IRCTC पर मोबाइल से टिकट कैसे बुक करें | How to book tickets from IRCTC

IRCTC पर मोबाइल से टिकट कैसे बुक करें | How to book tickets from IRCTC

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी कि IRCTC ने अपने यात्रियों के लिए ट्रेन की टिकट बुक करने की सबसे बेहतरीन प्रणाली को उपलब्ध कराया है इस प्रणाली के माध्यम से कोई भी यात्री चाहे वह देश के किसी भी कोने में बैठा हो यात्रा करने के लिए अपने घर बैठे कुछ ही मिनटों के अंदर रेलवे की किसी भी टिकट को आसानी से application या फिर software के जरिए बुक कर सकता है और यह काम करने में मात्र मिनटों का समय लगता है सबसे दिलचस्प बात किया है कि आपको इस process को करने के लिए किसी लैपटॉप या कंप्यूटर की आवश्यकता नहीं है इसे आप अपने मोबाइल की सहायता से भी कर सकते हैं
आज का जमाना इंटरनेट का जमाना है वर्तमान समय में हम हमारे घर बैठे बहुत से कार्य कर रहे हैं जैसे कि online shopping करना या फिर किसी को ऑनलाइन पैसे भेजना internet ने इंसान के काम को इतना आसान बना दिया है कि वह अपने समय को बिना व्यर्थ किए ही कोई भी काम आसानी से कर सकता है उसी प्रकार online रेलवे रिजर्वेशन भी हमारे काम को आसान बना देता है किसी भी रेलवे स्टेशन पर टिकट लेने के लिए किसी लंबी कतार में लगने से हमारा बहुत सारा समय व्यर्थ हो जाता है केवल इसी समस्या को दूर करने के लिए IRCTC यानी कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने अपने टिकट बुकिंग सिस्टम को ऑनलाइन कर दिया है आइए अब हम मोबाइल की सहायता से रेलवे के online टिकट बुकिंग के बारे में जानते हैं
IRCTC पर मोबाइल से टिकट कैसे बुक करें | How to book tickets from IRCTC
IRCTC द्वारा हम रेलवे टिकट बुकिंग के लिए आपको आज कुछ ऐसे स्टेप्स बताएंगे जिन को फॉलो करने पर आप भी आसानी से ऑनलाइन रेलवे रिजर्वेशन कर पाएंगे
सबसे पहली स्टेप यह रहेगी कि हमें सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाना पड़ेगा इसके बाद हमें अपने कंप्यूटर या फिर मोबाइल की ब्राउज़र की मदद लेकर आईआरसीटीसी की वेबसाइट को ओपन करना है ।
जैसे ही यह वेबसाइट ओपन होगी तो हमें सबसे ऊपर मैन्यू का ऑप्शन दिखाई देगा अब हमें IRCTC account login करने के लिए उस ऑप्शन पर क्लिक करके अपना अकाउंट लॉगइन करना होगा जहां हमें अब अपना पासवर्ड यूजर नेम और captcha code enter करके account sing in करना होगा ।
अकाउंट में साइन अप करने के बाद हमारे सामने कुछ इस प्रकार का interface ओपन हो जाएगा जिसमें हमें plan my journey का option नीचे दिखाई देगा उस पर जाने के बाद हमें select favourite journey list मिलेगी जिस पर हमें कुछ details submit करनी पड़ेगी जो कुछ इस प्रकार होगी ।
from station -आप जिस स्टेशन से यात्रा शुरू कर रहे हैं उस स्टेशन का नाम ।
 to station -आपकी यात्रा जिस स्टेशन पर समाप्त होगी उस स्टेशन का नाम ।
journey date -जिस दिन आप यात्रा करने वाले हैं वह तारीख ।
 ticket type -यहां   type  E– ticket ही रहेगा ।
जैसे ही हम इस सूचना को submit कर देंगे उसके बाद हमें उस रूट से जाने वाली तमाम गाड़ियों की लिस्ट प्रदर्शित हो जाएगी।
1 आप किस ट्रेन से होकर जाना चाहते हैं
2 आप कौन से कोच में रिजर्वेशन करना चाहते हैं (sleeper or AC)
3 आप किस प्रकार के कोटे में रिजर्वेशन करना चाहते हैं लेडीस कोटा जनरल कोटा या फिर VIP कोटा ।
इसके बाद अब जिस दिन के लिए रेलवे टिकट बुकिंग करनी है उस दिन की ट्रेन बुकिंग के लिए आप book now पर क्लिक करके इस process को आगे बढ़ाएं
जैसे ही हम book now पर क्लिक करेंगे तो तुरंत हमारे सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें अब पैसेंजर की डिटेल भरनी होती है इसमें हमें यात्री की कुछ जानकारियां इस प्रकार भरनी होगी
*यात्री का नाम
*यात्री की उम्र
*यात्री का लिंग (gender) male/female
वह बर्थ जो यात्री चाहता है
यदि बच्चा जो यात्रा कर रहा है उसकी उम्र 5 वर्ष से कम है तो उस बच्चे का विवरण भी दर्ज करना अनिवार्य है
सबसे अंतिम में हमें अपना phone number डालना होगा जिस पर टिकट बुकिंग के बाद सारी जानकारी मिलेगी । अब तक आप सारा काम कर चुके होंगे अब सारी जानकारी डालने के बाद captcha code डालें और उसके बाद next पर क्लिक कर ले ।
अब हमारे सामने एक ऐसा पेज खुल जाएगा जिस पर टिकट की संपूर्ण जानकारी हमें दिखाई देगी उसके अलावा एक पेमेंट मोड का ऑप्शन भी मिलेगा जिसमें credit card , debit card और wallet आदि के ऑप्शन उपलब्ध होंगे आप जिस भी ऑप्शन के जरिए अपना payment करना चाहते हैं अपनी सुविधा अनुसार कर सकते हैं
दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि अचानक से हमें ऐसा कुछ काम आ जाता है कि हमें तुरंत ही कहीं जाना पड़ जाता है और जब वह यात्रा रेलवे की हो तो उसके लिए टिकट बुक कराना बहुत आवश्यक होता है रेलवे रिजर्वेशन अगर देखा जाए तो IRCTC रेलवे तत्काल टिकट बुक करना सबसे आसान रहता है IRCTC एक प्रकार की रेलवे टिकट बुकिंग वेबसाइट है जिस पर जाकर तत्काल हम कोई भी टिकट बुक कर सकते हैं इस वेबसाइट पर हमें तुरंत ही मिनटों में ट्रेन की सीट मिल जाती है IRCTC भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गई एक ऐसी सुविधा है जिसका उपयोग हम अपने किसी इमरजेंसी काम के समय बहुत ही सरलता के साथ कर सकते हैं यदि आप भी IRCTC से तत्काल टिकट बुक करवाना चाहते हैं तो इन निम्न प्रकार की स्टेप्स को फॉलो करें
सबसे पहले हमें IRCTC की ऑफिशल वेबसाइट पर लॉगइन करना पड़ेगा लेकिन ध्यान रहे कि आप प्रदीप पीएनआर पर केवल और केवल चार पैसेंजर की टिकट ही बुक कर पाएंगे टिकट बुक करते वक्त पहली स्टेप में आपके सामने यात्रा कहां से शुरुआत हो रही है और कहां खत्म करनी है के ऑप्शन मिलेंगे तब आप अपने दोनों स्थान को सेलेक्ट कर ले जिस दिन आप ट्रेन में सफर करने वाले हैं उस दिनांक का आप टिकट सेलेक्ट कर ले अब आगे सबमिट बटन पर क्लिक कर लेना इससे आपका टिकट सेलेक्ट हो जाएगा यदि आप आज की तारीख की टिकट बुक करना चाहते हैं तो बुक ना ऊपर क्लिक करें इसके बाद आपसे जो भी जानकारी मांगी जाए उसे पूर्ण करें अब आपको captcha दर्ज करना पड़ेगा आगे आपको भुगतान करने के लिए अपना पेमेंट मोड चुनना पड़ेगा जिसके पश्चात आप अपना बैंक सेलेक्ट करके वहां भुगतान कर देवें इस तरह हम IRCTC की वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं जो बहुत आसान तरीका है
यदि आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो आगे शेयर करे और ऐसे ही और पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी  hindi website से जुड़े रहे।
यह भी पढ़ें   भारत के वर्तमान वित्त मंत्री कौन है? 2020 Current Finance Minister of India
error: Content is protected !!