Delhi Bhulekh Khasra Nakal In Hindi | दिल्ली भूलेख का नक्शा कैसे देखें

Delhi Bhulekh Khasra Nakal In Hindi | दिल्ली भूलेख का नक्शा

दोस्तो आज हम आपको Delhi Bhulekh Khasra Nakal के बारे में कुछ आवश्यक चीज़े बताएंगे । हम बताएंगे कि आप कैसे यहाँ अपना खाता बनाकर उसमें अपना खसरा ज़मीन देख सकते है । हम ये भी बताएंगे की आप कैसे इसमें अपना नम्बर डालकर खाता देख सकते है और इसके क्या क्या लाभ है ।

बिहार की सरकार ने अपनी तरफ से दिल्ली के लोगो के लिए उनकी सुरक्षा के लिए भूमि सुधार विभाग भूलेख ने उनकी रक्षा के लिए एक नई पहल की है इस नई पहल में उन्होंने जमाबंदी ,दिल्ली के भूमि अभिलेखों ,  खतियान , खसरा खतौनी की सूचना के लिए ऑनलाइन वेबसाइट शुरू की है । जिसकी मदद से कोई भी किसी भी तरह का व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन इन सब चीज़ों की जानकारी ले सकता है । यह शब्द भूलेख दो शब्दों से मिलकर बना है भू यानी भूमि और लेख यानी लिखना या कोई कागज़ की लिखाई ।

जिसका मतलब है भूमि से जुड़ी किसी भी चीज़ की लिखी हुई जानकारी।  आमतौर पर किसी भी तरह की ज़मीन से जुड़ी जानकारी लिखी हुई राज्य सरकार के राजस्व भूमि सुधार विभाग भूमि संसाधन विभाग के पास सुरक्षित तरह से जमा रहती थी। पर इस योजना की मदद से लोग खुद अपना जमाबन्दी खाता ऑनलाइन देख सकते है । अब उन्हें किसी भी तरह की मुश्किल या सिफारिश लगाने की ज़रूरत नही पड़ेगी । 

भूमि की सही जानकारी लिखी हुई मिलना, भूलेख का यही मतलब है। बहुत अलग अलग नामों से भूलेख की बात होती है। कुछ जैसे कि  भूमि का ब्यौरा , भूमि अभिलेख , खेत के कागज़ , खाता , खेत का नक्शा , आदी नामो से जानते है । पटवारी के पास भूमि का सारा ब्यौरा होता है। 

यह भी पढ़ें   Mukhyamantri Dal-Bhat Yojana | मुख्यमंत्री दाल भात योजना 2020-21

दिल्ली भूमि अभिलेख खसरा खतौनी, जमाबन्दी 

हम सब आज “Delhi Bhulekh Khasra Khatoni, जमाबन्दी ऑनलाइन नकल ” के बारे में बात करेंगे । दिल्ली की भूमि और खसरों के बारे में आप अब सभी जरूरी जानकारियां ऑनलाइन देख सकते है। (north- south west) दिल्ली भूलेख खसरा खतौनी जमाबन्दी नकल की पूरी एक बड़ी योजना छह महीने बाद शुरू करने का टार्गेट रखा गया है। इस नई योजना की पहल से भूमि ओर खसरा सम्पति को ओर अच्छी तरह जानने का मौका मिलेगा। अब कोई भी व्यक्ति जमीन से जुड़ी किसी भी तरह की  जमीन या उसके मालिक से जुड़ी कोई भी जानकारी बिना किसी परेशानी के आसानी से ले सकते है। 

डिजिटल भारत मिशन के अनुसार केंद्रीय ओर राज्य सरकारे भारत की सभी ज़मीन से जुड़े रिकॉर्डो को डिजिटल तरीके के बदलकर उनकी सभी जानकारियों को ऑनलाइन दिखा रही है। नई योजना को मदद से आप अपने ज़मीने ,खेत या ओर प्रकार के खेतो की जानकारी आसानी से ऑनलाइन देख वह डाउनलोड कर सकते है। अगर आप ऑनलाइन देखना चाहेंगे तो आपको जिसकी ज़मीन ह उसका नाम ,क्षेत्रफल , खाता संख्या , भूमि वर्गीकरण, तहसील ,  गॉव , पट्टेदार का नाम के साथ में  ज़मीन के बारे में कोई भी जानकारी ब्यौरा ले सकते हो। 

जमाबन्दी अभिलेख दिल्ली के लाभ

  • आप घर पे बैठे हो ऑनलाइन भूमि स जुड़ी कोई भी जानकारी ले सकते हो। 
  • लोगो को इस को मदद से बार बार पटवारी के पास चक्कर नही लगाने पड़ेंगे। 
  • आप अपना खसरा नंबर डालकर या जमाबन्दी नम्बर डालकर अपना नक्शा देख सकते है। 
  • यहाँ आपके रजिस्टर करने के बाद आपका समय ज़्यादा से ज़्यादा बचेगा 
यह भी पढ़ें   [पंजीकरण] मुफ्त लैपटॉप वितरण योजना राजस्थान सूची 2020।Rajasthan Free Laptop Yojana 2020ऑनलाइन आवेदन

दिल्ली भूमि अभिलेख ऑनलाइन कैसे देखें 

  • आपको सबसे पहले दिल्ली राजस्व विभाग की अधिकारिक वेबसाइट https://dlrc.delhigovt.nic.in/ के लिंक पर जाकर क्लिक करना होगा। 
  • उस क्लिक करने के बाद आपको 23 जिलो की तालिका दिखाई देगी। 

Delhi Bhulekh Khasra Nakal In Hindi | दिल्ली भूलेख का नक्शा

  • फिर आपको पेज के दायीं ओर एक “रिकॉर्ड्स” दिखाई देगा उर पर क्लीक करे।

Delhi Bhulekh Khasra Nakal In Hindi | दिल्ली भूलेख का नक्शा

  • आपको एक नया पेज खुला हुआ दिखेगा।
  • इसके बाद आपको एक  फॉर्म खुला मिलेगा ।

  • इसके बाद आपको  district, sub division, village , khata type में से अपने खाते को चुनना होगा। 

 

 

  • अपना खाता अगर आपको खोलना है, तो आपको खाता नम्बर डालना पड़ेगा। नम्बर डालने के बाद आपको list of owner दिखाई देगी। 

 

  • अब आपको अपने खाते पर क्लिक करके view khata detail पर क्लीक करना होगा।

  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा । आप अब आपनी सारी जानकारी ले सकोगे । 

Bhulekh delhi land district-wise (ror) records online

अपना खसरा नम्बर या अपना रिकॉर्ड जानने के लिए हम आपको सूची देंगे जिसमें आप अपना जमाबन्दी नम्बर की मदद से आपको दिल्ली की हर जगह की खसरा खतौनी देखने को मिल जाएगी । बस आपको अब अपना district ओर sub-division चुनना होगा फिर अंत मे view records पर क्लिक करना होगा । 

हमारी पोस्ट दिल्ली भूलेख खसरा खतौनी नकल आपको कैसे लगी ये आप हमें  comment box  में comment करके बता सकते है और अगर आपको ओर परेशानी या कोई बात जाननी हो तो आप वह भी बता सकते है। हमारी पूरी कोशिश होगी की आपको सारी सही और पूरी जानकारी मिले ।

अगर आपको हमारी post की जानकारी और topics अच्छे लगे हो तो आप हमारी Hindi website के page को like or subscribe कीजिये |

error: Content is protected !!