Coronavirus Hone Par Chutti Ke Liye Application – कोरोना वायरस होने पर छुट्टी के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी

Coronavirus Hone Par Chutti Ke Liye Application – कोरोना वायरस होने पर छुट्टी के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी

दोस्तों यह बात तो आप सभी को पता ही होगी कि कोरोनावायरस जैसी भयंकर महामारी ने पूरे भारतवर्ष में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है आए दिन कोरोनावायरस से संक्रमित हुए आंकड़ों की संख्या बढ़ती जा रही है ऐसे में यदि हमने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन यदि नहीं किया तो आने वाले समय में यह संख्या और भी तेजी से बढ़ती रहेगी ।

कोरोना वायरस होने पर छुट्टी के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी

 

यह भी पढ़ें   कोरोना वायरस (Covid-19) फुल फॉर्म और कोरोना वायरस से कैसे बचें | Prevention of Coronavirus Disease in Hindi 2019

ऐसे में सभी लोगों का यही प्रयास है कि जितना हो सके एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें और इस बीमारी से बचने के कई प्रकार के उपाय करते रहें ,यदि इतने सारे प्रयासों के बाद भी अगर आपको कोरोना वायरस  (Covid-19)का संक्रमण हो जाता है तो यह भी आवश्यक है कि संक्रमित होने के बाद आपको अपने आसपास जुड़े उन सभी लोगों से दूरियां बनानी होगी जिनसे आप अपने daily routine मैं मिलते हैं एवं आपके daily routine का हिस्सा है जैसे कि आपका ऑफिस एवं आपके ऑफिस का स्टाफ ।

कोरोना वायरस होने पर छुट्टी

खैर हम तो ईश्वर से यही कामना करते हैं कि ईश्वर ना करें क्या आपको यह बीमारी हो लेकिन यदि हो भी जाती है तो यह आवश्यक होगा कि आपको आपके दफ्तर से छुट्टी लेनी पड़े और खुद को अपने ही घर में आइसोलेट करना पड़े । छुट्टी लेने के लिए यह आवश्यक है कि आपको आपके ऑफिस में एक एप्लीकेशन भी लिखनी होगी आखिर आप इस एप्लीकेशन को किस प्रकार लिख सकते हैं आज मैं आपको इस लेख में यह बताऊंगा । आप चाहे तो अपने काम को आसान बनाने के लिए इस एप्लीकेशन को यहां से कॉपी करके भी उपयोग कर सकते हैं ।

Coronavirus Hone Par Chutti Ke Liye Application

यह भी पढ़ें   कोरोनावायरस क्या है ? लक्षण और उपचार | What is Coronavirus and It’s Symptoms in Hindi

दिनांक – 6 जून 2020

सेवा में,
श्रीमान मैनेजर महोदय
रिलायंस फ्रेश ,झारखंड

विषय- कोरोना संक्रमित होने पर अवकाश हेतु

महोदय,
सविनय नम्र निवेदन है कि मैं(नाम) आपकी इस कंपनी के अंदर (आपका पद) पद पर हूं कल मैं जब बाजार से लौट रहा था तब मुझे बुखार का एहसास हुआ इसके पश्चात मैंने अपना टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट में मुझे पता चला कि मैं कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुका/चुकी हूं अभी मैंने अपने आप को पूर्ण रूप से आइसोलेट कर दिया है और एक कमरे में बंद हूं ।

इस कारण मैं अब अगले 20 दिनों तक 8/6 /2020 से 28/6 /2020 तक कंपनी में कार्यरत होने में असमर्थ हूं | मैं आशा करता हूं /करती हूं कि आप मेरी इस पीड़ा को समझ पाएंगे और मुझे आपके ऑफिस से अवकाश प्रदान करने का कष्ट करेंगे ।
कष्ट के लिए क्षमा ।

आपका सहकर्मी
विकास पाठक
(पद)

जिस तरह से यह एप्लीकेशन मैंने लिखी है आप चाहे तो इसे यहां से कॉपी करके अपनी एप्लीकेशन में पेस्ट कर सकते हैं जिसके बाद आप अपने नाम के अलावा पद स्थान एवं दिनांक को अपने अनुसार customize कर सकते हैं । दिनांक आपको तक की डालनी है जिस दिन से आप ऑफिस नहीं जाएंगे और अगली दिनांक मैं आप जब तक अवकाश पर रहेंगे तब की डालनी होगी ।

कोरोना वायरस छुट्टी

आप चाहे तो अवकाश के कारण को अपने शब्दों में भी बयां कर सकते हैं यह एक साधारण सा फॉर्मेट था जिससे आपको यह अनुमान लग सके कि आप भी बड़े ही आसानी से कोरोना संक्रमण की इस एप्लीकेशन को लिख सकते हैं भले यह संक्रमण आपको हुआ हो या आपके किसी रिश्तेदार को यदि वह एप्लीकेशन लिखने में सक्षम ना हो तो आप उसकी सहायता अवश्य कर सकते हैं खैर हम भगवान से यही दुआ करते हैं कि आपको यह दिन देखना ना पड़े । इस पोस्ट को पूरा करने के लिए आपका तहे दिल से धन्यवाद ।

error: Content is protected !!