10 Lines on Cricket in Hindi | क्रिकेट  पर १० पंक्तियाँ हिंदी में

10 Lines on Cricket in Hindi | क्रिकेट  पर १० पंक्तियाँ हिंदी में :

Cricket को पहली बार 16 में शताब्दी में दक्षिण पूर्वी इंग्लैंड में खेला गया था। क्रिकेट बहुत ही रोमांचकारी तथा लोकप्रिय खेलों में से एक है। क्रिकेट बहुत ही आसान और सहज ही नियमों पर आधारित एक खेल है।

क्रिकेट खेल क्रिकेट खेलने के लिए हमारे अंदर टीम भावना, अनुशासन, समर्पण, निष्ठा, नियम आदि जैसे तत्व आवश्यक होते हैं।

10 Lines on Cricket in Hindi क्रिकेट  पर १० पंक्तियाँ हिंदी में

आइए क्रिकेट के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों की समीक्षा करें-

  1. वर्तमान में क्रिकेट बहुत ही मशहूर खेले जाने वाले खेलों में से एक हैं
  2. क्रिकेट पूरी दुनिया में खेले जाने वाला खेल है।
  3. Cricket दो टीमों के मध्य खेले जाने वाला खेल है।
  4. क्रिकेट में एक टीम बैटिंग करती है तो उसी समय दूसरी टीम फील्डिंग करती है।
  5. फील्डिंग करने वाली टीम बोलिंग करती है तथा बैटिंग करने वाली टीम की तरफ से क्रिकेटर बैटिंग करते हैं।
  6. हर टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं।
  7. क्रिकेट के खेल में हार और जीत का फैसला बनाए गए रन पर आधारित होता है।
  8. इस खेल में जो टीम सर्वाधिक रन बनाती है उसे ही विजेता घोषित किया जाता है।
  9. क्रिकेट का खेल खेलने के लिए हमें एक बड़े ग्राउंड की आवश्यकता होती है जहां पर क्रिकेट का खेल खेला जाता है।
  10. वर्तमान में खेले जाने वाले क्रिकेट के ग्राउंड के चारों तरफ दर्शकों के बैठने के लिए एक बहुत बड़ी जगह का भी निर्माण किया जाता है जहां पर दर्शक बैठ कर आराम से क्रिकेट का आनंद उठा सकें ऐसे जगहों को स्टेडियम कहा जाता है।
यह भी पढ़ें   Top 10 Reasons to Become a Doctor in Hindi | डॉक्टर बनने के लिए 10 पंक्तियां

ऐसे ही और बहुत से पोस्ट/निबंध को पढ़ने के लिए हमारे पेज Hindi Essay से जुड़े रहें।

error: Content is protected !!