PUBG Full Form in hindi | PUBG का पूरा नाम क्या है?
दोस्तो आज हम आपको बताते है कि PUBG गेम क्या है? और इसे खेला कैसे जाता है और इसके प्रकार क्या है इसके बारे में आपको बताएंगे।
पुराने समय में लोग बहुत सी ऐसी गेम खेलते थे जिनसे वह फिजिकली फिट रहते थे पर आज के समय में टेक्नोलॉजी ने अपनी जगह इस तरह कायम कर लिया कि सब भी तो घर बैठे ही सारी गेमों का आनंद फोन में ही उठा लेते हैं। ऐसे में कोई भी अपने घर से बाहर निकल कर खेलना पसंद नहीं करता। आज हम एक ऐसी ही प्रचलित गेम PUBG के बारे में बात करेंगे। पब्जी जोकि बहुत ही कम समय में लोगों के बीच काफी फेमस हो गया।
भारत की सबसे ज्यादा खेलने वाली गेम का नाम है
PUBG की Full-Form होती है –प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड
यह एक ऑनलाइन गेम है, जिसे साल 2018 में ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया में काफी पसंद किया गया है तथा यह 2020में अभी तक काफी हद तक ट्रेंड में है। इस गेम को करोड़ों से ज्यादा लोग खेल चुके है।
PUBG गेम के बारे में कुछ खास बातें
आइये अब हम आपको बताते है pubg गेम की कुछ खास बातें जो कि हम आपको नीचे बताएंगे और जिसे आप को कुछ नया पता चलेगा।
- PUBG एक ऑनलाइन गेम है जिस में 100 Players एक टापू पर उतरते है। पैराशूट द्वारा उतरते हैं, जिस में कोई हथियार या कवच या प्रसाधन सामग्री वस्तुओं के बाहर की चीजें नहीं होती हैं जो गेम खेलने को प्रभावित करती हैं।
- यह PUBG गेम मैप हर कुछ मिनटों में सिकुड़ जाता है, जिससे आप एक नए क्षेत्र में Moved हो जाते हैं, और आपको तब तक नुकसान पहुंचाते हैं जब तक आप की गेम में मौत नही हो जाती है।
- अगर आप PUBG गेम में एक अकेले होते है, तो आपको जितने के लिए चिकन डिनर जैसे शब्द के साथ बधाई दी जाती है।
- यह PUBG गेम एंड्रॉइड और आईओएस दोनों ही मोबाइल में डाऊनलोड हो सकती है। और लोग इस गेम को बहुत पसंद भी करते है, लगभग 200 मिलियन डाउनलोड में और 30 मिलियन उपयोगकर्ता इसे दैनिक रूप से देखते हैं।
- PUBG गेम को पहली बार चीन में 9 फरवरी, 2018 को एक महीने बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध होने से पहले जारी हुआ।
- PUBG गेम भारत में लॉन्च किया गया दूसरा गेम Tencent था और कंपनी का दावा है कि उसने सभी देशों की तुलना में उच्च औसत खिलाड़ी समय के साथ अच्छी प्रतिक्रिया देखी है।
- कुछ महीने बाद, Tencent ने 50 लाख के पुरस्कार पूल के साथ भारत के पहले आधिकारिक PUBG मोबाइल टूर्नामेंट की मेजबानी की।
- इसे मुंबई की एक टीम ने जीता था, जिसे टेम्परिंग नाइटमेश्हो कहा जाता था, जिसने अपनी शुरुआत एक और लड़ाई रॉयल गेम, फोर्टनाइट से खेलते हुए की।
- PUBG Game को हाल ही में गुजरात के प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव का हवाला देते हुए बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए गुजरात राज्य आयोग की सिफारिश के बाद प्रतिबंधित किया गया था
Pubg फोन में होने की क्या क्विक गाइड क्या है?
आइए अब हम आपको बताते है PUBG गेम को इंस्टॉल करने से पहले, आपके पीसी पर यह मिनिमम स्पेसिफिकेशन का होना आवश्यक है जो कि हम आपको निचे बता रहे है।
विंडोज 7, 8, 10 – 64 बिट
4 GB हार्ड ड्राइव स्पेस
इंटेल एचडी ग्राफिक्स 4000
Core i3 2.4 GHz
4 GB RAM
अगर आपका सिस्टम PUBG के कम्पेटिबल है, तो प्ले स्टोर पर जाकर इसे आराम से डाऊनलोड कर सकते है।
Pubg गेम के क्या क्या फायदे है?
आइए अब हम आपको बताते है कि pubg गेम को खेलने से आपको क्या क्या फायदे हो सकते है इस बारे में हम आपको बताते है। जैसा कि आप सभी जानते ही है कि हर चीज के नुकसान के साथ साथ फायदे भी होते है जो कि हम आपको बताने जा है।
- अगर आप इस गेम को खेलते है तो इससे आपको नए दोस्त भी मिलते है। बहुत से ऑनलाइन दोस्त मिलते है और इस गेम की वजह से नए नए लोगो से बात करने का भी मौका मिलता हैं।
- इस गेम को खेलने से आपको मल्टीटास्किंग करने में मदद मिलती है।
- जब भी कभी आप खाली बैठे हो या फिर बोर हो रहे तो आप यह गेम खेल सकते है। इससे आप अपने बोरिंग समय को मज़े से कर सकते हो।
- इससे आपकी शुरू शुरू में सोचने की क्षमता को बढ़ाता है। जिससे आप अलग-अलग तरह की सिचुएशन को हैंडल कर सकते है।
- अगर आप कहीं बाहर नहीं जाते और घर मे सिर्फ एक ही तरह के नाटक देख कर बोर हो गए है तो आप आपको कुछ नया करने का मौका देता है।
Pubg के नुकसान क्या क्या है?
आइए अब हम आपको बताते है कि Pubg गेम को खेलने के क्या क्या नुकसान बच्चों और युवाओं पर क्या असर पड़ता है जो कि हम आपको नीचे बताने जा रहे है।
- अगर आप यह Game बहुत ही ज्यादा खेलते रहते है तो आप लोगो से दूरी बनाना शुरू कर देते है और हर समय सिर्फ इस गेम को खेलते रहते है। दोस्तो के साथ कहीं जाना या समयबिताना इन सब चीजों से दूसरी बनाए रखना शुरू कर देते है।
- आप हर समय सिर्फ इसी गेम के बारे में ही सोचते रहेंगे।
- यह आपकी आँखे और दिमाग पर बहुत ही बुरा प्रभाव डालता है जिससे आपकी आँखे पूरी तरह से कमजोर हो जाती है और आपका दिमाग भी सोचने की क्षमता को कम कर देता है।
- आप एक ही जगह बैठकर इस गेम को खेलते रहते है जिससे की आपके शरीर मोटापा बढ़ जाता है और मोटापे की वजह से कई तरह की बीमारी शरीर को खराब कर देती है।
- इस गेम में बहुत ही मारधाड़ होती है, जिससे की गेम खेलने वाले का स्वभाव भी हिंसक हो जाता है।
- बहुत ज्यादा गेम खेलने की वजह से आपको नींद नहीं आती और बहुत समस्या भी हो जाती है। जिससे आपको नींद आने में बहुत दिक्कत होती है।
आज की पोस्ट के माध्य्म से हमने आपको बताया की pubg गेम क्या है इस के बारे बताया औऱ इस से प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में भी बताया है,आशा करते है कि आपने इस पोस्ट को पड़कर आपको अच्छा लगा होगा।
अगर आपको इस PUBG के बारे में नई नई चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है तो, इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे। इस पोस्ट को जितना हो सके social media में ज्यादा से ज्यादा share करें। जिस से ज्यादा से ज्यादा लोग इस गेम के नुकसान के बारे में भी जान सके।
हमारी पोस्ट में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है, इस पोस्ट के बारे में तो आप comment box में comment करके हम से पूछ सकते है।
यदि आप हमारी website के latest update पाना चाहते है तो आपको हमारी Hindi Todaysera की website को subscribe करना होगा।