चलो आज हम लोग हिंदी में 10 Lines on Father in Hindi | पिता पर 10 अनमोल वाक्य के बारे में पढ़ेंगे।
दोस्तों माता– पिता अनमोल होते हैं जिसकी दुनिया में कोई कीमत ही नहीं होती और उनकी जगह कोई नहीं ले सकता है| चलो आज हम पिता पर कुछ पंकितयाँ पढ़ेंगे |
पिता को अलग अलग नमो से जैसे पिता जी, बापुजी, बाबूजी, अब्बा, डैड, आदि नामों से भी बुलाया जाता है दुनिया में सभी लोग अपने पिता जी से बहुत प्यार करते हैं.
- मेरे पापा का नाम अजीत सिंह है और वह 32 वर्ष के हैं।
- मेरे पापा घर मे सबको प्यार करते हैं, लेकिन सबसे ज़्यादा मुझे प्यार करते हैं।
- मेरे पापा रोज सुबह बैंक में काम करने के लिए जाते हैं और फिर शाम को वापस आते हैं।
- पापा हम सबकी जरूरतों का ध्यान रखते हैं और आफिस से आते वक्त हमारे लिए कुछ जरूर लाते हैं।
- मेरे पापा बहुत ईमानदार हैं और हमे भी ईमानदारी से रहना सिखाते हैं।
- जब भी पापा को वक़्त मिलता है तो हम सबको कही न कही घुमाने जरूर ले जाते हैं।
- पापा हमारी पढ़ाई पर भी ध्यान देते हैं। कभी कभी हमें पढ़ाते भी हैं।
- पापा को किताबें पढ़ना बहुत पसंद है, और खाली वक़्त में वो अक्सर किताबें पढ़ते हैं।
- पापा हमारे साथ कई तरह के खेल भी खेलते हैं।
- मेरे पापा को मैं बहुत प्यार करता हूँ। वो दुनियाँ के सबसे अच्छे पापा हैं।
10 Lines on Father in Hindi | पिता पर 10 अनमोल वाक्य के बारे में पढ़ेंगे यह आज आपको पता चला।
यदि आप हमारी Website के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी तोडयसरा हिंदी वेबसाइट को Subscribe करना होगा। फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही Hindi Essay की जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।