10 lines about Mother in Hindi | माँ पर 10 पंक्तियां

नमस्कार दोस्तों चलो आज हम लोग हिंदी में 10 lines about my mother in Hindi | माँ पर 10 पंक्तियां के बारे में  पढ़ेंगे।

दोस्तों दुनिया में मां से बढ़कर कोई नहीं होता| मां और बच्चे के बीच एक खास रिश्ता होता है जिसको कोई भी व्यक्ति पूरा नहीं कर सकता मां  ममता की मूरत होती है हम अपने मन की सारी बातें मां को बता देते हैं वह सही या गलत कैसी हो हमको एक इमानदार उत्तर बता देती और समझो मां पहला भगवान सब कुछ होतीं है|

10 lines about my mother in hindi माँ पर 10 पंक्तियां

नीद अपनी भुलाकर सुलाया है जिसने
आसू अपने गिराकर सुलाया है जिसने
दुःख मत देना उस खुदा की मूरति को
यह संसार कहती है जिनको माँ

10 lines about my Mother in Hindi | माँ पर 10 पंक्तियां

चलिए माँ पर 10 पंक्तियां (10 lines about my mother in Hindi) के बारे में पढ़ते हैं|

  1. मैं अपनी मम्मी को दिन भर की सभी बातें बताता हूँ।
  2. मम्मी मेरा और परिवार का बहुत ख्याल रखती हैं।
  3. माँ हमेशा मेरी सेहत और खाने का ध्यान रखती हैं।
  4. माँ अपनी जरूरत से समझौता कर लेती हैं, लेकिन हमारी सभी जरूरत पूरी करतीं हैं।
  5. माँ मेरी पढ़ाई में भी मदद करती हैं।
  6. मम्मी पर मैं सबसे ज्यादा भरोसा करता हूँ।
  7. माँ हमारे परिवार की एक मजबूत स्तंभ हैं, पापा भी उनसे सलाह लेते हैं।
  8. मैं अपनी मम्मी को बहुत प्यार करता हूँ।
  9. मम्मी मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं।
  10. मम्मी मुझे और मेरी बहन को बराबर प्यार करती हैं।

 

10 lines about my mother in hindi, माँ पर 10 पंक्तियां  यह भी आज आपको पता चला। इस पोस्ट की जानकारी आप अपने Friends को भी दे। तथा Social Media पर भी यह पोस्ट 10 lines about my mother in hindi  ज़रुर Share करे। जिससे और भी ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके।

यह भी पढ़ें   10 Lines on International Yoga Day | अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर १० पंक्तियाँ हिंदी में

यदि आप हमारी todaysera hindi website के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी Hindi TodaysEra की Website को Subscribe करना होगा। फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही Hindi Essay की जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो इस पोस्ट को फेसबुक,  Twiiter और Pintrest पे share करें

error: Content is protected !!