बैंक में पता परिवर्तन करवाने के लिए आवेदन पत्र | Application for change address in bank (in Hindi)

एड्रेस चेंज एप्लीकेशन इन हिंदी

Application for change address in bank (in Hindi)
बैंक में पता परिवर्तन करवाने के लिए आवेदन पत्र (Application for change address)

सेवा में,
श्रीमान मुख्य शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (Example)
(बैंक शाखा का पूरा पता)
शहर का नाम (राज्य का नाम)

विषय – अपना पता बदलवाने हेतु प्राथना पत्र

श्रीमान महोदय जी ,

मैने आपकी बनक में अपना खगता खुलवाया था जिसकी नंबर( 0000000000000000) हैं। मई आपको यह अवगत करना चाहता हूँ की मेरी नौकरी चेन्नई लग जाने के कारन, मै अपना अकाउंट क पता बदलवाना चाहता हूँ। मेरा आपसे सविनय यहाँ है की मेरा अकाउंट का पता बदलने की कृपी करें। अति कृपा होगी।

कृपया मुझे यहापता १५ दिन में बदलवाने की आवशकता है तो कृपया शीघ्र ही करने को कोशिश करने इसे मुघे अपनी कम्पनी में भी जमा करना है। तो मुझे पता बदलवाने की विशेष आवशयकता है। महँ कृपा होगी।

मेरे पते का विवरण कुछ इस प्रकार है:

मौजूदा पता: 000 विकास मार्ग, बदलापुर ।(उदाहरण – आपका पता) जो की अब बदलकर 0001 विकास मार्ग, चेन्नई हो गया है।

आपका भवदीय
अपना नाम – अपना नाम लिखे।
अपना बैंक अकाउंट नंबर –
अपना मोबाइल नंबर –
अपने हस्ताक्षर – अपनी हस्ताक्षर करे
अपना पिन कोड –

जुड़े रहे todaysera.com के साथ !!!

यह भी पढ़ें   FD बंद करवाने के लिए प्रार्थना पत्र। Closing Application of FD Hindi
error: Content is protected !!