Letter for the Post of Typist in Hindi | टाईपिस्ट पद के लिए प्रार्थना-पत्र

Letter for the Post of Typist | टाईपिस्ट पद के लिए प्रार्थना-पत्र

 

Typist पद के लिए प्रार्थना-पत्र

Letter for the Post of Typist | टाईपिस्ट पद के लिए प्रार्थना-पत्र

 

सेवामें,

श्री मान जिलाधिकारी महोदय,

नॉर्थ ब्लॉग जिला कार्यालय

नोएडा (u.p)

 

मान्यवर,

 

मैंने 15-2-2019 को ‘नवभारत टाइम्स’ समाचार पत्र में आपके कार्यालय के लिए टाइपिस्ट के पदों के लिए कुछ पद खाली है। तो मैं भी इस पद के लिए अपनी सेवाएँ प्रस्तुत करने के लिए मुझे भी बहुत हर्ष हो रहा हैं।

मै पिछले दो वर्ष तक हिन्दी तथा अंग्रेजी की टाइपिंग सीख कर उनका निरन्तर का अभ्यास भी  कर रहा हु । मेरी हिंदी व अंग्रेजी की टाइपिंग की  गति 45 शब्द प्रति मिनट से ज्यादा है। इसके साथ साथ मुझे जो कार्यालय के अंदर कार्य होते हैं उनका भी अनुभव है।

मैंने एक वर्ष स्कूल में लिपिक का कार्य किया। ।  और इस समय में रुक्मणी देवी पब्लिक स्कूल में Typist-लिपिक के रूप में कार्यरत हैं।

क्रिकेट और हॉकी के खेल में मुझे अत्यधिक रुचि है।

आशा है कि आप मेरी इन योग्यताओ को ध्यान में रखते हुए मुझे इस पद के लिए एक बार Typist का मौका अवश्य देंगे मैं भी आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं  अपने कार्य को पूर्ण निष्ठा और लग्न से करूँगा।

 

एक शिक्षा योग्यता प्रमाण पत्र

टाइपिंग गति का प्रमाण पत्र

खेल योग्यता प्रमाण पत्र

चरित्र प्रमाण पत्र

धन्यवाद,

दिनांक

20/12/2019

भवदीय,

राम कुमार

 

पता

सेक्टर-12,नोएडा

U.P

 

ऐसे ही और Updates के लिए हमारे साथ हमारी Hindi Website से जुड़े रहिए

 

यह भी पढ़ें   Salary Badhane Ke Liye Application in Hindi | सैलरी बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
error: Content is protected !!