ICMR का फुल फॉर्म क्या है ? | ICMR Ka Full Form

ICMR का फुल फॉर्म : आज पूरी दुनिया ही नहीं अपितु पूरा संसार ही कोरोना वायरस बीमारी की चपेट में आ चुकी है. वर्ल्ड हीथ आर्गेनाइजेशन (WHO) से लेकर हर देश के प्रमुख स्वास्थ्य संस्थाओ ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में लगातार अहम भूमिका निभाई है. फिर चाहे वह प्रतिदिन अलर्ट हो, रिसर्च प्रक्रिया हो या फिर कुछ और. इसी तरह भारत देश में ICMR नामक केंद्रीय स्वस्थ्य संगठन है जो कोरोना महामारी में अग्रणी भूमिका निभा रही है. आज इस पोस्ट में हम आपको बतायंगे ICMR के बारे में जो कि है देश की केंद्रीय स्वास्थ्य संस्थान. आइये आपको बताते है ICMR के फुल फॉर्म से लेकर इससे जुड़े इतिहास के बारे में.

icmr ka full form

ICMR का फुल फॉर्म इन हिंदी: इंडियन कौंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च

ICMR भारत में ऐलोपैथी यानी बायो-मेडिकल से जुड़े रिसर्च, पॉलिसी और समन्वय के लिए बनी सबसे बड़ी एवं प्रमुख केंद्रीय स्वास्थ्य संगठन है. ICMR का फुल फॉर्म है इंडियन कौंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च जिसका हिंदी भाषा में अर्थ हुआ भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद. देश में चल रहे नेशनल हेल्थ मिशन्स आईसीएमआर की निगरानी में चल रहे है. इनमें एड्स, कैंसर, पोलियो, मलेरिया आदि बीमारी से जुड़े नेशनल हेल्थ मिशन्स शामिल है.

यह भी पढ़ें   कोरोना वायरस (Covid-19) फुल फॉर्म और कोरोना वायरस से कैसे बचें | Prevention of Coronavirus Disease in Hindi 2019

कुल 26 राष्ट्रीय विशेष स्वास्थ्य संसथान ICMR से जुड़कर काम कर कर रहे हैं. इसके तहत वह विशेष स्वास्थ्य विषयों जैसे एड्स, हैजा, कैंसर, कुष्ट रोग आदि स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के निवारण तथा रोकथाम से जुड़े उपायों, शोध और बचाव कार्यों को देखते हैं. यह सब भारत सरकार द्वारा घोषित वार्षिक आम बजट में निर्धारित विशेष फण्ड के ज़रिये क्रियावंतित होता है.

ICMR Full form in English: Indian Council of Medical Research (ICMR)

वैसे तो ICMR का मुख्या दायित्व देश में हो रही स्वास्थ्य समस्याओं की निगरानी करना तथा प्राथमिक रूप से उसके प्रति बचाव एवं शोध कार्य प्रक्रियाओं को करना है. ICMR एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलने वाली बीमारियां जैसी कि प्रजनन रोग, शिशु-माता कुपोषण और भुखमरी जैसी बीमारियों को लेकर नीतियां बनाने एवं उसके लिए निवारण करने का कार्य करता है. इस समय जब देश में कोरोना वायरस महामारी फैली हुई है तो ICMR की अगुवाई में ही देश की स्वास्थ्य निति तथा कार्य पद्यति चल रही है.

ICMR का फुल फॉर्म एवं अन्य जानकारियां 

ICMR की स्थापना वर्ष 1949 में की गई थी. इसका शुरूआती दायित्व देश में चिकित्सा अनुसंधान और उसके प्रबंधन को बढ़ावा देना था. इसका गवर्निंग प्रमुख देश का स्वास्थ्य मंत्री होता है यानी डॉ हर्षवर्धन इसके शासकीय प्रमुख है वर्ष 2020 में. ICMR का कार्यकारी प्रमुख एक महानिदेशक होता है जो कि इंडियन मेडिकल सर्विसेज का सीनियर मोस्ट अफसर होता और जिसके अंतरगर्त स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीम होती है जो कि स्वास्थ्य मंत्री को सलाह देती है और स्वास्थ्य मंत्री फिर सीधे प्रधानमंत्री को रिपोर्ट करते है. वर्तमान में ICMR के महानिदेशक पर डॉ बलराम भार्गव कार्यत है. वह इसके अलावा हेल्थ रिसर्च डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी भी है.

उम्मीद है कि आपको ICMR के फुल फॉर्म से लेकर कार्य पद्यति एवं इतिहास आदि सहित अन्य जानकारियां मिली होंगी और इससे आपका ज्ञानवर्धन हुआ होगा.

यह भी पढ़ें –

भारत की खोज किसने की? | Bharat Ki Khoj Kisne Ki

 

error: Content is protected !!