बीमारी के कारण परीक्षा न देने के लिए पत्र |

नमस्कार दोस्तों आज हम बीमारी के कारण परीक्षा न देने (An Application to the School Principal for Exemptionfrom appearing at Examination) के लिए प्रार्थना-पत्र के सम्बन्ध में  हिंदी में जानकारी प्राप्त करेंगे। कभी कभी हम अचानक से बहुत बीमार हो जाते हैं और परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाते हैं।

तब हमे प्रधानाचार्य जी को प्रार्थना पत्र भी लिखना पढता है, जिसका फॉर्मेट कुछ इस प्रकार है:

बीमारी के कारण परीक्षा न देने के लिए पत्र

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय,

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, लखीमपुर खीरी (उ. प्र.)

विषय – बीमारी के कारण परीक्षा न देने के लिए पत्र

महोदय,

मैं आपको अवगत कराना चाहता हूं कि मैं आपके विद्यालय का कक्षा अष्टम का विद्यार्थी हूँ और बीते सप्ताह से मलेरिया से बुखार आ जाने के कारण विभिन्न क्रियाकलापों करने में असमर्थता महसूस कर रहा हूं, चिकित्सक की परामर्श के अनुसार मुझे बिस्तर पर आराम करने की सलाह दी गयी है।

अतः इस बार मै विदयलय की वार्षिक परीक्षाएं देने में असमर्थ हूँ । कृपया आप मेरी स्थिति को समझकर आप मुझे परीक्षा की आवश्यकता से मुक्ति प्रदान करें अति कृपा होगी।

मै आशा करता हूँ कि मेरा स्वस्थ्य शिग्रह ही तक हो जायेगा तब मैं विद्यालय कि परीक्षा देने के लिए लायक हो जाऊंगा

दोस्तों उम्मीद है है यह पत्र पढ़कर आप अपने प्रबीमारी के कारण परीक्षा न देने के लिए पत्र हेतु प्रार्थना पत्र लिख सकेंगे।

जुड़े रहे  hindi.todaysera.com के साथ !!!

 

यह भी पढ़ें   Letter for Opening Bank Account | बैंक खाता खोलने के लिये पत्र
error: Content is protected !!