Mukhyamantri Parivar Samriddhi Yojana | हरियाणा परिवार समृद्धि योजना 

Mukhyamantri Parivar Samriddhi Yojana | हरियाणा परिवार समृद्धि योजना |हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना 2020: ऑनलाइन आवेदन

 दोस्तो आज हम Mukhyamantri Parivar Samriddhi Yojana के बारे में बताएंगे, कि इसके लाभ क्या है? और आप इसका आवेंदन कैसे कर सकते है? इसके बारे में आपको बताएंगे।

जैसा की आप सभी जानते ही है कि हरियाणा सरकार ने परिवार समृधि योजना चलाई है ताकि सभी लोगो को फायदा हो सके। इस योजना के अंतर्गत राज्य के हर परिवार को 6000 रूपये की धनरशि प्रतिमाह 500 रूपये के रूप  में दिए जायेगे । राज्य के जितने भी  लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है, तो उनके परिवार की वार्षिक आय 1 ,80 ,000 रूपये से अधिक नहीं  होनी चाहिए। अगर परिवार कृषि क्षेत्र से संबंध रखता हो, तो उसके पास 2 हेक्टेयर से अधिक भूमि नहीं होनी चाहिए। 

हरियाणा परिवार समृद्धि के उद्देश्य क्या है?

जैसा कि आप सभी जानते ही है कि हरियाणा सरकार ने हरियाणा में रह रहे अंदर जितने भी परिवार है उनको 6000 रुपये हर महीने दिए जाएंगे। इस योजना के तहत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री लघु व्यापारी योजना एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को जोड़ा गया है।

हरियाणा सरकार ने हाल ही में एमबीपीएसवाई योजना के चलते पंजीकृत परिवारों को डीबीटी सेवा के माध्यम से दो किस्तें हस्तांतरित की हैं। तीसरी किश्त मार्च 2020 में वितरित होने की संभावना है।इस योजना के अंदर आने वाले सभी व्यक्तियों और परिवारों को वित्तीय लाभ और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना। यह योजना एक लिमिटेड मात्रा में वार्षिक टर्नओवर वाले छोटे व्यवसायी को भी कवर करती है।

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि के अंतर्गत आने वाली योजनाए

आइये अब हम आपको बताते है की परिवार समृद्धि  योजना के अंदर वाली योजना क्या है इसके बारे में आपको हम बताते है।

  •  जीवन ज्योति बीमा योजना – मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत लाभार्थी परिवार को 500 रूपये प्रतिमाह मिलेंगे जिसमे से पीएमजेजेबीवाई के तहत18 से 50 वर्ष तक के पात्र आयु वर्ग में परिवार के कम से कम एक सदस्य के जीवन बीमा के लिए 330 रुपये प्रतिवर्ष की दर से प्रीमियम का भुगतान उनके खातों में से स्वयं हो जाएगा।
  • पीएम श्रम योगी मानधन योजना- इस योजना के अंतर्गत 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर आवेदकों  को 3000 रूपये की पैसे हर महीने पेंशन के रूप में  दिए जायेगा ।पात्र लाभार्थियों के  बैंक से 55 से 200 प्रति माह प्रीमियम  का भुगतान स्वचालित रूप से किया जाएगा । हर महीने प्रीमियम देने के बाद ही आवेदक को  पेंशन दो जाएगी। 
  • पीएम किसान मानधन योजना- इस योजना के अंतर्गत 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद 3000 रूपये की मासिक पेंशन सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी । यह पैसे सीधा आवेदक के बैंक अकाउंट में डाले जाएंगे।
  • दुर्घटना बीमा लाभ (प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना)- इस योजना के अंदर आने वाले  परिवार के कम से कम एक सदस्य को 12 रूपये का दुर्घटना बीमा पर भुगतान किया जाएगा।  इस योजना के चलते बीमा धारक की मौत हो जाने पर उसके परिवार को  2 लाख रूपये दिए जाते है।
यह भी पढ़ें   प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना I Pradhanmantri Ujjwala Yojana I Apply Online

परिवार समृद्धि योजना के दस्तावेज़ 

आइए अब हम आपको बताते है कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको क्या क्या जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जो कि हम अपको नीचे बताने जा रहे है।

  • आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी 
  • पहचान पत्र होना अनिवार्य है 
  • आप हरयाणा में रहते है इसके लिए निवास प्रमाण पत्र होना जरूरी है
  • जिस मोबाइल नंबर को आप इस्तेमाल करते है उसी को आवेंदन के लिए भरे।
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए।

परिवार समृद्धि योजना के बारे में कुछ जानकारी 

आइये अब हम आपको बताते है की इस योजना में अपको क्या क्या जानकारी आपको पता होनी चाहिए।

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए 18-40 साल तक के ही लोग इस योजना में हिस्सा ले सकते है।
  • इस योजना के लिए आप हरियाणा के ही स्थायी निवासी होनी चाहिए।
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 1,80,000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिये।

हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना 2020 के लाभ

आइये अब हम आपको बताते है Mukhyamantri Parivar Samriddhi Yojana में आपको क्या क्या लाभ मिलेंगे इसकी जानकारी बताते है हम आपको निचे जिस से आप वंचित होंगे।

  • इस योजना का लाभ सिर्फ 18-40  साल के लोग ही लोग उठा सकते है और को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर रु 3,000 हर महीने पेंशन के रूप में दिया जाएगा।
  • उपरोक्त सभी योजनाओं के लिए, MMPSY के तहत लाभार्थी का योगदान हरियाणा सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
  • निवेश के विकल्प के तहत, परिवार को पात्र परिवार की ओर से हरियाणा सरकार द्वारा FPF में किए गए निवेश से रिटर्न भी  मिलेगा।
  • इस योजना का लाभ हरियाणा में जितने भी  परिवार है उनको ही इस योजना का लाभ उठा पाएंगे। 
  • यह योजना एक निश्चित मात्रा में वार्षिक टर्नओवर वाले छोटे व्यवसायी को भी कवर करती है।
यह भी पढ़ें   प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है? 2020-21 ग्रामीण और शहरी लिस्ट कैसे देखे I PM Awas Yojana List 2020-21

हरियाणा परिवार समृद्धि योजना 2020 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

आइए अब हम आपको बताते है कि आप कैसे  इस योजना में ऑनलाइन आवेदन आप कैसे कर सकते है।

  • Mukhyamantri Parivar Samriddhi Yojana 2020 में आपको ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ओफ्फिशल वेबसाइट पर जाना होगा जो की https://cm-psy.haryana.gov.in/#/ यह है।

  • जैसे ही आप इस वेबसाइट पर जाएंगे इस होम पेज पर आपको Operator Login का ऑप्शन दिखाई देगा फिर आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद ही  आपके सामने इसका  अगला पेज खुल जायेगा ।

  • जैसे ही आपके सामने यह पेज खुलेगा इस पेज पर आपको अपनी सीएससी आईडी डालनी होगी ।इसके बाद आपको Next के बटन पर क्लिक करना होगा। फिर आपको आगे पासवर्ड डालना होगा ।और फिर Sign in के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके पश्चात् आपका पोर्टल में sign in हो जायेगा । इसके बाद आपको इस योजना में अप्लाई करना होगा । इसके लिए आपको Apply Scheme पर क्लिक करना होगा । फिर आपके समाने आगे का पेज खुल जायेगा
  • इस पेज पर आपके सामने do you have family id का ऑप्शन आएगा अगर है तो Yes कर दीजिये अगर नहीं है तो no कर दीजिये । yes पर क्लिक करने के बाद आपको family id भरनी होगी ।भरने के बाद आपको Search के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद आपके समाने आपकी फॅमिली की आईडी खुल जाएगी जैसे ही फैमिली आईडी खुलेगी  तभी आपको नीचे  हाउस नंबर ,डिस्ट्रिक्ट नंबर , ब्लॉक ,पता आदि भरना होगा । सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना  होगा ।
  • अगर आपको अपने परिवार की डिटेल्स जाननी है तो उस पर क्लिक करे ।इसके बाद अगर आपके पास फॅमिली आईडी नहीं है तो आपके समंने फॅमिली आईडी फॉर्म खुल जायेगा । इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी ।फिर save के बटन पर क्लिक करे ।
  • इसके बाद आपको फॅमिली मेम्बर के हिसाब से जानकरी भरनी होगी जिसके फॉर्म आपको नीचे मिलेगा ।इसके बाद बैलेंस धनराशि के लिए विकल्प का चयन करे फिर सेव फॉर्म कर देना होगा ।
  • फिर आपके सामने पूरा फॉर्म प्रिंट होकर आ जायेगा ।आप इसका प्रिंट आउट निकल कर इसको अपलोड करे अपलोड करने के बाद file  name है यहाँ पर फाइल सेलेक्ट दे और फाइनल सबमिट कर दे ।इसके बाद फाइनल प्रिंट आउट निकल ले ।
यह भी पढ़ें   Meghalaya Ration Card in Hindi | मेघालय राशन कार्ड 2020

आज की पोस्ट के माध्य्म से हमने आपको बताया Mukhyamantri Parivar Samriddhi Yojana  के बारे बताया औऱ इस से प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में भी बताया है,आशा करते है कि आपने इस पोस्ट को पड़कर आपको अच्छा लगा होगा। 

अगर आपको इस योजना  के बारे में  नई नई चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है तो, इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे। इस पोस्ट को जितना हो सके Social Media में ज्यादा से ज्यादा share करें। जिस से ज्यादा से ज्यादा लोग सीएनजी के बारे में और उनके फायदे जान पाए। यदि आप हमारी Website के latest update पाना चाहते है तो आपको हमारी Hindi Todaysera की website को subscribe करना होगा।

error: Content is protected !!