Goa Coconut Subsidy Scheme in Hindi | गोवा कोकोनट सब्सिडी योजना 

Goa Coconut Subsidy Scheme in Hindi | गोवा कोकोनट सब्सिडी योजना

दोस्तो आज हम आपको बताते है Goa Coconut Subsidy योजना के बारे में बताएंगे कि यह योजना क्या है और इसके लाभ क्या है इसके बारे में आपको बताएंगे।

देश की सरकार द्वारा बहुत ही सब्सिडी योजनाएं  अभी तक बनाई गई हैं जो कि लोगों को काफी लाभान्वित रही हैं। देश की ही नहीं बल्कि राज्य सरकार द्वारा भी बहुत की सब्सिडी योजनाओं का प्रावधान किया गया है। जिसके चलते छोटे एवं गरीब वर्ग को काफी हद तक सहायता मिली है। सरकार द्वारा लोगों को इस हद तक सहायता दी जाती है कि लोग काफी हद तक अपने निजी जीवन को आसानी से चलाने में सक्षम हो पाते हैं।

यदि गोवा के कोकोनट की बात की जाए तो वह काफी महंगे होते हैं जिसके चलते हर वर्ग के लोग उसे खरीदने में सक्षम नहीं होते जिसके चलते गोवा सरकार ने एक ऐसी सब्सिडी योजना की शुरुआत की है जिससे छोटे से छोटा व वह गरीब से गरीब वर्ग के लोग आसानी से इसे खरीद सकते हैं।

गोवा सरकार ने कोकनट सब्सिडी योजना शुरू की गई है । नारियल की बढ़ती हुई  कीमतों को ध्यान में रखते हुए योजना शुरू की गई है ।इस योजना के अंतर्गत एक व्यक्ति अपने एल पी जी (LPG) कार्ड  द्वारा प्रत्येक महीने में 30 नारियल  ले सकता है।

Goa Coconut Subsidy Scheme in Hindi | गोवा कोकोनट सब्सिडी योजना

गोवा कोकोनट सब्सिडी योजना क्या है 

Goa सरकार ने 2018 में  कोकनट सब्सिडी योजना शुरू की गई है Goa Coconut Subsidy योजना का मुख्य उद्देश्य यही है कि गोवा में रहने वाले सभी लोगों के लिए नारियल सस्ती कीमत में  मिल पाए। जैसा की आप सभी जानते ही है कि छोटे आकार के नारियल 30 रुपए प्रति नारियल और बड़े आकार के नारियल 50 रुपए नारियल पर मिलते है।  

यह भी पढ़ें   Pradhan Mantri Mandhan Yojna | प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2020 – किसान पेंशन योजना

इसी मंहगाई को ध्यान में रखते हुए गोवा सरकार द्वारा नारियल को  सस्ते कीमत  में कोकनट सब्सिडी पर प्रदान कराए जाएंगे । इसके तहत 1 फरवरी 2018 से सभी जी एस एच सी एल(GSHCL) आउटलेट्स पर सब्सिडी  वाले नारियल उपलब्ध रहेंगे । 

गोवा कोकनट सब्सिडी योजना का विवरण

आइए अब हम आपको बताते है कि इस योजना के कुछ विवरण जो कि हम आपको नीचे बता रहे है।

  • गोवा में नारियल की बढ़ती हुई  मांग और नारियल की कीमतों में बहुत ज्यादा होने की वजह से गोवा सरकार ने सब्सिडी योजना को शुरू कर रही है ।
  • गोवा कोकोनट सब्सिडी योजना 1 फरवरी 2018 में ही शुरू की गई है ।
  • इस योजना का रिकॉर्ड रखने के लिए एल पी जी (LPG) कार्ड के पीछे राशन कार्ड का स्टीकर लगाया जाएगा ।
  • गोवा किब सरकार ने इस योजना को सिर्फ  दो तक ही चलाएगी।
  • 30 नारियल तक कि ही सब्सिडी एक व्यक्ति को पूरे महीने में ही मिलेंगी यही सरकार का फैसला है। 
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य यही है कि लोगों को सस्ती कीमत में पर ही नारियल आराम से मिल जाएंगे।

गोवा कोकनट सब्सिडी योजना के लाभ 

आईए अब हम आपको बताते है की आपको गोवा कोकोनट सब्सिडी योजना से आप किस प्रकार के लाभ उठा सकते है।

  • गोवा कोकोनट सब्सिडी योजना में गोवा की सरकार सभी लोगों छोटे आकार का के नारियल को कम से कम 15 रुपए में नारियल देंगी जिसे कोई भी आसानी से खरीद सकता है। 
  • जो नारियल मध्यम आकार का होगा गोवा की सरकार उस नारियल को कम से कम 18 रुपये में लोगों को देगी। 
  • जिन नारियल का आकार बड़ा होता है सरकार ने उन नारियल की कीमत  20 रुपए की है जिससे गरीब से गरीब लोग भी ले सकते है। 
  • एक समय मे सिर्फ एक ही व्यक्ति को 15 नट्स सरकार प्रदान करेगी।
यह भी पढ़ें   Mukhyamantri Dal-Bhat Yojana | मुख्यमंत्री दाल भात योजना 2020-21

आज की पोस्ट के माध्य्म से हमने आपको बताया गोवा कोकोनट सब्सिडी योजना  के बारे बताया औऱ इस से प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में भी बताया है,आशा करते है कि आपने इस पोस्ट को पड़कर आपको अच्छा लगा होगा। 

अगर आपको इस योजना की नई नई चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है तो, इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे। इस पोस्ट को जितना हो सके social media में ज्यादा से ज्यादा share करें। जिस से ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना के बारे में जान सके। 

ऐसे ही सरकारी योजनाओं से जुड़ने के लिए हमारी हिन्दी वेबसाइट सब्सक्राइब करें|

error: Content is protected !!