10 Lines on Aeroplane in Hindi | एरोप्लेन पर १० पंक्तियाँ हिंदी मे :
Aeroplane चिड़िया की तरह हवा में उड़ने वाला मनुष्यों द्वारा निर्मित एक प्रकार का यंत्र है। जिसकी संरचना इस प्रकार की गई है कि वह हवा में आसानी से ना सिर्फ उड़ सके बल की दिशा आज को भी नियंत्रित कर सके।
वायुयान का उपयोग वर्तमान में बहुत ही व्यापक रूप से किया जाता है। वायुयान का उपयोग ज्यादातर एक स्थान से दूसरे स्थान तक यात्रा करने के लिए, सामानों के ट्रांसपोर्टेशन के लिए किया जाता है।
आइए अब हम एरोप्लेन अर्थात वायुयान के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्यों को जाने;
- एरोप्लेन पंखों तथा इंजन के माध्यम से हवा में उड़ने वाला एक प्रकार का यंत्र है।
- वायुयान अर्थात एरोप्लेन का इस्तेमाल ज्यादातर ट्रांसपोर्टेशन के लिए किया जाता है।
- एरोप्लेन की खोज सन 1903 में दो भाइयों विल्बर और ऑरविले राइट ने किया था इन्हें राइट बंधुओं के नाम से भी जाना जाता है।
- एरोप्लेन आकार, रंग तथा पंखों की अलग-अलग संरचना के साथ उपलब्ध होते हैं।
- वर्तमान के ज्यादातर एयरोप्लेन एलुमिनियम के बनाए जाते हैं एलुमिनियम मजबूत तथा सबसे हल्का धातु होता है।
- ऐरोप्लेन को उड़ाने वाले व्यक्तियों को पायलट तथा को पायलट कहा जाता है।
- ऐरोप्लेन या हवाई जहाज, हवा में हजारों किलोमीटर की यात्रा को समुंद्र, पहाड़ी क्षेत्रों तथा जंगलों को पार करके बहुत ही कम वक्त में पूरा करते हैं।
- एरोप्लेन में टेकऑफ तथा लैंडिंग के लिए पहिए दिए जाते हैं जिन्हें सामान्य भाषा में लैंड गियर कहा जाता है।
- इसके उड़ान भरने से पहले उसके कई सारे टेस्ट किए जाते हैं ताकि यात्रा को सुरक्षित बनाया जा सके।
- एरोप्लेन ज्यादातर 31,000 से 38,000 फ़ीट की ऊंचाई पर उड़ान भरते हैं।
हमारे पोस्ट को Facebook, Instagram, Pinterest पर Share करें।
और ऐसे ही बहुत से पोस्ट को पढ़ने के लिए हमारे पेज Hindi Essay से जुड़े रहें।