बुखार होने पर छुट्टी/अवकाश के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें | Fever Application For three Days Leave From School

दोस्तों  आज हम Fever (बुखार ) Hone Par छुट्टी के लिए Application in Hindi and in English  के बारे में जानेंगे, यदि आपको नही पता है की Fever (बुखार ) Hone Par छुट्टी के लिए Application in Hindi and in English कैसे लिखते हैं? तो हम आपको बता देते है..

बुखार होने पर तीन दिनों की छुट्टी/अवकाश के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें | Fever Application For three Days Leave From School In Hindi |Fever (बुखार) होने पर छुट्टी के लिए एप्लीकेशन in Hindi

Fever बुखार होने पर छुट्टी के लिए एप्लीकेशन in Hindi

बुखार होने पर प्रधानाचार्य को  छुट्टी/अवकाश के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें? | Fever se Chutti Ke Liye Application Kaise Likhen Hinid Me.

अक्सर स्कूल के दिनों में हमें, किसी भी कारणवश छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र देना पड़ता है। यह कारण विभिन्न प्रकार के हो सकते है। तभी परिवार में किसी की शादी होती है! तो कभी हमें कहीं जरूरी काम से बाहर जाना पड़ सकता है! या फिर कभी कोई बीमारी हो जाती है तो हमें अवकाश लेना पड़ता है।

अक्सर बच्चे मौसम के अनुसार बीमार हो जाते हैं जैसे ही सर्दी से गर्मी या गर्मी से सर्दी का मौसम परिवर्तित होता है तो भी बच्चों को बुखार जकड़ लेता है जिस कारण वह स्कूल में उपस्थित नहीं हो पाते। इसके लिए हम अपने प्रधानाध्यापक को एक पत्र लिखकर उन्हें बताते हैं कि हम आज विद्यालय में उपस्थित नहीं हो पाएंगे। बुखार होने पर अक्सर हमें एक, दो या तीन में या फिर ज्यादा से ज्यादा 1 हफ्ते तक के अवकाश की आवश्यकता होती है। बुखार होने पर प्रार्थना पत्र किस प्रकार लिखा जाता है निम्नलिखित चरणों में आप यह जान पाएंगे।

यह भी पढ़ें   Resign Karne Ke liye application Likhen in Hindi | इस्तीफा देने के लिए एप्लीकेशन लिखे

Fever Application in Hindi

 

5 अप्रैल 2020

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाध्यापक,

केंद्रीय विद्यालय, उत्तम नगर,

नई दिल्ली,

विषय: बुखार होने परअवकाश लेने के संदर्भ हेतु

सविनय निवेदन है कि मैं आपके स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र हूं मेरा नाम मनीष शर्मा एवं मेरा रोल नंबर 16 है। मुझे सुबह से बहुत तेज बुखार है। जिस कारणवश में डॉक्टर के पास गया तो डॉक्टर ने मुझे आराम करने की सलाह दी है। अर्थात डॉक्टर के परामर्श के अनुसार मुझे 3 दिन तक आराम करने की सलाह दी गई है। जिस कारण में 3 दिन तक विद्यालय में उपस्थित नहीं हो सकता। मुझे दिनांक 22 मार्च से लेकर 25 मार्च तक का अवकाश प्रदान करें।

अतः, आपसे विनम्र अनुरोध है कि मुझे 3 दिन तक विद्यालय से अनुपस्थित रहने की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी एवं में सदा आपका आभारी रहूंगा। 

 

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम: मनीष शर्मा,

कक्षा: 8वीं

क्रमांक संख्या: 16

दिनाँक: 22 मार्च 2019

 

Leave Application for Fever in English | Leave Letter (Request for Leave Due to Fever)

Often during school days, we have to apply for leave for many reasons.  These reasons can be of different types.  Sometimes there’s a marriage in the family, at times we may have to go out for some important work or if there is any sickness, then we have to take a leave.

Commonly, children get sick due to weather change, as soon as the climate gets changed from winter to summer or summer to winter;  due to which children get the fever and unable to attend the school.  For this, we write a letter to our Principle and inform that we won’t be able to make our presence at school today.  For fever, we might need a holiday of 2-3 or up to 1 week.  In the following steps, you will be able to know how to write an application for fever. 

यह भी पढ़ें   मोहल्ले की सफाई हेतु पत्र I Nagar Nigam Ko Application

 

 5th April 2020

 To,

The Principle,

 Kendriya Vidyalaya, Uttam Nagar,

 New Delhi, 

 Subject: Application for Leave 

I beg to state that I am a student of class VIII in your school. My name is Manish Sharma and my Roll No. is 16.  Since morning I am suffering from fever, due to which I went to the Dr. and he suggested me to take rest for three days.  For which I would not be able to come to the school for the next 3 days. I request you to grant me leave from March 22nd to March 25th, 2020.

Therefore, you are requested to please allow me to be absent from school for 3 days.  I will always be highly obliged.

 

Yours sincerely,

 Name Manish Sharma,

 Class: 8th

 Serial No.: 16

 Date: 22nd March 2019

 

आज की पोस्ट के माध्यम से आपने जाना की Fever (बुखार ) Hone Par छुट्टी के लिए Application in Hindi and in English और आपको इस पोस्ट के द्वारा हमने Fever (बुखार ) Hone Par छुट्टी के लिए Application in Hindi and in English के बारे में भी बताया। आशा करते है की आपने इस पोस्ट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की होगी।

Fever (बुखार ) Hone Par छुट्टी के लिए Application in Hindi and in English यह भी आज आपको पता चला। इस पोस्ट की जानकारी आप अपने Friends को भी दे। तथा Social Media पर भी यह पोस्ट Fever (बुखार ) Hone Par छुट्टी के लिए Application in Hindi and in English ज़रुर Share करे। जिससे और भी ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके।

यह भी पढ़ें   इंटरनेट बैंकिंग शुरू करने के लिए आवेदन पत्र | Application for start Net Banking in Hindi

हमारी पोस्ट Fever (बुखार ) Hone Par छुट्टी के लिए Application in Hindi and in English में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है, इस पोस्ट के बारे में तो  Contact us करके हमसे पूछ सकते है। हमारी Team आपकी Help ज़रुर करेगी।

 

error: Content is protected !!