Resign Karne Ke liye application Likhen in Hindi | इस्तीफा देने के लिए एप्लीकेशन लिखे

नमस्कार दोस्तों यह बात तो आप सभी को पता होगी कि परिवर्तन संसार का नियम है जब भी हम अपने करियर की शुरुआत करते हैं तो किसी एक प्रोफेशन के साथ शुरुआती समय में निरंतरता नहीं ला पाते हैं।

ऐसा सबके साथ होता है कि हर इंसान जब अपने करियर की शुरुआत करता है तो समय-समय पर वह शुरुआती दौर में अपने प्रोफेशन को बदलता रहता है जिस वजह से जब वह एक समय पर किसी जॉब पर कार्यरत हो तो उसे किसी अन्य जॉब का ऑफर मिल जाता है या फिर किसी कारणवश वर्तमान में चल रही जॉब को छोड़ने की आवश्यकता पड़ जाती है ऐसी स्थिति में  यदि आप भी अपनी जॉब से छुटकारा पाना चाहते हैं और वहां से resign करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको यह आवश्यक होता है कि एक एप्लीकेशन के माध्यम से आप इस जानकारी को अपने ऑफिस और अपने बॉस तक पहुंचाएं।

Resign Karne Ke liye application Likhen in Hindi इस्तीफा देने के लिए एप्लीकेशन लिखे

 

यदि आप अपनी जॉब से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक resignation application लिखनी पड़ेगी जिसे हम किस प्रकार के फॉर्मेट में लिख सकते हैं  आज आपको बताया जाएगा ।

लेकिन ध्यान रहे यह पत्र हम हमारी सुविधा के अनुसार आपको बता रहे हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह पत्र जैसे का तैसा नहीं लिखकर इसमें कुछ अपने अनुसार परिवर्तन करके लिखना होगा क्योंकि आपके द्वारा जॉब को छोड़ने का कारण अलग हो सकता है और हमारे अंदर दिए गए जॉब को छोड़ने का कारण अलग है ।

साथ ही इसमें दिए गए नाम व पता भी काल्पनिक है जिसका किसी भी वास्तविक व्यक्ति या स्थान से कोई संबंध नहीं है ।

यह भी पढ़ें   Letter for Opening Bank Account | बैंक खाता खोलने के लिये पत्र

इसलिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें तभी आप आसानी से समझ पाएंगे।

सेवा में ,
श्रीमान मैनेजर महोदय
टाटा मोटर्स लिमिटेड,
राजस्थान

विषय – अपनी नौकरी से इस्तीफा देने के लिए 

महोदय जी ,
आपसे सविनय नम्र निवेदन है कि मैं आपका नाम आपकी कंपनी में एक उच्च पद पर आशीष हूं अचानक मेरी माताजी की तबीयत ज्यादा खराब हो जाने की वजह से मुझे अपनी नौकरी से इस्तीफा चाहिए|

मेरी माता जी को लंग कैंसर की बीमारी है एवं मेरे अलावा मेरी माता जी का इस दुनिया में और कोई नहीं है ऐसी स्थिति में मेरा हर पल उनके साथ बिताना बहुत आवश्यक है, डॉक्टरों का कहना भी यही है कि जितना हो सके आप ज्यादा से ज्यादा समय अपनी माता जी के साथ बिताए इसलिए मैं आपको यह पत्र लिख रहा हूं ।

अपने अतीत में मैंने इस कंपनी से बहुत कुछ सीखा और पाया है मैंने लगभग इस कंपनी में 4 साल काम किया और इन 4 सालों में मैंने ऐसे बहुत से अनुभव प्राप्त किए हैं जो मुझे आने वाले समय में बहुत काम आएंगे और यही वे चीजें हैं जिन्हें मैं अपने साथ अपनी मां के यहां ले जा रहा हूं

मैं आशा करता हूं कि आपकी यह कंपनी आने वाले समय में उच्च शिखर तक पहुंचे ।

आपका विश्वसनीय स्टाफ
(आपका नाम)
(आपका पद)

इसमें दिया गया कारण हमने हमारे हिसाब से बनाया है आप चाहे तो इस पोस्ट को कॉपी करके और साथ ही इसे edit करके आपके असल कारण को इस पत्र में बयां कर सकते हैं ताकि आपके बॉस आपकी इस समस्या को समझ पाए और इस्तीफे की इस process मैं आपका पूरा समर्थन करें ।

यह भी पढ़ें   Coronavirus Hone Par Chutti Ke Liye Application - कोरोना वायरस होने पर छुट्टी के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी

जुड़े रहे hindi.todaysera.com/ के साथ।

error: Content is protected !!