10 Lines on Mobile Phone in Hindi | मोबाइल फोन पर हिंदी में 10 लाइनें

10 Lines on Mobile Phone in Hindi | मोबाइल फोन पर हिंदी में 10 लाइनें

Mobile Phone ने पूरी दुनिया मे बहुत बड़ा बदलाव ला दिया है। मोबाइल फोन के जरिये हम दुनिया के किसी भी कोने में कभी किसी भी समय बात कर सकते हैं। मोबाइल फोन से दुनिया भर में एक बहुत बड़ा क्रांतिकारी बदलाव से आ गया है।

पहले के समय मे लोग एक दूसरे से बात करने के लिए खुद मिलने जाते थे या पत्र लिखा करते थे या फिर किसी  संदेशवाहक के जरिए अपनी बात दूसरे तक पहुँचाते थे।

आज के इस आधुनिक युग मे मोबाइल फोन आदमी की जरूरत सी बन गया है। आज के समय मे ज्यादातर काम आदमी मोबाइल से ही करता है। ऐसा लगता है  जैसे  आदमी का पूरा जीवन जैसे मोबाइल के आस पास ही घूमता है।

Mobile फोन  के माध्यम से आज आदमी को  अपने आसपास समाज या विश्व स्तर की सभी जानकारी भी तुरंत मिल जाती है। मोबाइल में इंटरनेट की सुविधा होने के कारण एक व्यक्ति अपने मोबाइल के माध्यम से पूरे देश की घटनाओं पर नजर रखता है। मोबाइल फोन से क्षणभर की जानकारी भी प्राप्त हो जाती है।

10 Lines on Mobile Phone in Hindi | मोबाइल फोन पर हिंदी में 10 लाइनें

मोबाइल फोन के कुछ महत्वपूर्ण जानकारी :-

  • Mobile Phone को “सेल्युलर फोन” भी कहा जाता है। क्योंकि यह मुख्य रूप से वॉयस कॉल के लिए उपयोग किया जाने वाला उपकरण है।आज के समय  में तकनीकी प्रगति ने हमारे जीवन को इतना आसान बना दिया है कि आज  आदमी एक मोबाइल फोन की मदद से भर किसी     से भी आसानी से बात कर सकते हैं या वीडियो चैट कर सकते हैं।
  • आजकल मोबाइल फोन कमाई का भी साधन है इस पर बच्चे और युवा वर्ग के लोग भी सभी अपने वीडियोज बनाकर यूट्यूब ओर भी अन्य वेबसाइट पर अपलोड कर देते हैं जिससे उनको आय प्राप्त होती है।ओर भी बहुत सी गतिविधिया हैं जहाँ से  उनको कूछ कमाई होती है।
  • सुरक्षा की दृष्टि से देखा जाए तो जिस तरीके के जनसंख्या वृद्धि होती जा रही है उसी तरीके से बेरोजगारी ओर भुखमरी भी बढ़ रही है जिसके कारण लोग चोरी, लूटपाट,ओर एक दूसरे को मारने की कोशिश कर रहे।इन सबसे बचने के लिए मोबाइल फोन में कुछ इस तरीके की एप्लिकेशन आ गयी है जिससे हम पुलिस को ओर अपने परिजनों को हमारी लोकशन भेज सकते है।
यह भी पढ़ें   Full Form of C.N.G | सी.एन.जी क्या है? इसकी फुल फॉर्म क्या है?

महिलाओं से छेड़छाड़ ओर बलात्कारी से बचने के लिए भी मोबाइल फोन काम आता है।फोन के स्मार्ट फीचर्स की वजह से सभी को सुरक्षा मिल जाती है।

  • Mobile Phone ने आदमी का जीवन इतना सरल और आसान बना दिया है कि आदमी हर छोटी से छोटी जानकारी फोन में सेव कर के रखता है।इसके कारण आदमी की याददाश्त बहुत कमजोर होने लगी है।
  • पहले ज्यादातर काम कंप्यूटर से होते थे लेकिन अब इन स्मार्टफोन में सारे फीचर्स कंप्यूटर वाले होने के कारण अब सभी काम मोबाइल फोन से होने लग गए हैं।जिसकी वजह से कंप्यूटर की पूरी दुनिया ही बदल गयी है।
  • ज्यादा से ज्यादा मोबाइल के इस्तेमाल से हमारी आँखों की देखने की शक्ति कमजोर होती है इसके साथ ही हमारे दिमाग मे तनाव भी बढ़ता है। आखों में पानी आना,सिर में दर्द,चिड़चिड़ापन ओर नींद पूरी न होना ऐसे बहुत सी बीमारियो का सामना करना पड़ता है।
  • मोबाइल फोन आदमी के लिए शाप भी है और वरदान भी।अब आदमी के ऊपर निर्भर करता है कि वो फोन का उपयोग किस प्रकार से करता है
  • पहले मोबाइल फोन बहुत महंगे आया करते थे लेकिन अब फोन बहुत सस्ते आते हैं जिससे आज सभी आदमियों के पास कम से कम एक फोन तो जरूर होता है।
  • मोबाइल फोन का आविष्कार 3 अप्रैल 1973 में अमेरिका के एक इंजीनियर मार्टिन कूपर ने किया था।
  • एक रिसर्च के अनुसार सबसे ज्यादा जो इंटरनेट पर सर्च किये जाते हैं वो मोबाइल फोन से किये जाते हैं।पहले आविष्कार में मोबाइल का वजन 2किलो था।
  • आम लोगो के लिए 1983 में पहली बार बाजार में आया जिसका नाम था मोटोरोला dynatac 8000X था।
यह भी पढ़ें   वेर्निएर कैलिपर क्या है? | Vernier Calliper in Hindi और स्क्रू गौज(Screw Gauge) के उपयोग

ऐसे ही और जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारी वेबसाइट Hindi Todaysera से।

error: Content is protected !!