10 Lines on Cleanliness in Hindi | स्वच्छता पर १० पंक्तियाँ हिंदी में

10 Lines on Cleanliness in Hindi | स्वच्छता पर १० पंक्तियाँ हिंदी में :

Cleanliness हमें स्वस्थ निरोगी बनाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। हमें हमारे दैनिक कार्यों तथा जीवन को इस प्रकार व्यवस्थित करना चाहिए कि सफाई उस का प्रमुख केंद्र हो। 

सफाई चाहे शरीर की हो हमारे कमरे की हो या फिर हमारे उपयोग में आने वाली उपकरण एवं वस्तुओं की ही क्यों ना हो हमे करना चाहिए। साफ सफाई से शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले तत्वों का नाश होता है। और हम एक स्वस्थ तथा उत्तम जीवन जी सकते हैं।

10 Lines on Cleanliness in Hindi स्वच्छता पर १० पंक्तियाँ हिंदी में

आइए स्वच्छता के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण तथा रोचक तथ्यों को जाने-

  1. सफाई एक स्वस्थ जीवन का महत्वपूर्ण कारक होता है।
  2. सभी को सुबह जल्दी उठ जाना चाहिए और अपने दांतो तथा चेहरों को एवं हाथ और पैर को भी साफ करना चाहिए।
  3. स्वच्छता स्वस्थ तथा शांतिपूर्ण जीवन का आधार होता है।
  4. स्वच्छता से कभी भी हमें समझौता नहीं करना चाहिए।
  5. हमें जिस प्रकार भोजन तथा पानी की आवश्यकता होती है उसी प्रकार स्वच्छता की भी आवश्यकता होती है।
  6. ऐसा माना जाता है कि स्वच्छता स्वच्छता से हम ईश्वर के निकट रहते हैं।
  7. स्वच्छता कई प्रकार की हो सकती है कपड़ों की स्वच्छता, सड़कों की स्वच्छता, पर्यावरण की स्वच्छता, स्वयं की स्वच्छता आदि।
  8. हमें अन्य स्वच्छता से ज्यादा अपने शरीर की स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए।
  9. रोज नहाना चाहिए तथा अपने कपड़ों को भी रोज ही धोना चाहिए।
  10. हमें अपने कमरे को व्यवस्थित तथा साफ सुथरा रखना चाहिए।

 

यह भी पढ़ें   डिजिटल इंडिया पर निबंध | Digital India Nibandh in Hindi
error: Content is protected !!