10 lines on World Laughter Day | विश्व हास्य दिवस पर 10 पंक्तियाँ
वर्तमान की कार्यशैली तथा जीवन शैली इस प्रकार की हो गई है कि व्यक्ति विशेष को जीवन में शांत तथा खुशी का माहौल मिलना धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। जिसके कारण काम का अत्यधिक दबाव हो सकता है।
इस दबाव के कारण व्यक्ति अनेक प्रकार की बीमारियों से तथा तनाव से ग्रसित हो जाता है इसी तनाव के कारण शरीर में अनेक प्रकार की बीमारियों का जन्म होता है। तनाव से मुक्ति तथा जीवन को एक सुखद अनुभव, हास्य दिवस के रूप में मनाया जाता है।
हास्य दिवस के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य-
- World Laughter Day मई महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है।
- हास्य दिवस का प्रथम आयोजन 11 जनवरी 1998 को मुंबई में हुआ था।
- विश्व हास्य दिवस की स्थापना का श्रेय डॉ मदन कटारिया को जाता है।
- हंसने से शरीर को स्वस्थ तथा निरोगी बनने की क्षमता प्राप्त होती है।
- हास्य में सकारात्मक और शक्तिशाली भावना होती है।
- हास्य में व्यक्ति को ऊर्जावान बनाने की क्षमता तथा तत्व होते हैं।
- हंसी के माध्यम से मन को शांत चित्र किया जाता है।
- हास्य के माध्यम से मन की शांति द्वारा संसार में शांति स्थापित की जा सकती है।
- आज दुनिया में लगभग 6000 से भी अधिक हास्य क्लब है।
- World Laughter Day में विश्व में बहुत से शहरों में रैलियां, एवं सम्मेलन आदि आयोजित किए जाते हैं।
इस पोस्ट के ज़रिये से आपको World Laughter Day के बारे में विस्तार में जानने को मिला, ऐसे ही और निबंध आपको हमारे Hindi Essay पेज पे मिलते रहेंगे। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share करें और Social Media पर भी Share करें ताकि सभी को इस दिन की विशेषताएं पता चले और अगर आपको कुछ सुझाव देना हो, तो Comment Box में लिखे हमें अच्छा लगेगा।
अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया है, तो इस पोस्ट को Facebook, Instagram, और Pinterest पर share करें।
यदि आप हमारी Website के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी Website को Subscribe करना होगा।