Bihar ITI Registration 2020 in Hindi | बिहार आईटीआई पंजीकरण 2020  

Bihar ITI Registration 2020 in Hindi | बिहार आईटीआई पंजीकरण 2020

दोस्तों आज हम आपको बिहार ITI Registration 2020 क्या है और किस राज्य द्वारा इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है यह योजना किन किन लोगों के लिए आराम से आवेंदन कर सकते है,आईटीआई के बारे में आपको बताएंगे।

बिहार आईटीआई पंजीकरण 2020

बिहार सरकार द्वारा  संयुक्त परीक्षा परिषद का काम करती है, बिहार सरकार  हर साल आईटीआई की  परीक्षा को रखती है। इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य यह है कि  राज्य में आईटीआई कौर्सेस के लिए क्वालिफाइड उम्मीदवारों को सेलेक्ट करना। जो लोग आईटीआई एग्जाम इच्छुक है।वो कैंडिडेट 10वीं के बाद अलग अलग कौर्सेस में क्वालिफाइड के आधार पर आईटीआई  कोर्स कर सकते हैं। जो कैंडिडेट एग्जाम में पास हो जाता है उनका आवेंदन आईटीआई कोर्स में हो जाता हैं। जो कैंडिडेट बिहार आईटीआईकैट 2020 में बैठना चाहते हैं उनको अपना आवेदन फ़ॉर्म भरने से पहले शैक्षणिक योग्यता तथा आयु सीमा के बारे में अपनी सारी जानकारी होनी चाहिए। आइये अब हम आपको इनकी कुछ जानकारी देते हैं।

आयोजन की तारीखें 

आई.टी.आई फॉर्म के रजिस्ट्रेशन तारीख24 मार्च 2020
रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख24 मई 2020
आवेंदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख(ऑफलाइन)25 मई 2020
आवेंदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख (ऑनलाइन)26 मई 2020
एडमिट कार्ड कब मिलेंगेजून 2020
एग्जाम तारीखजून 2020
आवेदन
ओफ्फिशल वेबसाइटbceceboard.bihar.gov.in

बिहार आईटीआई 2020 पर आवेंदन  कैसे कर सकते है

आइए अब हम आपको बताते है कि बिहार ITI Registration 2020 में आप फॉर्म को कैसे भर सकते है हम आपको निचे कुछ स्टेप्स बता रहे है जो कि आपको फॉलो करने है इस से आप आईटीआई का फॉर्म आराम से भर सकते है।

  • आईटीआई के फॉर्म को भरने के लिए कैंडिडेट को ओफ्फिशल वेबसाइट पर जाना होगा। जो कि हम आपको बता देते है, आईटीआई की ओफ्फिशल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in 
  • जैसे ही आप ओफ्फिशल वेबसाइट पर जाएंगे आपका सबसे पहले बी.सी.ई.सी.ई बोर्ड का होम पेज खुलेगा।
यह भी पढ़ें   9 ka Table | 9 ka Pahada | 9 का पहाड़ा | 9 का टेबल | 9 का गणित का पहाड़ा

Bihar ITI Registration 2020 in Hindi | बिहार आईटीआई पंजीकरण 2020  

  • आप होम पेज पर  देखेंगे वहाँ बिहार आईटीआई 2020 के लिए आवेदन करने के लिए लिंक होगा आपको उस लिंक पर क्लिक करना होगा ।

 

  • जैसे ही आप इस इस लिंक पर क्लिक करेंगे तुरंत ही  एक नया पेज खुले जाएगा।

  • यहां पर कैंडिडेट को अपना फ़ोन नंबर और  मेल आईडी  डाल कर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

  • जैसे ही आपका रजिस्ट्रेशन हो जाता है उसके बाद  आपको अपना रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड डाल कर सबमिट करना होगा।
  • जब आप पासवर्ड और आईडी को सबमिट करेंगे तो आपका आवेदन पत्र खुल जाएगा।
  • जैसे ही आवेंदन पत्र खुलेगा आपको उसमें माँगी हुई अपनी सभी सही जानकारी देनी होंगी।
  • फॉर्म को भरने के बाद में फॉर्म की फीस देनी होगी जो कि आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से भर सकते हो।
  • फॉर्म की फीस देने के बाद ही आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा और आपका फॉर्म भर जाएगा।

बिहार आई.टी.आई 2020 परीक्षा का पैटर्न क्या है 

आई.टी.आई  के एग्जाम में आपक सिर्फ  एक ही पेपर होगा जिसमे सभी प्रश्न मल्टिपल चॉइस  होंगे।

  • पूरे पेपर में  150 प्रश्न होंगे,  प्रश्न पूछे जाएँगे और हर प्रश्न  2 अंक का होगा।
  • प्रशन पेपर पूरे  300 अंक का दिया जाएगा।
  • परीक्षा को पूरा करने के लिए आपको ढाई घँटे मतलब (2.15 घँटे  ) दिए जाएंगे।
  • कुछ प्रशन  10वीं कक्षा के लेवल पर होंगे जैसे की सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान और गणित से सवाल पूछे जाएंगे।

बिहार आई.टी.आई 2020 एडमिट कार्ड

आई.टी.आई का आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड दिया जाएगा। बीसीईसीईबी की ओफ्फिशल  वेबसइट पर एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। ओफ्फिशल वेबसाइट पर जा कर आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड को लेने के लिए आपको कहीं नहीं जाना पड़ेगा और न ही एडमिट कार्ड पोस्ट के जरिए आएगा।आपको एडमिट कार्ड ऑनलाइन ही मिल सकता है। आप बिना एडमिट कार्ड के  परीक्षा देने नहीं बैठ पाएंगे और ना ही आपको एंट्री दी जाएगी।

यह भी पढ़ें   10th के बाद क्या करे, कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?

आई.टी.आई के फॉर्म भरने के लिए कितनी फीस है 

ITI Registration के फॉर्म भरने1 के बाद ही फीस  जमा करना अनिवार्य है। अगर आई.टी.आई फॉर्म भरने के बाद फीस जमा नहीं करा तो आपके फॉर्म को इन्कम्प्लीट मान कर उसको उस फॉर्म को कैंसिल कर दिया जाता है।कैंडिडेट अपनी फीस को ऑनलाइन  और ऑफलाइन दोनों के जरिए से आप आराम से भर सकते है।आपके एक बार फॉर्म फीस वापिस नहीं मिल सकती। अलग अलग वर्ग के लोगो के लिए फीस के पैसे अलग अलग तय किया जाता है। अब हम आपको बताने जा रहे है अलग अलग  वर्गों के लोगों लिए तय किया गया आवेदन शुल्क क्या  हैं।

  • जो कैंडिडेट जनरल क्लास,पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़े वर्ग के है उनको 750 रूपए एडमिशन फीस के देने होंगे। 
  • एससी और एसटी के वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रूपए एडमिशन फीस के देने होंगे।  
  • जितने भी लोग दिव्यांग(हैंडीकैप्ड) उम्मीदवार है।उनको आवेंदन फीस के लिए 430 रूपए देने होंगे। 

बिहार आई.टी.आई  पात्रता मानदंड के लिए क्या क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए। 

आपको आई.टी.आई  के किसी भी कोर्स को करना हो तो सभी कैंडिडेट को इन बातों का ध्यान होना चाहिए की वे उस कोर्स के लिए एलिजिबिलिटी है या  नहीं। इसलिये अब हम आपको यह बताने जा रहे है कि आपको आईटीआई फॉर्म को भरने से पहले क्या क्या योग्यता होनी जरूरी है जो कि इस प्रकार है:-

आई.टी.आई के फॉर्म को भरने के लिए आपकी राष्ट्रीयता क्या होनी चाहिए।

  • आई.टी.आई के कैंडिडेट  भारत का ही  नागरिक होना चाहिए।
  • वो जिनके माता पिता बिहार में रहते हो वो लोग आई.टी.आई में आवेदन कर सकते  हैं।
  • जिसके  माता पिता बिहार सरकार में काम करते हो उनके बच्चे आई.टी.आई का फॉर्म  भर सकते हो। 
  • बिहार के केंद्रीय कर्मचारी जो कि   में काम करते हो उनके बच्चे आई.टी.आई फॉर्म का आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें   घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये | इन्टरनेट से पैसे कमाने के तरीके हिंदी में

आई.टी.आई परीक्षा को भरने के लिए आपकी शैक्षणिक योग्यता क्या होना चाहिए। 

  • टेक्निकल कौर्सेस के लिए एग्जाम के कैंडिडेट्स को 10वीं की कक्षा  में गणित, भौतिकी व केमिस्ट्री में होना अनिवार्य होगा।
  • आई.टी.आई के एग्जाम के लिए कैंडिडेट के 10वी कक्षा में में  कम से कम 35% अंक जरूर होने चाहिए।
  • जो बच्चे 10वीं में पढ़ रहे है वो भी इस एग्जाम को दे सकते है। 

आई.टी.आई के एग्जाम के लिए आपकी आयु सीमा क्या होनी चाहिए।

  • 1 अगस्त 2020 में कैंडिडेट्स की कम से कम आयु 14 साल तक होनी चाहिए।
  • मैकेनिक ट्रैक्टर, मोटर वेहिकल ट्रेड के लिए कैंडिडेट्स कि आयु 17 साल की   होनी चाहिए जबकि हाईएस्ट  आयु की कोई सीमा नहीं है।

आज की पोस्ट के माध्य्म से आपने जाना कि ITI Registration 2020 किन लोगों के लिए और इसकी एलिजिबिलिटी  क्या है इस पोस्ट के दौरान हमने आपको यह भी बताया कि आप बिहार आईटीआई  की परीक्षा का प्रशन पेपर कितने नंबर का आता है कि तारीखें की जानकारी भी दी गई है, आशा करते है कि आपने इस पोस्ट के बारे में सारी जानकारी प्राप्त की होगी।

यदि आप हमारी Website के latest update पाना चाहते है तो आपको हमारी Hindi Todaysera की website को subscribe करना होगा।

error: Content is protected !!