रोमियो और जूलिएट की प्रेम कहानी | Romeo Juliet Prem Kahani

दोस्तों आज की इस पोस्ट में  रोमियो जूलियट की प्रेम कहानी Romeo Juliet Story in Hindi पढ़ेंगे| यह कहानी है दो युवा जोड़ों की जो एक दूसरे से सच्चा प्यार करता है और अंत में अपने परिवार वालों की समस्याओं के समाधान करते करते मर जाते हैं यह कहानी विलियम शेक्सपियर द्वारा लिखी गई है|

कहते हैं प्यार में दुनिया खूबसूरत हो जाती है |

चलिए रोमियो जूलियट की स्टोरी के बारे में पढ़ते हैं|

रोमियो और जूलिएट की प्रेम कहानी | Romeo Juliet ko Prem Kahani

Romeo Juliet Prem Kahani in Hindi

कहा जाता हैं कि दुनिया मे सबसे खूबसूरत चीज प्यार हैं, इंसान हो या जानवर हर कोई प्यार की चाह रखता हैं, हर किसी को एक ऐसे साथी की जरूरत होती हैं जो उससे सच्चा प्यार करें और बदले में वो भी उसे सच्चा प्यार कर सकें। आज के जमाने मे प्यार करने वालों को कई प्रेमी जोड़ों की मिसाल दी जाती हैं जैसेकि हीर-रांझा, शिरीन-फरहाद, लैला-मजनूं और रोमियो-जूलिएट।

आज कल के प्रेमी प्रेम की मिसाल देते समय इन जोड़ियों का जिक्र तो जरूर करतें हैं लेकिन उनमें से शायद ही किसी को इनकी प्रेम कहानी के बारें में कुछ पता हो, चलिए आज हम आपकों उनमें से एक मशहूर जोड़ी रोमियो और जूलिएट की प्रेम कहानी के बारें में बताते हैं।

यह भी पढ़ें   Heart Touching Sad Love Story in Hindi | कहानी जो दिल को छु जाये | कसम से, आप रो देंगे ये स्टोरी पढ़ कर

रोमियो जूलियट की प्रेम कहानी Romeo Juliet Story in Hindi

रोमियो-जूलिएट की कहानी किसने लिखी

दरअसल रोमियो-जूलिएट की कहानी मशहूर लेखक विलियम शेक्सपियर ने 1591 से लेकर 1595 के दरम्यान लिखी, और 1597 को इसे किताब का रूप दिया गया।

रोमियो-जूलिएट की प्रेम कहानी

Romeo & Juliet 2

इन दोनों के बीच की ये कहानी वेरोना नामक राज्य की हैं, कहानी अनुसार वहां के राजकुमार प्रिंस एस्कल्स थे, उनके इस राज्य में दो खानदान रहा करते थे और दोनो काफी मशहूर परिवार हुआ करते थे। उनमें से एक परिवार का नाम कैपलेट जबकि दूसरे परिवार का नाम मोन्टेन्ग था, दोनो परिवार हमेशा एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश में लगें रहते थे और अक्सर आपस मे झगड़ते रहते थे।

इन दोनों परिवार के बीच का झगड़ा पूरे राज्य में सबको पता था, मोंटेन्ग परिवार में रोमियो नाम का एक लड़का रहता था, एक बार की बात हैं वो कैपलेट परिवार में एक पार्टी थी तो उसमें रोमियो भेष बदल कर अपने दोस्तों के साथ पहुंच गया, उस पार्टी में बहुत सी सुंदर लड़कियां नाच रही थी। उन्ही लड़कियों में से एक लड़के पर रोमियो की नजर टिक गई और वो उस लड़की के प्रति आकर्षित होने लगा। पहलीं ही नजर में उसे उस लड़की से प्यार हो गया, ये लड़की ही जूलियट थीं। जूलिएट भी टकटकी लगाकर रोमियो को देख रहीं थी।

थोड़ी देर बार जब रोमियो जूलिएट के बारें में अपने दोस्त जिसका नाम वेल्वोनियो था, से बातें कर रहा था तभी उसी समय जूलिएट के चचेरे भाई टॉयबोल्ट ने उन दोनों की बातें सुन ली, उनकी बातें सुनकर उसे बहुत ज्यादा गुस्सा आ गया और वो समझ गया कि ये दोनों उनके परिवार के नहीं हैं टॉयबोल्ट अपनी तलवार निकालने ही वाला था पर उस वक्त मौजूद बाकी लोगों को देखकर रुक गया।

Juliet

पार्टी के खत्म होने के बाद जब सब लोग वहां से चले गए तब रोमियो चुपके से जूलिएट के कमरें के बाहर छुप कर उसकी बातें सुनने लगा, जूलिएट अपनी सहेलियों को रोमियो के बारें में बता रही थीं कि रोमियो उसे अच्छा लगने लगा है और वो उसे पसन्द करने लगी हैं। ये सुनते ही रोमियो जूलिएट के सामने आ गया और जूलिएट के सामने उससे अपने प्यार का इजहार करने लगा, ये देख कर जूलिएट डर गई और रोमियो को जाने के लिए कहने लगी। पर रोमियो ने वहां से जाने से मना कर दिया।

रोमियो ने कहा कि वो उससे सच्चा प्यार करने लगा हैं, और मैं तुम्हारे लिए कुछ भी कर सकता हूं अगर तुम्हे मेरे नाम या धर्म से कोई परेशानी हैं तो मैं वो भी तुम्हारे लिए कर सकता हूं। इसके बाद दोनों एक-दूसरे के साथ रहने का वादा करते हैं और शादी करने का निर्णय ले लेते हैं। उसके बाद रोमियो वहां से चला गया और फ़्रियर लॉरेंस से मिलने चला गया लॉरेंस दोनो परिवार का अच्छा मित्र था।

रोमियो ने उससे अपने और जूलिएट की प्रेम कहानी के बारें में बताया और कहां कि वो दोनो आपस में शादी करना चाहते हैं, लॉरेंस ने सोचा कि अगर इन दोनों की एक दूसरे से शादी करवा दी जाए तो इन दोनों परिवारों के बीच चली आ रही दुश्मनी खत्म हो जाएगी।

कुछ दिनों बाद जब रोमियो बाजार में अपने मित्र वेल्वोनियो के साथ घूम रहा था तो उसे बाजार में टॉयबोल्ट मिला, टॉयबोल्ट उन दोनों को देख कर उन्हें गालियां देने लगा। विवाद इतना बढ़ा कि तलवारबाजी भी चल गई और इस दौरान टॉयबोल्ट की मौत हो गई, ये खबर राज्य में तेजी से फैल गई।

इस घटना के बाद वेरोना के राजकुमार ने टॉयबोल्ट की हत्या करने के अपराध में रोमियो को राज्य से बाहर चले जाने की सजा दी, ये खबर मिलते हैं जूलिएट को गुस्सा आ गया कि भला रोमियो ने उसके चचेरे भाई को क्यों मारा होगा फिर उसने सोचा कि शायद टॉयबोल्ट ने ही कुछ किया होगा। सजा का एलान होने के बाद रोमियो दुबारा से लॉरेंस के पास गया और कहा कि मैं केवल जूलिएट से ही शादी करूंगा, तब लॉरेंस ने कहा कि वो उसकी शादी जरूर जूलिएट से करवा दूंगा और रोमियो से कहा कि वो राज्य से बाहर जाने से पहले जूलिएट से मिलकर जाए और अपने वापस आने का विश्वास दिलाकर जाएं।

ये सुनकर रोमियो जूलिएट के पास गया, रात भर दोनों एक-दूसरे के प्रेम में डूबे रहें लेकिन वो उदास भी थे क्योंकि सुबह होते ही रोमियो को राज्य से बाहर चले जाना था। रोमियो के जाने के बाद जूलिएट के माता-पिता ने जूलिएट से कहा कि उन्होंने उसकी शादी पेरिस नाम के एक लड़के से करने का निश्चय किया हैं पर जूलिएट ने अपने भाई की मौत का बहाना लगाकर शादी को टालना चाहा पर उसके माता-पिता ने उसकी बात नहीं मानी और उसे कह दिया कि इसी सप्ताह उसकी शादी कर दी जाएगी।

इस निर्णय से दुखी होकर जूलिएट लॉरेंस के पास गई और इस स्थिति के बारें में बताया, तब लॉरेंस ने कहा कि वो उसको एक ऐसी दवाई देगा जिसको खाने से 42 घंटे तक उसकी सांस रुक जाएगी और जब उसके घरवाले उसको दफना देंगे तो वो उसको वहां से निकालकर उसकी शादी रोमियो से करवा देंगे। उसके बाद जूलिएट उस दवा को घर ले गई और पेरिस से शादी के लिए उसने हांमी भर दी, शादी के एक रात पहले उसने वो दवा खा ली। शादी वाले दिन जब पेरिस आया तो उसने देखा कि जूलिएट मरी हुई हैं।

दूसरी तरफ लॉरेंस ने अपना एक दूत रोमियो को लाने के लिए भेजा, रोमियो के पास दूत के पहुंचने से पहले ही उसके पास जूलिएट के जहर खाने की बात पहुंच गई। ये सुनते ही उसे बहुत बड़ा धक्का लगा और उसने सोचा कि वो भी अपनी जान दे देगा, ये सोचते हुए वो कब्रिस्तान की तरफ जाने लगा। रास्ते मे उसने एक जहर की बोतल ले ली, जब वो कब्रिस्तान पहुंचा तो उसने जूलिएट वाला ताबूत खोलने की कोशिश की पर उसे पेरिस ने ऐसा करने से रोक दिया। पर आखिरकार रोमियो ने ताबुत खोल लिया और जूलिएट के शव को देखकर रोने लगा और उससे प्यार करने लगा।

उसने सोचा कि जब जूलिएट ही मर गई हैं तो वो भी जी कर क्या करेगा इसलिए उसने जहर पी लिया और वो वही मर गया, जब जूलिएट होश में आई तो उसने देखा कि रोमियो मर गया हैं और जब वो जहर की खाली पड़ी बोतल देखती हैं तो वो समझ जाती हैं कि रोमियो ने जहर पिया होगा इसलिए वो रोमियो के होंठ चूमने लगी ताकि थोड़ा बहुत जहर उसके अंदर चला जाये और वो भी मर जाए।

पर जब ऐसा नहीं हुआ तो उसने पास में पड़े खंजर से अपना कत्ल कर दिया, इस घटना के बाद दोनों परिवार के बीच की दुश्मनी हमेशा के लिए खत्म हो गई। इसके बाद दोनों परिवारों ने मिलकर रोमियो और जूलिएट की मूर्तियां बनवाई, इन दोनों के प्रेम कहानी की कसमें आज भी लोग गाते हैं।

रोमियो और जूलियट की कहानी से आपने क्या सीखा

विलियम शेक्सपियर के इस लोकप्रिय और दिल को छू लेने वाली स्टोरी को पढ़कर प्यार करने वालो को भी कोई ना कोई सीख इससे जरूर मिली होगी।

इस कहानी से यह शिक्षाः मिलती है कि प्यार तो हर कोई कर लेता है लेकिन उस प्यार के लिए जब किसी से लड़ने की या हक़ मांगने की बात आती है तो वो पीछे हट जाते है।

यह कहानी सभी प्यार करने वालो के एक प्रेरणा देती है | रोमियो और जूलियट ने अपने प्यार अंत तक निभाया और अपने प्यार को को किसी के भी सामने हारने नहीं दिया| जबकि यह किसी हद तक जानते थे कि शायद जीवन भर का साथ न मिल पाये|

इस कहानी से उन सभी लोगो की लेनी चाहिए जिनके मन में अपने प्यार को लेकर किसी भी तरह का डर है।

यह कहानी उन सभी लोगों के लिए शिक्षाप्रद है जो अपने प्यार को लेकर डरते हैं अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाते रोमियो और जूलियट को सब कुछ पता होते हुए भी हम एक दूसरे से प्यार किया और मरते दम तक एक दूसरे का साथ नई छोड़ा |

रोमियो और जूलियट का प्यार आज भी ज़िंदा है और हमेशा ज़िंदा अमर रहेगा|

अगर आपको हमारी यह पोस्ट रोमियो जूलियट की प्रेम कहानी Romeo Juliet Story in Hindi पसंद आई है तो इस पोस्ट को फेसबुक, Instagram और Pintrest पे share करें।

ऐसे ही रोजाना जानकारी पाने के लिए जुड़े रहे  https://hindi.todaysera.com/category/hindi-stories/ के साथ।

error: Content is protected !!