ATM कार्ड ब्लॉक करने का आवेदन पत्र | Application for Block ATM in Hindi

यदि आपका एटीएम कार्ड गुम हो जाय तो क्या करें

आज के युग में एटीएम सभी क पास लगभग होता है और एटीएम खो जाना भी एक आम बात की तरह हो गयी है।अगर अचानक से आपका एटीएम कही खो गया है या कहीं गम ho गया है तो आप क्या करेंगे आपको बैंक में जाकर या फ़ोन या मैसेज के द्वारा आप अपना एटीएम बंद करवा सकते हैं जिससे की उसकादुरूपयोग न हो पाय। एटीएम खो जाने पर प्रार्थना पत्र कुछ इस प्रकार है:

ATM कार्ड ब्लॉक करने का आवेदन पत्र | Application for Block ATM in Hindi

ATM कार्ड ब्लॉक करने का आवेदन पत्र | Application for Block ATM in Hindi

सेवा में,

बैंक मैनेजर,
(बैंक का नाम वपता)
विषय: एटीएम खो जाने के कारण एटीएम ब्लॉक करें / एटीएम बंद करने हेतु आवेदन।

श्रीमान महोदय,

सविनय विनम्र निवेदन हैं की मैं आपके बैंक में खाता खुलवाया था और मै आपके बैंक का खाताधारक हूँ। मुझे आपको यह सूचित करना पढ़ रहा है की कल शाम को घर जाते समय मेरा पर्स रस्ते में गिर गया जिसमे मेरा एटीएम कार्ड था तो आपसे सविनय निवदेन यह है की, आप तुरंत मेरा एटीएम कार्ड ब्लॉक एव बंद करने की कृपा करे अति कृपा होगी।

धन्यवाद,
भवदीय,
नाम – अपना नाम लिखे
अपना पता – अपना पता लिखे
अपना बैंक अकाउंट नंबर –
अपना एटीएम नंबर –
अपना मोबाइल नंबर –
अपना हस्ताक्षर – अपनी हस्ताक्षर करे।

एटीएम ब्लॉक करने के लिए टोल फ्री नंबर (Toll free Number to block ATM)

इस प्रकार आप आवेदन पत्र लिखकर बैंक में एक प्रतिलिपि देकर अपना एटीएम कार्ड तुरंत बंद करवा सकते हैं और भी कई तरीके से अपना एटीएम कार्ड बंद करवा सकते हैं जैसे की विभिन्न बैंको के फ़ोन नंबर आप फ़ोन क द्वारा फ़ोन कर्क भी अपना नंबर बंद करवा सकते हैं|

यह भी पढ़ें   वर्षा ऋतु में कक्षा की छत टपकने के संबंध में प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र

Doston एटीएम बहुत ही संभाल के रखने की जरुरत होती है क्यकि इससे आपको नुकसान भी हो सकता है और पैसे की भी हानि हो सकती है|

जुड़े रहे todaysera.com के साथ !!!

error: Content is protected !!