इंटरनेट बैंकिंग शुरू करने के लिए आवेदन पत्र | Application for start Net Banking in Hindi

हेलो दोस्तों आजकल बहुत सारे काम हम घर बैठे करना चाहते हैं तो बहुत लोगों को बैंक जाने की आवश्यकता भी नहीं होती बैंक ना जाने के लिए हमको इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा लेनी होती है। बहुत से लोगों को लाइन में भी लगना पड़ता है हमें इन सारी मेहनत से बचने के लिए आजकल स्मार्ट काम करना चाहिए उसके लिए हम इंटरनेट बैंकिंग भी स्टार्ट कर सकते हैं जिसके द्वारा हम बैंक मैनेजर को प्रार्थना पत्र देकर अपनी इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा स्टार्ट कर सकते हैं|

दोस्तों आशा है आज की एप्लीकेशन आप को पढ़कर सही लगेगा और आप अपने लिए भी आवेदन पत्र बैंक मैनेजर को लिखकर अपनी इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा शुरू कर सकता कर सकते हैं।

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक्

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

सेक्टर – 46A

चंडीगढ़

विषय – इंटरनेट बैंकिंग शुरू करने के लिए आवेदन पत्र

आदरणीय महोदय,

सविनय निवेदन है की मै राज कुमार झा आपके बैंक का उपभोक्ता हूँ, नेट बैंकिंग आज कल हर किसी की जरुरत बन चुकी है। आज कल दुकानों में लेन देंन का काम ऑनलाइन नेट बैंकिंग से होने लगा है। वर्तमान में हर दूकानदार ऑनलाइन लेन देन को ज्यादा मान्यता देता है क्युकि यह सरल, तेज़ तथा सुरक्षित है। पैसो का लेन देन काफी बेहतर होगया है, इसलिये मैं भी अपने खाते में नेट बैंकिंग की सुविधा शुरू करवाना चाहता हूँ।

अत: आपसे सविनय निवेदन है की मेरे खाते में जल्द से जल्द नेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्द करवाएं। इस सुविधा के लिये सारे दस्तावेज़ इसी पत्र के संलगन हैं।

यह भी पढ़ें   जिला अधिकारी को पत्र सड़क पर किये जा रहे अतिक्रमण के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र

 

धन्यावाद,
आपका शुभचिंतक
राज कुमार झा
हाउस न. 00, सेक्टर 46, चंड़ीगढ़
अकाउंट न. Xxxxxxxxxxx
मोबाइल नो. 00000000
हस्ताक्षर।

 

error: Content is protected !!