IPL 2020 Sunrisers Hyderabad: 2016 की जीत का इतिहास फिर दोहराने उतरेगी सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad IPL Team 2020 Players List)

सनराइजर्स हैदराबाद की जानकारी

सनराइजर्स हैदराबाद एक ऐसी टीम है जो आईपीएल में शुरू से ही बड़ी से बड़ी टीमों को कड़ी टक्कर देती आई है इस साल भी इस टीम ने अपनी ताकत को मजबूत करने में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ी है।

sunrisers hyderabad hindii
Image Source: Wikipedia

सनराइजर्स हैदराबाद के आईपीएल में आने से पहले उनकी जगह डेक्कन चार्जर्स का स्थान था इसके पश्चात यह स्थान सनराइजर्स हैदराबाद के नाम हो गयातथा 2013 में पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना पहला आईपीएल खेला यह पहली बार था जब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की कप्तानी श्रीलंका के करिश्माई बल्लेबाज कुमार संगकारा को दी गई और तकरीबन 6 मैचों तक कुमार संगकारा ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तानी की।

इसके पश्चात कुमार संगकारा के स्थान पर कैमरून व्हाइट को सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी सौंप दी गईसमय-समय पर सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी में परिवर्तन होता रहा है तभी वक्त ऐसा आया जब साल 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में खेल रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को हराकर अपना आईपीएल का पहला खिताब जीता इस फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को 8 रन से शिकस्त दी।

सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल की हैदराबाद फ्रेंचाइजी है वर्तमान समय में इस टीम के कप्तान केन विलियमसन है तथा इस टीम के नियंत्रण की पूरी तरह से जिम्मेदारी या यूं कह सके कि इस टीम के कोच टॉम मूडी है सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी के मालिक कलानिधि मारन है जोकि सन नेटवर्क के भी मालिक हैं यदि इस टीम के घरेलू मैदान की बात की जाए तो सनराइजर्स हैदराबाद टीम का घरेलू मैदान राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है।

यह भी पढ़ें   KXIP IPL 2020 squad in Hindi : कुछ इस अंदाज में उतरेगी किंग्स इलेवन पंजाब

2016 में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत दिलाने वाले कप्तान डेविड वॉर्नर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा जिसके पश्चातउन पर 1 साल का प्रतिबंध लगाया गया इस वजह से वे सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल भी नहीं खेल पाए और इस वजह से सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान को भी बदलना पड़ा।

2016 में रही थी आईपीएल ट्रॉफी विजेता।

2016 में चैंपियन रह चुकी सनराइजर्स हैदराबाद हर बार लीग मैचों में अपने विरोधी टीमों को कड़ी टक्कर देती नजर आई है इस साल 2020 के संस्करण में भी इस टीम ने अपने आप को मजबूत करने में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ी अपनी टीम को संतुलित बनाते हुए सनराइजर्स हैदराबाद टीम मैनेजमेंट ने गुरुवार को हुए ऑक्शन मैं पूरी तरह अपना दिमाग लगाते हुए हर प्रकार के खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया।

इस ऑक्शन के तहत सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में 7 खिलाड़ियों को जगह दी है ऑक्शन के पहले से ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने तकरीबन 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया था नीलामी में अपनी चतुराई को पेश करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद में अपनी टीम को भी पूरा किया एवं उन्होंने तकरीबन 10 करोड़ 10 लाख बचा भी लिए ।

सनराइजर्स हैदराबाद का मानना है कि उनकी टीम में नए खिलाड़ियों की अपेक्षा पुराने खिलाड़ी यदि लंबे समय तक एक दूसरे के साथ रहेंगे तो उनका एक दूसरे पर विश्वास भी बनेगा साथ ही टीम में एकजुटता बनी रहेगी ज्यादा समय एक दूसरे के साथ बिताने से खिलाड़ियों को आपस में एक दूसरे की ताकत का भी पता चल जाएगा ताकि सही समय आने पर कप्तान एवं कोच उन खिलाड़ियों की ताकत का उपयोग कर सकें।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब तक इस आईपीएल के इतिहास में दो बार फाइनल तक पहुंच पाई है पहली बार फाइनल इस टीम ने 2016 में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के साथ खेला था जिसमें इस टीम ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को हराकर पहली बार आईपीएल का खिताब जीता और दूसरी बार फाइनल में यह टीम सन 2018 में पहुंची थी जिसमें इस टीम का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ था फाइनल में अपनी दमदार परफॉर्मेंस के बावजूद यह टीम चेन्नई सुपर किंग को नहीं हरा पाए और 2018 का खिताब चेन्नई सुपर किंग अपने नाम कर गई ।

यह भी पढ़ें   IPL 2020 schedule in Hindi : आ गया आईपीएल का नया शेड्यूल पहली टक्कर मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ।

सनराइजर्स हैदराबाद की खासियत।

सनराइजर्स हैदराबाद टीम की सबसे बड़ी खासियत यही है कि इस टीम ने 2020 में अपने मध्यम बैटिंग क्रम को काफी मजबूत कर दिया है या यूं कहें कि इस टीम का पूरा बैटिंग क्रम काफी मजबूत नजर आ रहा हैक्योंकि यदि इनके बैटिंग क्रम पर नजर डाली जाए तो उनकी टीम में कप्तान केन विलियमसन जॉनी बेयरस्टो मनीष पांडे डेविड वॉर्नर जैसे बड़े-बड़े दिग्गज बल्लेबाज मौजूद हैं जो टीम को पूरी तरह से मजबूती प्रदान करते हैं साथ ही यह टीम इतना आंसू विश्वास रखती है कि यदि विपक्षी टीम 200 के ऊपर का टारगेट भी दे दें तो यह टीम इस टारगेट को पूरा करने का जिगर रखती है।

सनराइजर्स हैदराबाद की कमियां।

खैर अगर देखा जाए तो इस टीम की कोई कमी नहीं है लेकिन इस टीम को यह बात सबसे ज्यादा ध्यान रखनी होगी कि इनकी टीम स्टार खिलाड़ियों से लैस है लेकिन हर बार इस टीम की है दिक्कत रही है कि यह उन खिलाड़ियों का सही तरह से उपयोग नहीं कर पाती इसके लिए टीम मैनेजमेंट को इस विषय पर काफी अच्छी प्लानिंग करने की आवश्यकता है ।

सनराइजर्स हैदराबाद टीम के खिलाड़ी (sunrisers Hyderabad team squad)

2020 की नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी। 

अब्दुल समद, फेबियन एलेन, मिशन मार्स, संजय यादव, संदीप भवनका, प्रियम गर्ग ,विराट सिंह।

वे खिलाड़ी जिन्हें इस टीम में रिटेन किया गया
विजय शंकर, अभिषेक शर्मा ,बशीर थंपी, भुवनेश्वर कुमार,  डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे ,मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज ,नदीम श्रीवत्स, गोस्वामी सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, नटराजन।

यह भी पढ़ें   IPL 2020 Chennai Super King Team in Hindi; चौथी बार खिताब अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी चेन्नई सुपर किंग

सनराइजर्स हैदराबाद के मैच शेड्यूल 2020 (SRH MATCH SCHEDULE 2020)

21 सितंबर 2020 शाम 7:30 सनराइजर्स हैदराबादvs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ,मैदान दुबई।

26 सितंबर 2020 शाम 7:30 कोलकाता नाइट राइडर्स vsसनराइजर्स हैदराबाद ,मैदान आबू धाबी।

29 सितंबर 2020 शाम 7:30 दिल्ली कैपिटल्सvs सनराइजर्स हैदराबाद, मैदान आबू धाबी।

2 अक्टूबर 2020 शाम 7:30 चेन्नई सुपर किंग्स vsसनराइजर्स हैदराबाद, मैदान दुबई।

4 अक्टूबर 2020 दोपहर 3:30 मुंबई इंडियंसvs सनराइजर्स हैदराबाद।

8 अक्टूबर 2020 शाम 7:30 सनराइजर्स हैदराबाद किंग्स इलेवन पंजाब ,मैदान दुबई

11 अक्टूबर 2020 दोपहर 3:30 सनराइजर्स हैदराबाद vs राजस्थान रॉयल।

इस साल सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पूरे जोश और जुनून के साथ सीजन 13 के इस खिताब को अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी सोशल मीडिया पर SRH भी टीम के खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं और  देख कर लग रहा है कि यह टीम सीजन 13 के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है हैदराबाद के फैंस तो भी अपनी टीम से इस साल काफी उम्मीदें हैं और हम आशा करते हैं कि यह टीम एक अच्छी शुरुआत के साथ इस आईपीएल को शुरू करें और इस खेल का अंजाम सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के साथ हो।                                   .

error: Content is protected !!