एंड्रॉइड क्या है? (What is Android in Hindi) | एंड्राइड का इतिहास | Android Kya Hai
Android 1.0 एंड्रॉयड(Android) के बारे मे जानकारी in Hindi:
दोस्तों आज हम इस ब्लॉग मे Android के बारे वो सभी जानकारी आप को उपलब्ध कराएंगे जिनके बारे मे आप जानकर एंड्रॉयड से अच्छी तरह से परिचित हो सकते है शायद आप लोग आजकल एंड्रॉयड को तो अपनी जीवन शैली मे हमेशा प्रयोग करते होंगे जैसे एक मोबाइल फोन को ही देख ले लेकिन एंड्रॉयड क्या है ये ना जानते हो तो या आपको थोड़ी बहुत जानकारी भी हो तो आज हम आपको एंड्रॉयड हर facts से परिचित करा देंगे आइए सीधे हम एंड्रॉयड के बारे मे जानते हैं –
एंड्रॉयड (Android) क्या है in Hindi –
दोस्तों आप ये जान ले कि एंड्रॉयड एक ऑपरेटिंग सिस्टम (Os) होता है। ये कोई मोबाइल नहीं होते है ये सिर्फ मोबाइल के अंदर से मोबाइल को operate करने का कार्य करते है। साथ ही ये भी जान ले एंड्रॉयड जो होता है, वो Linux kernel पर आधारित होते हैं।
यहा Linux का मतलब एक Operating system से है, जो desktop या laptop या server मे इस्तेमाल किया जाता है। एंड्रॉयड Linux का ही एक version के रूप मे जाना जाता है।
शुरुआत मे जब android का निर्माण हुआ था तब इसको मोबाइल में प्रयोग करने को ध्यान मे रख कर किया गया था जैसे कि मान ले कि आप कोई भी मोबाइल मे कार्य करते है जैसे किसी को call करना या किसी को Video भेजना, फोटो भेजना ये सब एंड्रॉयड Operating system के माध्यम से ही आपके मोबाइल मे इस्तेमाल किया जाता है।
एंड्रॉयड का वर्तमान समय मे बहुत सारे version उपलब्ध है। जिनमे से कुछ जिसका नाम शायद आप सुने हो Marshmallow और Lollipop ये version है।
एंड्रॉयड के पिता एवं इसका इतिहास in हिन्दी –
इसके पिता Andy Rubin थे, जिनके निर्माण करने तुरंत बाद ही साल 2005 मे एंड्रॉयड को खरीद लिया और Andy Rubin को एंड्रॉयड का मुख्य गूगल के द्वारा बना दिया गया।
एंड्रॉयड को Google को खरीदने के पीछे का विचार यह था कि एंड्रॉयड आधुनिक समय में बहुत ही शक्तिशाली Operating Systems साबित हो सकती है और उसका यह विचार सच साबित हुआ और गूगल android को अपने साथ मिलकर वर्तमान समय मे एक नयी डिजिटल क्रान्ति स्थापित की।
एंड्रॉयड और गूगल के मुख्य पद से बाद मे साल 2013 मे Andy Rubin ने छोड़ दिया मगर इससे गूगल के कार्य मे कोई रुकावट नहीं है और इस समय एंड्रॉयड गूगल के सीईओ
Sundar Pichai को नियुक्त किया गया है जो एक भारतीय नागरिक है और आज इनके देखरेख मे गूगल काफी अच्छा कार्य कर रहा है।
एंड्रॉयड के version कितने प्रकार के है आइए जानते हैं –
एंड्रॉयड, वर्तमान समय के सबसे बेहतरीन Operating System है, लगभग वर्तमान समय मे हर मोबाइल फोन में अलग अलग version का इस्तेमाल किया जाता है सिर्फ एप्पल iPhone को छोड़कर। तो आइये इसके कुछ अनुवाद के बारे बात करते है जिनको आप अपने मोबाइल मे use करते है –
Android 1.0 alpha से लेकर 9.0 pie और version 10, जो कि एंड्रॉयड का latest version है के बीच बहुत से transformation आए। जिनमे से कुछ के नाम बताते है –
Android 1.1 beta, android 5.0 Lollipop, android 5.1 lollipop और android 6.0 Marshmallow, एंड्रॉयड 4.0 kitkat का प्रयोग ज्यादा popular mobile फोनों मे किया जाता है।
अब आइए कुछ एंड्रॉयड के version की विशेषता (feature) के बारे मे जानते है –
- Android का सबसे पहला version 1.1 beta के रूप मे साल 2007 मे लांच किया गया था।
- साल 2008 मे Android 1.0 आया यह सबसे पहला Commercial app था। इनमे बहुत सारे कार्य को सम्मलित किया जो एक मोबाइल फोन के लिए जरूरी हो जैसे इसकी विशेषता यह थी कि इसमे वेब ब्राउजर, zoom, Mobile market application के साथ साथ camera support करने का विशेषता थी android के version मे Google contacts, Google map, Gmail, Google talk, YouTube के साथ wi-fi की व्यवस्था उपलब्ध थी।
- Android 1.1 का version साल 2009 मे आया इसकी विशेषता यह थी कि आप लंबे समय तक बात करते हुए स्क्रीन को ऑफ या on रख सकते हो
इसमे संदेश का जो attachment करके save करके रख सकते हो।
- Android 4.4 kit-kat जो साल 2013 मे Google android के द्वारा लांच किया गया।
इसको Google ने एक दूसरे company Nestle के साथ मिलकर kit-kat को निर्मित किया था ये पहली बार था जब गूगल किसी और कंपनी के साथ काम किया इसके पिछे का मुख्य उदेश्य यह था कि दोनों कंपनी मिलकर एक बेहतरीन OS version बनाये जो काफी speed से प्रभावी ढंग से कार्य करे। इसकी विशेषता यह भी थी कि इसमे full screen मे display था और new dialer, home screen पर Google का इस्तेमाल और emoji की उपलब्धता की गयी थी।
- Android 6.0 Marshmallow इस version का निर्माण साल 2015 में किया गया और इस version में बहुत सी नयी चीजे जोड़ी गयी जिनसे मोबाइल फोन काफी सुविधाजनक हो गया। इसमे जो विशेषता थी उनमे मुख्य है आप आप फोन के home screen किसी app को खोलने के बाद उसे minimize करके किसी दूसरे app पर जाकर कार्य कर सकते है यानी एक साथ दो दो app को अपने फोन मे open कर एक साथ काम कर सकते है। पहले आप के फोन मे केवल emergency call और कैमरा का व्यवस्था था कि अपने स्क्रीन को lock होने के बाद use कर सकते है मगर अब voice call को भी add कर दिया गया है, एक बेहतरीन security का प्रयोग भी किया गया था.
- Android 9.0 pie यह version साल 2018 में प्रयोग मे लाया गया यह OS का सबसे latest version है और इसमे सभी features इस्तेमाल किया गया है जो उपयोगी बनाने मे मदद करते है इस version का इस्तेमाल अभी कुछ mobile phone मे उपलब्ध है जिनमे OPPO, xiaomi, Sony, vivo तथा one plus मुख्य रूप से है।
इस version के विशेषता यह है कि आप कोई भी कार्य एक timer लगा कर पूरा कर सकते है, अगर आप कोई कार्य कर रहे है तो इस version से पहले ही predict कर सकते है कि आगे क्या करने वाले है। और विशेषता यह कि इसके द्वारा अपने होम स्क्रीन पर या dashboard पर यह notification प्राप्त कर पाते है कि आप कितने app का इस्तेमाल किया है।
इसमे आप Google assistant द्वारा यह alarm कर पाते है कि कब क्या काम कर रहे है कितने समय तक और वो आपको अलर्ट कर देता है time पूरा होने पर।
- Android 10.0 अभी हाल ही मे September 2019 मे लंच किया गया ये एंड्रॉयड का सबसे latest version है इसमे वो सभी विशेषता मौजूद है जो पिछले version मे use हुआ मगर इसके साथ ही कुछ नया features भी जोड़े गए जैसे कि अगर कोई user हो कोई file send करे तो वह पूरा नियंत्रण रख सकता है आपने अपने कार्य पर इसके साथ ही user अपने मन मुताबिक जब चाहे तब अपना location send कर सकता है।
मतलब अब user के पास हर तरीके की control होगा location से सम्बन्धित और आप काफी तेजी से फाइल शेयर कर सकते हैं। इस version के द्वारा इसमे screen recording की सुविधा भी मौजूद है। बेहतर privacy protection use किया गया है इस version मे।
उम्मीद है आपको सारी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी एंड्रॉयड के बारे मे आगे भी अगर किसी भी तरह की जानकारी चाहिए। तो आप हमे reply करके बता सकते हैं आगे भी नयी नयी जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहिए हमारे Website से ।
अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया है तो इस पोस्ट को Facebook, Instagram, और Pinterest पर share करें।