इंडिया में अगर सबसे लोकप्रिय खेल है तो वो है क्रिकेट जिसको करोडो युवा चाहने वाले आज इंडिया में मौजूद है|
अगर आप क्रिकेट से बहुत लगाव रखते है और उसे ऑनलाइन लाइव देखना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर से हॉटस्टार को डाउनलोड करना पड़ेगा जिसके बाद आप हॉटस्टार को खोल कर उसमे अपने मोबाइल नंबर या अपनी ईमेल जो भी हो उसके साथ रजिस्टर करके ऑनलाइन लाइव क्रिकेट मैच का आन्नद ले सकते है |
हॉटस्टार के बारे में एक रोचक जानकारी ये भी है की इंडिया में आईपीएल मैच हो या किसी देश के विरुद्ध मैच सबसे अधिक लाइव मैच हॉटस्टार के माधयम से देखा जाता है
अगर आप घर से दूर है या आप टेलीविजन में समय से मैच न देख पाए और आप के पास एक स्मार्ट फोन हो और आप उसमे हॉटस्टार डाउनलोड किये हो तो कम इंटरनेट डाटा को खर्च करके काफी आसानी से लाइव क्रिकेट का आनंद ले सकते है |
हॉटस्टार वेबसाइट और ऐप का उपयोग करके पहले के 10 मिनट मुफ्त में लाइव मैच देख सकता है। वैसे पूरा मैच देखने के लिए आपको हॉटस्टार का प्रीमियम पैक लेना पढता है|
हॉटस्टार वेबसाइट: www.hotstar.com/in/sports/cricket
हॉटस्टार मोबाइल अप्प: play.google.com/store/apps/details?id=in.startv.hotstar&hl=en_IN
वर्त्तमान समय को देखते हुए हॉटस्टार एक सबसे अच्छा साधन है अगर आपको लाइव क्रिकेट देखना हो तो | क्या आप जानते है की आप हॉटस्टार के माध्यम से लाइव क्रिकेट के आलावा और भी बहुत सारी मनोरंजन की चीजों का आन्नद ले सकते है जैसे मूवी हो या कोई धारवाहिक हो अगर आप समाचार भी देखना चाहते है लाइव तो हॉटस्टार एक अच्छा विकल्प है आपके लिए |
हॉटस्टार को अभी तक गूगल प्ले स्टोर से १०० मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है इसका हेडक्वार्टर मुंबई में मौजूद है |
*रोचक जानकारी यह है की हॉटस्टार पर आपको ३७ चैनल मिलते है जो आठ भारतीय भाषाओ में मौजूद है |
*केटेगरी रैंक इसकी १४ है एवं ग्लोबल रैंक ४१७ के साथ देश में रैंक २७ है |