Arre Dwarpalo Bhajan Lyrics in Hindi | अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो
Arre Dwarpalo भगवान कृष्ण का प्रसिद्ध भजन और सभी द्वारा ज्यादा पसंद किये जाने वाला भजन। नीचे लिखे भजन के सही गीत सीखें, गायन का आनंद लें।
अरे द्वारपालों कहना से कह दो,
दर पे सुदामा गरीब आ गया है ।
भटकते भटकते ना जाने कहाँ से,
तुम्हारे महल के करीब आ गया है ॥
अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो
दर पर सुदामा गरीब आ गया है
भटकते भटकते, न जाने कहां से
तुम्हारे महल करीब आ गया है
ना सर पे हैं पगड़ी, ना तन पे हैं जामा
बतादो कन्हिया को नाम है सुदामा ।
इक बार मोहन से जाकर के कहदो,
मिलने सखा बदनसीब आ गया है ॥
सुनते ही दोड़े चले आये मोहन,
लगाया गले से सुदामा को मोहन ।
हुआ रुकमनी को बहुत ही अचम्भा,
यह मेहमान कैसा अजीब आ गया है ॥
बराबर में अपने सुदामा बैठा है
चरण आंसुओं से श्याम ने दिलाए
ना घबराओ प्यारे जरा तुम सुदामा
खुशी का स तेरे करीब आ गया है
अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो
दर पर सुदामा गरीब आ गया है
भटकते भटकते न जाने कहां से
तुम्हारे महल के करीब आ गया है
ऐसे ही और भजन के लिए हमारी Hindi website से जुड़े रहे।