मेघालय राशनकार्ड सूची 2020 – Meghalaya Ration Card List Kaise Dekhe
दोस्तो आज हम आपको एक नई जानकारी देंगे यह जानकारी Meghalaya Ration Card 2020 के बारे में है । हम आपको बताएंगे कि आप कैसे इस सेवा का लाभ घर बैठे उठा सकते है । आपको ये जानने के लिए किस किस चीज़ की आवश्यकता पड़ेगी और इस सूची में अपना नाम दर्ज करवाने के बाद आप कैसे आपना नाम सूची में देंख सकते हो और कैसे उसके लाभ उठा सकते हो ।
राशन कार्ड (मेघालय 2020)
बहुत से दस्तावेज ऐसे होते हैं जो कि बहुत से कामों के लिए आवश्यक होते हैं जैसे की पहचान के लिए आधार कार्ड आवश्यक है ऐसे ही कुछ सरकारी काम को करने के लिए राशन कार्ड की आवश्यकता होती है। आज के समय मे राशन कार्ड एक ऐसी सुविधा है जो हर आम इंसान इस्तेमाल करता है । अगर कोई इंसान सरकारी सेवा में भी हिस्सा ले रहा हो । किसी सरकारी पेंशन को प्राप्त कर रहा हो । इसके सरकारी होने की वजह से किसी भी तरह का इंसान मुफ्त में राशन ले सकता है और गेंहू ,चावल, दालो , जैसे आम राशन ले सकते है ।
ऑनलाइन इस सेवा का लाभ उठाने के लिए कुछ ज़रूरी चीज़े अनिवार्य है। Meghalaya Ration Card List 2020
आइये आपको बताते है कि आप इस Meghalaya Ration Card की सेवा के लिए किन किन जरूरी कागजात की जरूरी है।
- आपका पहचान पत्र
- पहचान के लिए आधार कार्ड
- अपने घर का अड्रेस प्रूफ
- 3 महीने की वेतन का सर्टिफिकेट
(ऐ ऐ वाई/पी पी एच) मेघालय नया राशन कार्ड 2020 में फॉर्म भरने के लिए ज़रूरी योग्यता।
- अगर आप स्थानीय निवासी है तभी आप घर बैठे इस सेवा का लाभ ले सकते है।
- यदि आपकी शादी हुई है तभी आप इस का लाभ ले सकते है।
- अगर आपके पास पहले से ही कोई राशन कार्ड की सुविधा है तो आप मेघाल्या राशन फॉर्म नही भर सकते।
आप ऑनलाइन कैसे मेघालय राशन कार्ड फॉर्म भर सकते है?
- ईस फॉर्म को भरने के लिए आपको सबसे पहले मेघालय राशन कार्ड की साइट को खोल कर खाने की पूर्ति करने वाले लोगो की आधारित वेबसाइट को खोलना होगा जो कि megfcsca.gov.in यह है जिस पर आप आसानी से जा सकते है।
- उसके बाद आपको दिखते हुए फॉर्म्स के लिंक पर जाना होगा और वहा पर क्लिक करना है
- उस पर क्लिक करके ही एक नया पेज खुल जाएगा अगर आप ग्रामीण इलाके मे रहते है तो आपको क्लेम्स एंड ओबजेक्शन्स फॉर्म ऑफ रूरल पर जाना होगा ओर उस पर क्लिक करन होगा लेकिन अगर आप शहरी इलाके मे रहते है तो आपको क्लेम एंड ओबजेक्शन्स फॉर्म ऑफ अरबन पर जाकर उस पे क्लिक करे ।
- ये सब करने के बाद अपको अपना राशन कार्ड का फॉर्म अपने घर के पास के सरकारी राशन सेन्टर में जमा करना होगा।
मेघालय जनसूची 2020 के कुछ लाभ
- सामान्य तरीके से हर ज़रूरत मंद इंसान को पूरा राशन दिया जाता है ।
- सब्सिडी के हिसाब से सारा राषन जैसे चावल , आटा , गेंहू, अलू इत्यादि बहुत ही काम दाम पर दिए जाते है ।
- ईस सूची में अपना नाम होने की वजह से लोगो को सही समय पर राशन मिलता है जिससे कि लोग भुखमरी या मंदि जैसी चीज़ों का शिकार नही होते ।
- हर तरीके के इंसान के लोए मेहल्या में राशन कार्ड की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है । कार्डो पर नाम वाले सारे लोगो को ज़रूरत के हिसाब से हर खाद्य पदार्थ दिया जाता है ।
- यह राशन कार्ड एक ऐसा ज़रूरी दस्तवेज भी है जो छात्रवृति के टाइम पर काम आता है ।
- ईस राशन कार्ड की मदद से मेघालय के लोगो को ओर भी बहुत सारी सेवाए आसानी से प्राप्त हो जाती है ।
आप काँटेदार के खिलाफ शिकायत कैसे दर्ज करें।
आज कल हमे पता है की आज भी कुछ लोगो को मेघालय राशन कार्ड सुची 2020 में नाम शामिल होने के बाद भी कुछ लोगो को बिना राशन ले ही घर लौटना पड़ता है । सिर्फ ये बोलकर की अभी राशन भरा नही ह सरकार ने जबकि वो समय पर हर जगह बट जाता है ।
ऐसे में बहुत ज़रूरी है कि आप उसकी शिकायत जल्दी से जल्दी दर्ज करवाए ओर उसको इसकी सज़ा मिले। इसलिए मेघालय में Consumer grievance redressal सिस्टम को बनवाया गया है । जिसकी वजह से लोग राशन कार्ड से जुड़ी या काँटेदार से जुड़ी कोई भी शिकायत बिना डर के लिखवा सकते हो ।
आप काँटेदार के खिलाफ ये शिकायत टाल फ्री नम्बर या या ई मेल के द्वारा भी लिखवा सकते हो। जिसकी कुछ जानकारी निम्न है ।
- Consumer grievance and helpline number – 1800-345-3687
- Helpline number – 1967
- शिकायत के लिए ई- मेल आइडी schmeghalaya(एट)gmail.com
आप अपने राशन कार्ड की जानकारी और उसके लाभ कैसे देख सकते है ?.
- सेवा का लाभ उठाने वाला अपनी वेबसाइट को खोलकर ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करके राशन कार्ड की जानकारी और साथ ही उसके लाभ उठा सकते है ।
- उसके बाद अपको अपना जिला चुनना होगा उसको चुनकर।
- आपको डी एफ इस ओ नाम पर जाना होगा।
- आपको अपना गांव चुनना होगा ।
- गांव चुनने के बाद एफ पी एस आई डी पर जाना होगा
- ये सब करने के बाद आपका राशन कार्ड खुल जाएगा और आप अपने नाम के बारेमें जानकारी ले सकोगे ओर लाभ भी उठा सकोगे ।
इस पूरी जानकारी में हमने आपको बताया की आप कैसे मेघालय राशन जनसूची 2020 की सेवाओं का फायदा उठा सकते है । कैसे आप इस फॉर्म को घर बैठे आसानी से भर सकते है । हमने आपको ये भी बताया की आपका इस फॉर्म को भरने से पहले कौन कौन से ज़रुरी दस्तावेज़ जमा करना अनिवार्यतः होगा । हमने आपको यह भी बताया कि आप कैसे फॉर्म भरने के बाद इसमें अपना नाम और लाभ कैसे ले सकते है । आशा है कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी।
यदि आप ऐसे ही अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में जानना चाहते हैं तो पोस्ट सब्सक्राइब करें |