Bihar Bhulekh Naksha in Hindi | बिहार भूलेख नक्शा क्या है?

Bihar Bhulekh Naksha in Hindi | बिहार भूलेख नक्शा क्या है?|बिहार अपना खाता । बिहार भूमि, भूलेख नक्शा, जमाबंदी, खसरा, खतौनी ऑनलाइन निकालें | Bihar Apna Khata, Bhulekh, Bhu Naksha Online

आज कल बिहार के लोगो के लिए एक अच्छी खबर है कि ,अब सभी लोग अपना खाता , खसरा खतौनी नकल, Bihar Bhulekh Naksha को ऑनलाइन देख सकते है । इस कारण बिहार सरकार को राजस्व ओर भूमि सुधार विभाग ने लोगो की मदद के लिए सरकारी वेबसाइट irc.bih.nic.in लौंच की गई है । इस ऑनलाइन पोर्टल को मदद से बिहार में रहने वाले सारे लोग अपनी ज़मीन से जुड़ी कोई भी परेशानी जान सकते है। ओर इसके अलावा आप अपना खाता , जमाबंदी नकल , ओर भू नक्शे का ऑनलाइन प्रिंट निकलवा सकते है ।। 

राज्य की सरकार ने अपने लोगो की ज़रूरतों ओर हको को ध्यान में रख कर इस पोर्टल ( Bihar bhulekh naksha ) की शुरुआत करी है । इसकी वजह से अब किसी भी तरह की ज़मीन से जुड़ी जानकारी ले सकते है जिसकी वजह से आपको तहसीलदार के ऑफिस के चक्कर नही काटने पड़ेंगे । आप बिहार राजस्व की ये सब जानकारियों को ऑनलाइन देख सकते है और डाउनलोड कर सकते है । बिहार के इस पोर्टल को मदद से आप यहाँ की किसी भी जगह की जानकारी आप ऑनलाइन नक्शो को कंप्यूटरकृत दिए गए है । 

दोस्तो आज हम आपको बिनसर भूलेख नक्शे को देखना और उसमें अपना नाम कैसे दर्ज करवाए ये बताएंगे हम आपको बताएंगे कि बिहार में कहाँ कहाँ इसके दफ्तर है और आप कैसे इसकी जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं। 

यह भी पढ़ें   Delhi Voter List 2020: मतदाता सूची में अपना नाम देखें, दिल्ली वोटर लिस्ट | दिल्ली वोटर आईडी कार्ड 2020

भूलेख नक्शा बिहार ऑनलाइन के लाभ 

  • इस ऑनलाइन पोर्टल की मदद से लोग अब घर बैठे ही ऑनलाइन सारी जानकारी पा सकते है। और ऑनलाइन अपना नाम दर्ज करवा कर अपना खाता , जमाबन्दी नकल ओर भू नक्शे का ऑनलाइन प्रिंट तक निकलवा सकते है।
  • लोग सिर्फ अब अपना खसरा नम्बर और जमाबन्दी नम्बर डालकर ही इस योजना के तहत अपने खाते का ऑनलाइन प्रिंट निकलवा सकते है। 
  • ओर इस सुविधा की वजह से लोगो के समय की भी बचत होगी और उनको छोटे छोटे कामो के लिए पटवारी की दफ्तर के चक्कर भी नही लगाने पड़ेंगे। 
  • राज्य मे जिन जिन लोगो के पास अपनी ज़मीन है वो हर व्यक्ति इसका फायदा उठा सकता है।

बिहार भूलेख नक्शा कैसे चेक करे । 

जैसे को हमने आपको बताया दोस्तो की बिहार सरकार ने राजस्व ओर भूमि सुधार विभाग के साथ मिलकर भूलेख वेब पोर्टल (bhulekh web portal) की शुरुआत करी । आप इस पोर्टल की मदद से ऑनलाइन बिहार भूमि के बारे में हर जानकरी प्राप्त कर सकते है बो भी घर बैठे । इस जानकारी के माध्यम से हम आपको बिहार भूलेख नक्शा , अपना खाता , खसरा खैतानी नकल , वह जमाबंदी नकल को किसी भी समय जानकारी लेने के लिए क्या करे हम आपको सब बताएंगे कृपया करके इसको पूरा पड़ना । 

अगर आप Bihar Bhulekh Naksha, खसरा खैतनी नकल, अपना खाता ओर जमाबंदी नकल को ऑनलाइन देखना वह और डॉउनलोड करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए कुछ चीज़ों का पालन करना होगा । 

  • ईसके लिये सबसे पहले आपको राजस्व और भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार (revenue & land reforms dept, govt of india ) की सरकारी बनाइ गयी वेबसाइट को खोलना होगा । 
यह भी पढ़ें   West Bengal Ration Card in Hindi | पश्चिम बंगाल डिजिटल राशन कार्ड कैसे देखे?

Bihar Bhulekh Naksha in Hindi | बिहार भूलेख नक्शा क्या हैं?

  • अब आप अपनी वेबसाइट् में एंटर करोगे । 
  • वो खुलने के बाद आपके सामने ‘अपना खाता देखे ‘ पर क्लिक करना होगा और फिर आपका मानचित्र निचे बना हुआ आ जाएगा । 

 

  • मानचित्र के खुलने के बाद आपको उसमे अपने जिले का नाम चुनना होगा और उसको चुनने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा । 
  • इस वाले पेज पर क्लिक करने के बाद आपको आगे बढ़ना होगा । 
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपको एक नया पेज दिखाई देगा फिर उस पर क्लिक करके आप निम्न तरीको से अपना खाता देख पाओगे । 
  1. मौजा के सारे खातों को आप नाम अनुसार देख पाएँगे । 
  2. खेसरा के अनुसार मौजा के सारे खातों की संख्या देखे । 
  3. संख्या की मुताबिक खाता देखे ।
  4. संख्या से खेसरा देखे । 
  5. अपने अपने नाम से खाता देखे । 

अगर आप “मौजा के समस्त खातों को नामानुसार” अपने खाते को देखना चाहते हो तो आपको मौजा नाम  के पहले शब्द को चुनना होगा । जिसको आप ऊपर वाले बॉक्स में देख सकते हो । उस पर क्लिक करने के बाद आपको उस अक्षर के सारे मौजा खाते दिखाई देंगे । फिर उसमें से आपको अपने मौजा खाते के नाम को देखना होगा । उंसके बाद उंसके नीचे एक लिस्ट खुल जाएगी । इसके बाद यहाँ पर आप रैयातधारी का नाम, ओर पिता /पती का नाम , खाते की संख्या ,और खेसरा संख्या के हिसाब से अपना खाता देख पाओगे। 

अपना खाता बिहार( helpline ) 

  • कार्यालय का अड्रेस – सचिव प्रमुख , राजस्व भूमि सुधार विभाग , पुराना सचिवालय , बेली रोड (800-005) पटना । 
  • टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर- 1800-345-6215
  • ईमेल आईडी अधिकारित – [email protected] 
यह भी पढ़ें   Uttar Pradesh Ration Card in Hindi | यूपी राशन कार्ड 2020

अगर आप Bihar Bhulekh Naksha से जुड़ी कोई भी ओर जानकारी जानना चाहते हो तो आपका राजस्व ओर भूमि सिधार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ओर देख सकते हो । 

हमारी पोस्ट बिहार खसरा खैतनी नकल ,और भूलेख नक्शा की जानकारी आपको कैसी लगी आप हमें comment box में comment करके बता सकते हो ओर अगर अपको कोई भी परेशानी हुई हो तो आप वह भी बता सकते हो । 

error: Content is protected !!