हिंदी में मोर पर 10 लाइनें | 10 Lines on Peacock in Hindi

नमस्कार दोस्तों चलो आज हम लोग हिंदी में मोर पर 10 लाइनें या 10 Lines on Peacock in Hindi में पढ़ेंगे।

हिंदी में मोर पर 10 लाइनें 10 Lines on Peacock in Hindi

दोस्तों मोर पर 10 लाइनें कुछ इस प्रकार हैं

  1. दोस्तों मोर भारत का राष्ट्रीय पक्षी कहा जाता है।
  2. मोर देखने में बहुत खूबसूरत होता है
  3. दोस्तों मोर से पंख निकलते हैं जो कि हम लोग बुक में रखते हैं मान्यता है की ऐसा करने से से विद्या बहुत आती है।
  4. मोर पंख फैलाकर नृत्य करने के लिए जाना जाता है
  5. मोर के सिर पर नीला रंग का मुकुट तरीके से बना होता है
  6. मोर के पंख हरे चित्तीदार के तरीके के होते हैं
  7. मोर सर्वाहारी होता है यह कीड़े।, मकोड़े, और सांप सब खा लेता है।
  8. मोर को वर्षा ऋतू बहुत पसंद होती है तो जब बरसात होती है तो मोर बाहर नृत्य करने के लिए आते हैं ।
  9. मोर किसानों का मित्र भी कहा जाता है क्योंकि फसलों में लगने वाले कीड़े मकोड़े को नस्ट कर देते हैं।
  10. मोर को भरतार तो बहुत पसंद होती है तो फिर जब बरसात होती है तो मोर बाहर नृत्य करने के लिए आते हैं
  11. मोर, पुलिंग शब्द होता है और स्त्रीलिंग को मोरनी कहते हैं।
  12. यहां भारत में मोर का शिकार पूर्णतया प्रतिबंधित है और हमे विलियपत हो ऋ इस जाती को बचाना है।

दोस्तों उम्मीद है की आपको हमारी आज की पोस्ट हिंदी में मोर पर 10 लाइनें, 10 Lines on Peacock in Hindi अच्छी होगी। धन्यवाद!

जुड़े रहे hindi.todaysera.com के साथ !

यह भी पढ़ें   10 lines on Children's Day in Hindi | बाल दिवस पर १० पंक्तियाँ हिंदी में
error: Content is protected !!