IPL 2020 Royal Challenger Bangalore Squad Hindi: आईपीएल 2020 में यह होगी रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (Royal Challenger Bangalore IPL 2020) की पूरी जानकारी

2020 के सितंबर माह में आईपीएल की शुरुआत होने जा रही है खैर यह शुरुआत हर साल की तरह हम मार्च से अप्रैल में हो जानी चाहिए थी लेकिन पूरे भारत में कोरोनावायरस के चलते इस में रुकावट आ गई लेकिन अब सब कुछ तय हो चुका है आईपीएल की ओपनिंग के साथ-साथ सभी टीमों के लीग मैच की तारीख भी सामने आ चुकी है इसलिए आज हम आपके सामने लेकर आए हैं।

IPL Royal Challenger Bangalore Squad HindiImage Source: Wikipedia

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु से जुड़ी कुछ दिलचस्प जानकारियां यदि आप भी रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के फैन है तो इस लेख में हमारे साथ अंत तक बने रहें वैसे तो 2008 से शुरू हुए आईपीएल के सभी मुकाबलों में अब तक रॉयल चैलेंजर एक भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है इसके बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के प्रशंसकों की कोई कमी नहीं है इसकी सबसे खास बात यह है कि यह टीम बड़े से बड़े दिग्गज सितारों से भरी हुई है और इस टीम की सबसे खास बात है इस टीम की रीड की हड्डी विश्व के 2 महानतम बल्लेबाजों की जोड़ी एबी डी विलियर्स एवं विराट कोहली।

जी हां दोस्तों वर्तमान समय में यह दोनों बल्लेबाज विश्व के नंबर एक बल्लेबाजों की लिस्ट में आते हैं इस टीम के सफर की शुरूआत भी आईपीएल के आगाज के साथ हुआ इस टीम  का होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु है एवं टीम के मालिक United spirits इसके अलावा इस के भूतपूर्व मालिक विजय माल्या थे रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के टॉप क्लास बल्लेबाजों की बात की जाए तो उसमें विराट कोहली एबी डी विलियर्स एवं क्रिस गेल का नाम सबसे पहले आता है।

यह भी पढ़ें   IPL 2020 Team and Squad in Hindi : आईपीएल 2020 में भाग लेने वाली टीमें एवं उन टीमों के प्लेयर्स

2020 आईपीएल सीजन 13 के रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु अपडेट की बात करें तो इस साल इस टीम में मात्र 21 खिलाड़ी है जिस कारण रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु इस साल सबसे कम खिलाड़ियों वाली टीम बन जाती है यदि आरसीबी टीम का मैनेजमेंट चाहता तो ऑक्शन के तहत अपने अंतर्गत 4 खिलाड़ियों को शामिल कर सकता था।

उस वक्त उनके पास खर्च करने के लिए ₹6 करोड़ 40 लाख रुपए अब भी मौजूद थे लेकिन मैनेजमेंट टीम ने यह पैसा खर्च करना उचित नहीं समझा और किसी अन्य खिलाड़ी को खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई हर साल की तरह इस साल भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी की कमान विराट कोहली को सौंपी गई है इस बार बेंगलुरु के फैंस को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु से काफी उम्मीद है कि इस बार में 2020 का आईपीएल खिताब सीजन 13 अपने नाम अवश्य करें।

हर बार की तरह इस बार भी रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने अपनी टीम को मजबूत बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी है गुरुवार के दिन कोलकाता में हुई नीलामी के दौरान रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने तकरीबन 8 खिलाड़ियों को खरीदा था जिनमें से 6 खिलाड़ी तो विदेशी थे।

आईपीएल (IPL 2020) रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु रिटेन खिलाड़ी

इस साल नीलामी से पहले रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया था उनके नाम है विराट कोहली नवदीप सैनी वॉशिंगटन सुंदर शिवम दुबे देवदत्त पादिक्कल गुरकीरत सिंह मान उमेश यादव पवन नेगी मोहम्मद सिराज पृथ्वी पटेल एबी डी विलियर्स यजुवेंद्र चहल मोईन अली
यह सभी वह खिलाड़ी है जो पिछले साल भी आईपीएल सीजन 12 में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए खेले थे

यह भी पढ़ें   IPL 2020 schedule in Hindi : आ गया आईपीएल का नया शेड्यूल पहली टक्कर मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ।

आईपीएल (IPL 2020) रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु नए खिलाड़ी

इस बार नए खिलाड़ियों के रूप में और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु में जसरू उड़ाना शाहबाज अहमद डेल स्टेन पवन देशपांडे केन रिचर्डसन जोस फिलिप क्रिस मॉरिस एरोन फिंच जैसे प्लेयर शामिल है

आईपीएल (IPL 2020) रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु का मैच शेड्यूल (RCB match schedule)

21 सितंबर 2020 शाम 7:30 सनराइजर्स हैदराबादvs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ,मैदान दुबई

24 सितंबर 7:30 शाम किंग्स इलेवन पंजाब vsरॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ,मैदान दुबई

28 सितंबर 2020 शाम 7:30 रॉयल चैलेंजर बेंगलुरुvs मुंबई इंडियंस ,मैदान दुबई

3 अक्टूबर 2020 दोपहर 3:30 रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु vsराजस्थान रॉयल मैदान आबू धाबी

5 अक्टूबर 2020 शाम 7:30 रॉयल चैलेंजर बेंगलुरुvs दिल्ली कैपिटल्स, मैदान दुबई

10 अक्टूबर शाम 7:30 चेन्नई सुपर किंग vs रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु, मैदान दुबई

12 अक्टूबर 2020 शाम 7:30 रॉयल चैलेंजर बेंगलुरुvs कोलकाता नाइट राइडर्स ,मैदान शारजाह

 

error: Content is protected !!