१० पंक्तियाँ हनुमान जयन्ती पर | Hanuman Jayanti in hindi | 10 lines on Hanuman Jayanti in Hindi

10 lines on Hanuman Jayanti | १० पंक्तियाँ हनुमान जयन्ती पर

हनुमान जयंती Hanuman Jayanti हिंदुओं का एक महत्वपूर्ण त्योहार है और भगवान श्री हनुमान के जन्म के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। आइये जाने हनुमान जयंती की कुछ विशेष बातें-

Hanuman Jayanti par 10 lines

  1. Hanuman Jayanti हिंदुओं का एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार है जिसे पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है.
  2. इस दिन भगवान शिव के 11 रुद्र अवतार हनुमान जी का जन्म हुआ था.
  3. हनुमान जी भगवान राम के सच्चे भक्त और सेवक माने जाते हैं.
  4. भगवान हनुमान बहुत ही बहादुर,बुद्धिमान, ज्ञानवान,ताकतवर और एक परम भक्त थे.
  5. हनुमान जयंती के दिन लोग अपने-अपने घरों की साफ-सफाई करते हैं और हनुमान जी की पूजा वंदना करते हैं.
  6. इस दिन सुंदरकांड,हनुमान चालीसा  या श्री रामचरितमानस का पाठ किया जाता हैं।
  7.  ऐसा कहा जाता है कि जो व्यक्ति सच्चे मन से श्रीराम की आराधना करता है हनुमान जी की कृपा उनके ऊपर हमेशा बनी रहती है।
  8.  हिंदू धर्म में कुछ व्यक्तियों को हमेशा अमर कहा गया जिनमें से एक हनुमान जी भी हैं।
  9. ऐसा कहा जाता है कि हनुमान जी का नाम लेने से पूरी शक्तियां हमसे दूर हो जाती है।
  10. शास्त्रों में ऐसा भी लिखा है कि कलयुग के भगवान हनुमान जी ही हैं।

इस पोस्ट के ज़रिये से Hanuman Jayanti की क्या महत्वता है अपने जाना, ऐसे ही और निबंध आपको हमारे Hindi Essay पेज पे मिलते रहेंगे। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share करें और Social Media पर भी Share करें ताकि सभी को इस दिन की विशेषताएं पता चले और अगर आपको कुछ सुझाव देना हो, तो Comment Box में लिखे हमें अच्छा लगेगा।

यह भी पढ़ें   10 Lines On Pongal in Hindi | पोंगल पर १० पंक्तियाँ हिंदी में

अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया है, तो इस पोस्ट को Facebook, Instagram, और Pinterest पर share करें।

यदि आप हमारी Website के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी Website को Subscribe करना होगा।

error: Content is protected !!