विषय परिवर्तन हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र | Application for Subject Change in hindi

नमस्कार दोस्तों आज हम विषय परिवर्तन हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र के बारे में  हिंदी में जानकारी प्राप्त करेंगे। सभी के साथ कभी कभी ऐसा होता है की हम गलती से कोई गलत विषय पसंद कर लेते हैं जिसका अहसास हमे बाद में जा के होता है। और फिर हम अपना विषय परवर्तन का मन बनाते हैं और प्रधानाचार्य महोदय के सामने अपनी बात रखते हैं।

तब हमे प्रधानाचार्य जी को प्रार्थना पत्र भी लिखना पढता है, जिसका फॉर्मेट कुछ इस प्रकार है:

विषय परिवर्तन हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय,

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, लखीमपुर खीरी (उ. प्र. )

विषय – विषय परिवर्तन हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र / Application for Subject Change in hindi

मेरा विनम्र निवेदन है कि मेरा नाम ज्ञान प्रकाश तिवारी है तथा मैं आपकी विद्यालय की कक्षा 10 का छात्र हूं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ जिसमें मुझे नंबर ९०% (पर सेंट)प्राप्त किए थे, और मुझे छात्रवृत्ति भी मिली थी महोदय कारण यह है कि कक्षा एकादश में नामांकन के समय मैं सही निर्णय न ले पाने के कारण मेरे अनुसार चयन सहन नहीं हो पाया था। और उस समय मेरे माता और पिता का दवाब भी बहुत बड़ा था, वह मुझे लगातार कला विषय चयन करने क लिए कह रहे थे और घर में कभी कभी नाराजगी भी हो जाती थी। और कुछ मेरे रिश्तेदार भी मेरे घरवालों को समझा रहे थे। जिससे मने अनजाने में कला विषय का चयन सोच लिया।

असमंजस के कारन मैंने कला और विज्ञान में से कला विषय चयन कर लिया था और यह मेरी प्रतिभा के विपरीत चयन हो गया है। और मेरा इस विषय में मन नहीं लग रहा है पर अब मैं विज्ञान विषय का अनुकूल चयन करना चाहता हूँ।

यह भी पढ़ें   Company Office Me Huyi Galti Ke Liye Application - कंपनी (ऑफिस) में हुई गलती के लिए एप्लीकेशन

प्राचार्य जी, मेरा आपसे विनम्र निवेदन है मेरा विषय परिवर्तन में मुझे सहयोग प्रदान करें मैं आपका सदा आभारी रहूंगा|

अति कृपा होगी।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,
ज्ञान प्रकाश तिवारी
दिनांक – 12/08/2019

दोस्तों उम्मीद है है यह पत्र पढ़कर आप अपने प्रधानाचार्य जी को अपना विषय बदलवाने हेतु प्रार्थना पत्र लिख सकेंगे।

जुड़े रहे  hindi.todaysera.com के साथ !!!

error: Content is protected !!