नरेगा जॉब कार्ड सूची 2020-21 में अपना नाम जांचें I NREGA Job Card List 2020

दोस्तो आज हम नरेगा जॉब कार्ड सूची 2020-21में अपना नाम जांचें के बारे में जानेंगे, यदि आपको नही पता है की NREGA Job Card सूची 2020-21 में अपना नाम जांचें, आप अपना नाम नरेगा जॉब कार्ड सूची में कैसे देख सकते हैं इस पोस्ट में आपको यह जानकारी प्राप्त होगी.

केंद्र सरकार द्वारा बहुत सी नई योजनाओं का विकास दिन प्रतिदिन किया जा रहा है। ऐसे में बहुत से गरीब वर्ग को आर्थिक एवं सामाजिक मजबूती मिली है। इसी प्रकार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट सरकार द्वारा 200 जिलों में लागू की गई है यह एक ऐसी योजना है जिसके तहत घर बैठे ही हर व्यक्ति जॉब लिस्ट पंजीकरण कर सकता है।

नरेगा जॉब कार्ड सूची में अपना नाम यहाँ जांचें

नरेगा (NREGA) का पूरा नाम क्या है? एवं नरेगा योजना क्या है?

नरेगा का पूरा नाम राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम रखा गया है। लेकिन अब इस योजना का नाम नरेगा से हटाकर मनरेगा रख दिया गया है। यह नाम 2- अक्टूबर- 2009 में बदला गया था। जिसका अब पूरा नाम महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम हो गया है। यह योजना को 2- अक्टूबर-2005 में हुई थी। इसकी शुरुआत भारत मे पहली बार आंध्र प्रदेश के बांदावली जिले में हुई। पहले इस योजना को 200 जिलों में लागू किया गया। लेकिन 1-अप्रैल-2008 में इस योजना को पूरे भारत मे लागू कर दिया गया।

नरेगा केंद्र सरकार के द्वारा बनाई गई एक योजना है। जिसके तहत गाँवो में रहने वाले बेरोजगार व्यक्ति  को 100 दिन का रोजगार दिया जाता है। शहर में रहने वाले लोगो के लिए यह योजना नहीं बनाई गई है। यह योजना परिवार के सिर्फ 5 ही लोगो के लिए ही होता है।अब हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि आप किसी भी राज्य में बैठकर कैसे नरेगा सूची को देख सकते है।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2020

महात्मा गांधी मनरेगा सूची में नाम कैसे देखें?

आज के समय में हम हर प्रकार के फॉर्म एवं जानकारी  ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे ही हम मनरेगा जॉब कार्ड में की सूची  में अपना नाम चैक कर सकते हैं। यह चेक करने के लिए केवल आपको इंटरनेट की आवश्यकता होती है। इसकी मुख्य वेबसाइट ओपन करके आप निम्नलिखित चरणों से आप यह जान पाएंगे। 

  • लिस्ट के लिए सबसे पहले लाभार्थी दी गई सूची में अपने राज्य के नाम पर क्लिक करे।
  • आप जैसे ही अपने राज्य के लिंक पर क्लिक करेंगे, अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा।
  • इसके बाद आपको  दिए गए ऑप्शन में से आपको सबसे पहले वर्ष सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद जिला सेलेक्ट करना है। फिर ब्लाक और पंचायत जिसके बाद आपको Proceed पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। इस तरह इस पेज में आपको आपकी पंचायत के सभी नरेगा जोबकार्ड धारी लिस्ट होगी। जिसमे आपको अपना नाम देखना है, और अपने नाम के आगे लिखे नीले रंग के जोबकार्ड संख्या पर क्लिक करना है।
    ARUNACHAL PRADESHअरुणाचल प्रदेशClick Here
    ASSAMअसमClick Here
    BIHARबिहारClick Here
    CHHATTISGARHछत्तीसगढClick Here
    GUJARATगुजरातClick Here
    HARYANAहरियाणाClick Here
    HIMACHAL PRADESHहिमाचल प्रदेशClick Here
    JAMMU AND KASHMIRजम्मू और कश्मीरClick Here
    JHARKHANDझारखंडClick Here
    KARNATAKAकर्नाटकClick Here
    KERALAकेरलClick Here
    Madhya Pradeshमध्य प्रदेशClick Here
    Maharashtraमहाराष्ट्रClick Here
    MANIPURमणिपुरClick Here
    MEGHALAYAमेघालयClick Here
    MIZORAMमिजोरमClick Here
    NAGALANDनागालैंडClick Here
    ODISHAओडिशाClick Here
    PUNJABपंजाबClick Here
    Rajasthanराजस्थानClick Here
    SIKKIMसिक्किमClick Here
    TAMIL NADUतमिलनाडूClick Here
    TRIPURAत्रिपुराClick Here
    UTTAR PRADESHउत्तरप्रदेशClick Here
    UTTARAKHANDउत्तराखंडClick Here
    WEST BENGALपश्चिम बंगालClick Here
    ANDAMAN AND NICOBARअण्डमान और निकोबारClick Here
    DADRA & NAGAR HAVELIदादरा और नागर हवेलीClick Here
    DAMAN & DIUदमन और दीवClick Here
    GOAगोवाClick Here
    LAKSHADWEEPलक्षद्वीपClick Here
    PONDICHERRYपांडिचेरीClick Here
    CHANDIGARHचंडीगढ़Click Here
    TELANGANAतेलंगाना
यह भी पढ़ें    Karnataka Land Records | कर्नाटक भूलेख ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

मनरेगा के क्या लाभ है।

  • मनरेगा जॉब कार्ड सूची के चलते आप अपने मोबाइल में घर बैठे बैठे ही अपने जॉब कार्ड को ट्रैक कर सकते है। इसके लिए आपको कहीं आने जाने की जरूरत नहीं पड़ती।
  • मनरेगा में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार पाया जाता है, लेकिन आप इस योजना के चलते इस भ्रष्टाचार को कम करने का प्रयास कर सकते है।

  • मनेरगा में जॉब कार्ड कैंसिल होने या नया बनवाने के लिए आपको परेशानी नहीं होती, आप बैठे ऑनलाइन हो जाएगा। इसके लिए आपको किसी सरकारी दफ्तर में धक्के नहीं खाने पड़ेंगे।
  • मनरेगा योजना के तहत सबसे ज्यादा लाभ गांव में रहने वाले लोगों और गरीब मजदूरों को दिया जाता है ।

  • निश्चित रोजगार के अवसर प्रदान किए जाते हैं। और मनरेगा के तहत 1 वर्ष में कम से कम 100 दिनों तक रोजगार दिया जाता है ।
  • मनरेगा योजना के तहत इन कारीगरों को कम से कम ₹220 प्रति दिन का भुगतान किया जाता है ।

मनरेगा की मुख्य विशेषताएं

  • किसी भी ऐसे ग्रामीण परिवार के  सदस्य रोजगार के लिए आवेदन दे सकते हैं। जो अकुशल शारीरिक श्रम करने को तैयार हैं।
  • नरेगा जॉब कार्ड योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऐसे परिवारों को लिखित या मौखिक तौर पर स्थानीय ग्राम पंचायत में पंजीकरण कराना होगा।
  • मनरेगा जॉब कार्ड स्कीम के अंतर्गत समुचित जांच की प्रक्रिया हो जाने के बाद ग्राम पंचायत आवेदक परिवार को एक नरेगा जॉब कार्ड जारी करेगा।
  • नरेगा जॉब कार्ड देने का कोई पैसा नहीं लगता है, और  यह जॉब कार्ड पूरी तरह से निशुल्क दिया जाता है। यानी इसे आप बिना पैसा खर्च किए, कहीं से भी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।
  • मनरेगा योजना के तहत जिस परिवार को भी जॉब कार्ड मिल चुका है। वह रोजगार की मांग करते हुए ग्राम पंचायत को लिखित आवेदन दे सकता है ।
  • दिए गए आवेदन में इस बात का उल्लेख करना होगा कि, आवेदक कब और किस अवधि के दौरान रोजगार चाहते हैं। न्यूनतम 15 दिन का रोजगार जरूर दिया जाएगा।
  • ग्राम पंचायत को जब रोजगार के लिए अर्जी मिलेगी तो, आवेदक को तिथि युक्त पावती रसीद जारी की जाएगी। इस पर्ची पर दी गई तारीख के 15 दिनों के भीतर आवेदक को रोजगार मुहैया कराना जरूरी होगा।
  • रोजगार के इच्छुक व्यक्ति को आवेदन जमा करने के 15 दिनों के भीतर मनरेगा योजना के तहत रोजगार दिया जाएगा।
  • अगर आवेदन देने के 15 दिनों के भीतर आवेदक को रोजगार नहीं दिया जाता है । तो उसे नगद दैनिक बेरोजगारी भत्ता के रूप में दिया जाएगा ।
  • बेरोजगारी भत्ते के भुगतान की जिम्मेदारी राज्य सरकारों को बहन करनी होगी।
  • मनरेगा योजना के अंतर्गत नियोजन और क्रियान्वयन में पंचायती राज संस्थाओं की केंद्रीय भूमिका होती है ।
यह भी पढ़ें   Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana | नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना

जॉब कार्ड में मौजूद जानकारी

  • मनरेगा जॉब कार्ड में आवेदक परिवार की जानकारी मौजूद होती है । जैसे कि परिवार के वयस्क सदस्य का ब्यौरा, उसकी फोटो, जन्म की तारीख ,बैंक अकाउंट की जानकारी ,जॉब कार्ड नंबर, कि जरूरत होती है ।
  • मनरेगा योजना के चलते जिस भी व्यक्ति के द्वारा काम किया जाता है। काम के ऊपर सरकार के द्वारा जो निश्चित भुगतान तय किया गया है, उसकी राशि सीधे बैंक खाते में स्थानांतरित की जाती है।
  • मनरेगा योजना की सबसे अहम बात यह है कि, इसके तहत स्त्री और पुरुष के बीच भेदभाव नहीं किया जाता है।
  • मनरेगा योजना के तहत किसी परिवार के वयस्क स्त्री और पुरुष काम कर सकते हैं, और रोजगार हासिल कर सकते हैं।

Also Read:- बैंक मैं फोटो अपडेट करवाने के लिए पत्र

आज की पोस्ट के माध्यम से आपने जाना की NREGA Job Card सूची 2020-21 में अपना नाम जांचें और आपको इस पोस्ट के द्वारा हमने NREGA Job Card सूची 2020-21 में अपना नाम जांचें के बारे में भी बताया। आशा करते है की आपने इस पोस्ट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की होगी।

NREGA Job Card सूची 2020-21 में अपना नाम जांचें यह भी आज आपको पता चला। इस पोस्ट की जानकारी आप अपने Friends को भी दे। तथा Social Media पर भी यह पोस्ट NREGA Job Card सूची 2020-21 में अपना नाम जांचें ज़रुर Share करे। जिससे और भी ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके।

हमारी पोस्ट नरेगा जॉब कार्ड सूची 2020-21 में अपना नाम जांचें में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है, इस पोस्ट के बारे में तो Comment Box में Comment करके हमसे पूछ सकते है। हमारी Team आपकी Help ज़रुर करेगी।

यह भी पढ़ें   Gujarat Ration List Card in Hindi | गुजरात राशन कार्ड लिस्ट 2020

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो इस पोस्ट को फेसबुक, InstagramTwiiter और Pintrest पे share करें

ऐसे ही रोजाना जानकारी पाने के लिए जुड़े रहे  hindi.todaysera.com/category/sarkari-yojana/  के साथ।

error: Content is protected !!