Parshuram Jayanti in hindi | 10 lines on Parshuram Jayanti in Hindi

10 lines on Parshuram Jayanti in Hindi |जय परशुराम जयंती  इन हिंदी

Parshuram Jayanti ‘परशुराम जयंती’ हिंदुओं का एक महत्वपूर्ण त्योहार है। यह हिंदू के अनुसार वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष के तीसरे दिन मनाया जाता है, जानते है इस जयंती की कुछ विशेष बातें-
जय परशुराम

  1. यह दिन हिंदुओं के पूजनीय परशुराम का जन्म हुआ था.
  2. परशुराम जयंती हमेशा वैशाख मास के शुक्ल पक्ष के तीसरे दिन मनाया जाता है.
  3. एक दिन ही अक्षय तृतीया का त्यौहार भी मनाया जाता है.
  4. परशुराम भगवान विष्णु के छठे अवतार माने जाते हैं.
  5. पारशुराम सप्त ऋषि जमदग्रि और रेणुका के पुत्र थे.
  6. परशुराम के बारे में यह प्रसिद्धता है, कि उन्होंने पूरी पृथ्वी से 21 बार क्षत्रियों का नाश किया था.
  7. परशुराम के पिता की मृत्यु एक छत्रिय राजा के हाथों हुई थी, तब से उनके अंदर प्रतिशोध की भावना पलने लगी थी।
  8. हिंदू धर्म में आठ लोगों को अमर बताया गया है उनमें से एक परशुराम भी हैं।
  9. ऐसा कहा जाता है कि परशुराम ने भगवान गणेश का आधा दांत अपने फरसे से काट दिया था।
  10. परशुराम और भगवान राम की पहली मुलाकात सीता जी के स्वयंबर में हुई थी।

आज का यह Parshuram Jayanti का पोस्ट आपके लिए सहायक होगा। इससे सम्बंधित और जानने के लिए हमारे पेज Hindi Essay से जुड़े रहें। अपने दोस्तों और साथियों को सोशल मीडिया पे शेयर करें।  यदि आपके पास कोई सुझाव या कोई सवाल है तो हमें Comment Box में लिखे, हमे पढ़ के ख़ुशी होगी।

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो Please हमारे Post को Facebook, Instagram और Pinterest पर Share करें।

यह भी पढ़ें   ताजमहल के बारे में 10 वाक्य | 10 Lines on Taj Mahal in Hindi

ऐसे ही और Post और Latest Essays Updates के लिए हमारी Website को Subscribe करें।

error: Content is protected !!