दोस्तों आजकल हमारी लाइफ इतनी ज्यादा बिजी हो चुकी हैं| हम हमारा एक साथ कई जगह दिमाग उपयोग होता है और हमारे दिनचर्या में बहुत सारे ऐसे काम होते हैं| जो हमें करने जरूरी होते हैं| जैसे कि एक दूसरे को रुपए भेजना लेनदेन करना और आजकल तो ऐसा ऑनलाइन भी भेजा जाता है दोस्तों ऑनलाइन नेट बैंकिंग की सुविधा होती है जिससे हम किसी को भी रुपए भेज सकते हैं|
दोस्तों कभी कभी जल्दी में जब हम खाता धारी को ऐड कर रहे होते हैं| तो गलती से अगर एक भी इधर से उधर हो जाता है तो वह किसी और की बैंक के खाते में चले जाते हैं| जिससे कि हमें बहुत दुख होता है और हम हमको उसका नाम व पता कुछ नहीं पता होता तो दोस्तों अगर हमारा लेनदेन किसी दूसरे के बैंक के खाते में चला गया है तो इसके लिए हमें एक प्रार्थना पत्र बैंक में देना होता है चलो दोस्तों आज हम प्रार्थना पत्र के बारे में पढ़ते हैं|
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक का नाम
बैंक शाखा का पूरा पता
विषय : गलत खाते के अन्दर रूपए डाल देने पर रूपए की पुन: प्राप्ति हेतु निवेदन पत्र
श्रीमान बैंक महोदय सविनय निवेदन है कि मेरे द्वारा भेजे गए पैसे किसी दूसरे व्यक्ति के खाते में गलती से चले गए मेरा खाता नंबर (00000023) है। और इस (567890000000 -खाता संख्या ) खाते में रुपए में रूपया चले गए हैं कृपया आप से गुजारिश है मेरे द्वारा भेजे गए पैसे वापस करवा दीजिए मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा और यह आपका एहसान जिंदगी भर याद रखूंगा|
आपका आज्ञाकारी,
सचिन कुमार
अपना नाम
अपना पता
अपना मोबाइल नंबर
अपना खाता संख्या
यदि गलती से दूसरे account में पैसा चला जाए वापस लिया जा सकता?
दोस्तों हम आपको यह भी एक जरूरी सूचना देना चाहते हैं| कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया शार्ट में आरबीआई कहा जाता है उस के अनुसार अगर रुपए किसी दूसरे के खाते में चले जाते हैं| तो दोस्तों इसमें पूरी पूरी हमारी जिम्मेदारी होती है| हम बिना जिसके खाते में पैसे गए हुए हैं उसकी सहमत या उसके बिना हां किए हुए हम पैसे जबरन नहीं ले सकते जब उसकी मर्जी होगी तभी हम मैं उसके द्वारा पैसे मिल सकते हैं दोस्तों इस केस में हम सिर्फ सामने वाले से आग्रह ही कर सकते हैं हम उससे बार बार आग्रह करके ही पैसे अपने निकाल सकते हैं|
अगर कोई तरीका नहीं बचता है तो आखिरी में हमें मुकदमा कायम कर के भी पैसे मिल जाते हैं बट उसमें बहुत ही लंबा समय लग सकता है| तो दोस्तों आपसे यही गुजारिश है कि पैसा भेजते समय अकाउंट नंबर का इसमें पैसा जा रहा है उसकी लास्ट की चार अंको का बार-बार मिलान करके भी रुपए हमें भेजने चाहिए नमस्कार दोस्तों जा जाहिर है| आर्टिकल पढ़कर आपको अच्छी जानकारी मिली होगी|