IPL 2020 schedule in Hindi : फुल शेड्यूल, टीमें और टाइम टेबल
IPL (Indian Premier League) 2020 Start Date: Sat, 19 Sep, 2020 – Sun, 8 Nov, 2020
पूरे भारतवर्ष में क्रिकेट प्रेमियों के लिए सबसे खास मौका IPL (Indian premier League ) अपने तेरे संस्करण के लिए तैयार है हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग गवर्निंग काउंसिल ने रविवार के दिन लिखकर तेरे संस्करण की कार्यक्रम की घोषणा कर दी थी बता दें कि आईपीएल पूरे विश्व में टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता के रूप में काफी मशहूर है जिसमें दुनिया भर के तमाम बड़े से बड़े दिग्गज बल्लेबाज भारतीय राज्यों द्वारा नामांकित की गई टीमों में हिस्सा लेते हैं |
प्रति मैच में एक टीम के अंदर चार विदेशी को खेलने का मौका मिलता है बाकी के अन्य बल्लेबाज भारतीय होते हैं 2020 में होने वाले आईपीएल का आगाज 19 सितंबर को आबू धाबी के स्टेडियम में होने वाला है और इस लिखकर शुरुआत की खास बात यह है कि इसकी शुरुआत आईपीएल की दो सबसे ताकतवर टीमों मुंबई इंडियंस एवं चेन्नई सुपर किंग के बीच होने वाला है।
वर्तमान समय में चल रही कोरोनावायरस की भयंकर महामारी के बीच आईपीएल कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था इसके पश्चात अब वह सितंबर में होने जा रहा है इस बार आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया जा रहा है इस लीग के सभी मुकाबले आबू धाबी के 3 प्रसिद्ध स्टेडियम आबू धाबी शारजाह और दुबई में खेले जाएंगे ।
नई दिल्ली से मिली खबर
इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि IPL 2020 का शेड्यूल गत रविवार जारी हो चुका हैइस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि BCCI ने यह कहते हुए दी कि टूर्नामेंट का सबसे पहला मैच चेन्नई सुपर किंग और मुंबई इंडियंस के बीच 9 सितंबर को उद्घाटन मैच के रूप में खेला जाएगा यह मैच शाम के समय 7:30 पर शुरू होगासूत्रों की मानें तो फिलहाल लीग मैचों की तारीख को का शेड्यूल ही अभी बाहर आया है|
अब तक प्लेऑफ में खेले जाने वाले मैचों की तारीखों का ऐलान होना बाकी है और यह खबर आ रही है कि इसका ऐलान कुछ समय बाद आईपीएल की शुरुआत में ही कर दिया जाएगा आईपीएल के इस 13 सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से शुरू होनी है जबकि फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को ही दुबई के अंदर खेला जाएगा आईपीएल के मैच भारत में हर बार की तरह मार्च के महीने में खेले जाते हैं हैं लेकिन इस बार कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते इस समय अवधि को बढ़ाकर सितंबर कर दिया गया लगभग सभी टीमें अपने प्लेयर्स के साथ दुबई में पहुंच चुकी है और अपना क्वॉरेंटाइन पीरियड पूरा करके प्रैक्टिस में भी लग चुकी है ।
भारतीय समय के अनुसार मैच कब होंगे
बता दें कि आईपीएल के आगाज के समय 1 दिन में दो मैच खेले जाएंगे और उस दिन पहला मुकाबला भारत के समय के हिसाब से देखा जाए तो दोपहर 3:30 पर खेला जाएगा जबकि दूसरा मुकाबला शाम के वक्त 7:30 पर खेला जाएगा
19 सितंबर 2020 समय शाम 7:30 मुंबई इंडियन vs चेन्नई एक्सप्रेस, मैदान आबू धाबी
20 सितंबर 2020 शाम 7:30 दिल्ली कैपिटल्स vs किंग इलेवन पंजाब, मैदान दुबई
21 सितंबर 2020 शाम 7:30 सनराइजर्स हैदराबादvs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ,मैदान दुबई
22सितंबर 2020 शाम 7:30 राजस्थान रॉयलvs चेन्नई सुपर किंग, मैदान शारजाह
23सितंबर 2020 शाम 7:30 कोलकाता नाइट राइडर्सvs मुंबई इंडियंस ,मैदान आबू धाबी
24 सितंबर 7:30 शाम किंग्स इलेवन पंजाब vsरॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ,मैदान दुबई
25 सितंबर 2020 शाम 7:30 चेन्नई सुपर किंगvs दिल्ली कैपिटल्स ,मैदान दुबई
26 सितंबर 2020 शाम 7:30 कोलकाता नाइट राइडर्स vsसनराइजर्स हैदराबाद ,मैदान आबू धाबी
27 सितंबर 2020 शाम 7:30 राजस्थान रॉयलvs किंग्स इलेवन पंजाब, मैदान शाहजहां
28 सितंबर 2020 शाम 7:30 रॉयल चैलेंजर बेंगलुरुvs मुंबई इंडियंस ,मैदान दुबई
29 सितंबर 2020 शाम 7:30 दिल्ली कैपिटल्सvs सनराइजर्स हैदराबाद, मैदान आबू धाबी
30 सितंबर 2020 शाम 7:30 राजस्थान रॉयलvs कोलकाता नाइट राइडर्स, मैदान आबू धाबी
1 अक्टूबर 2020 शाम 7:30 किंग्स इलेवन पंजाब vsमुंबई इंडियंस ,मैदान आबू धाबी
2 अक्टूबर 2020 शाम 7:30 चेन्नई सुपर किंग्स vsसनराइजर्स हैदराबाद, मैदान दुबई
3 अक्टूबर 2020 दोपहर 3:30 रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु vsराजस्थान रॉयल मैदान आबू शाम, 7:30 दिल्ली कैपिटल्सvs कोलकाता नाइट राइडर्स मैदान शारजाह
4 अक्टूबर 2020 दोपहर 3:30 मुंबई इंडियंसvs सनराइजर्स हैदराबाद, मैदान शारजाह, 7:30किंग्स इलेवन पंजाबvs चेन्नई सुपर किंग, मैदान दुबई
5 अक्टूबर 2020 शाम 7:30 रॉयल चैलेंजर बेंगलुरुvs दिल्ली कैपिटल्स, मैदान दुबई
6 अक्टूबर शाम 7:30 मुंबई इंडियंसvs राजस्थान रॉयल्स ,मैदान आबू धाबी
7 अक्टूबर 2020 शाम 7:30 कोलकाता नाइट राइडर्सvs चेन्नई सुपर किंग, मैदान आबू धाबी
8 अक्टूबर 2020 शाम 7:30 सनराइजर्स हैदराबाद किंग्स इलेवन पंजाब ,मैदान दुबई
9 अक्टूबर 2020 शाम 7:30 राजस्थान रॉयल्सvs दिल्ली कैपिटल्स ,मैदान शाहजहां
10 अक्टूबर दोपहर 3:30 किंग्स इलेवन पंजाबvs कोलकाता नाइट राइडर्स, मैदान आबू धाबी शाम, 7:30 चेन्नई सुपर किंग vs रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु, मैदान दुबई
11 अक्टूबर 2020 दोपहर 3:30 सनराइजर्स हैदराबाद vs राजस्थान रॉयल, मैदान दुबई शाम 7:30 मुंबई इंडियंस दिल्ली vs कैपिटल, मैदान आबू धाबी
12 अक्टूबर 2020 शाम 7:30 रॉयल चैलेंजर बेंगलुरुvs कोलकाता नाइट राइडर्स ,मैदान शारजाह
आईपीएल की शुरुआत से ही यह परंपरा रही है कि जिस दिन दो मुकाबले खेले जाते हैं तब पहला मुकाबला 3:00 से 4:00 के बीच खेला जाता है और अगला मुकाबला शाम के 7:30 बजे खेला जाता है लेकिन बीच में कुछ दिन ऐसे भी आते हैं जब दिन में मात्र एक मैच ही खेला जाता है और वह मैच हमेशा से ही 7:30 पर खेला जाता है अगर मैच की कुल संख्या की बात की जाए तो दुबई में खेले जाने वाले मैचों की संख्या 24 है आबू धाबी में खेले जाने वाले मैचों की संख्या 20 और शारजाह में खेले जाने वाले कुल मैचों की संख्या 12 होगी देखा जाए तो दुबई में सबसे ज्यादा मैच खेले जाएंगे वहीं देखा जाये तो शारजाह में सबसे कम मैच खेले जाने वाले है।
आखिर इस वजह से हुई थी शेड्यूल के ऐलान में देरी
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले ही घोषित कर दिया जाने वाला था लेकिन बीच में ही आईपीएल की एक टीम में एक समस्या पैदा हो गई जी हां हम बात कर रहे हैं चेन्नई सुपर किंग्स की इस टीम के दो खिलाड़ी कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके थेवैसे तो चेन्नई सुपर किंग्स ने 28 अगस्त से प्रैक्टिस की शुरुआत कर दी थी लेकिन उनके दल के 13 सदस्यों के कोरोनावायरस पॉजिटिव आने के बाद इसे टालना पड़ा था बता दें कि उन कुल 13 सदस्यों में से 2 खिलाड़ी एवं 11 सदस्य स्टाफ के थे ।
कमेंट्री टीम भी फाइनल हो चुकी है
एक जानी-मानी मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने कुल 7 कमेंट टेटस फाइनल किए हैं जो आने वाले 2020 के आईपीएल में होने वाले टी-20 मुकाबलों में अपनी आवाज का जादू बिखेर एंगे इस लिस्ट में सबसे पहले नाम निकल कर बाहर आया है सुनील गावस्कर का इनके अलावा कॉमेंट्री की जिम्मेदारी लक्ष्मण शिव रामाकृष्णन दीप दासगुप्ता अंजुम चोपड़ा मुरली कार्तिक हर्षा भोगले और रोहन गावस्कर का नाम सामने आया है इन सभी कॉमेंटेटर की टीम 10 सितंबर को यूएई के लिए रवाना हो जाएगी इस टीम को 2 पैनल में बांटा गया है पहली टीम दुबई और शाहजहां के लिए चयनित की गई है एवं दूसरी टीम आबू धाबी के लिए चयनित की गई है भारत में आपको क्रिकेट प्रेमी बहुत ज्यादा मात्रा में हर जगह दिख जाएंगे शुरुआत से ही भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व भर में आईपीएल में खूब नाम कमाया है ।
आईपीएल का इतिहास
आईपीएल के इतिहास में विजेता टीमों की बात करें तो आईपीएल की सबसे पहली शुरुआत 2008 में हुई थी जिस समय इस लीग का पहला खिताब अपने नाम राजस्थान रॉयल्स ने किया था इसके पश्चात 2009 में खेले जाने वाले आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स ने ट्रॉफी अपने नाम की 2010 की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने पहली बार आईपीएल खिताब का स्वाद चखा था इसके पश्चात दोबारा 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल विजेता टीम बनी 2012 की बात की जाए तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहली बार आईपीएल खिताब का स्वाद चखा था|
2013 में मुंबई इंडियंस पहली बार आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाब हुई 2014 में फिर कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी पकड़ मजबूत की और आईपीएल का खिताब अपने नाम किया 2015 में फिर से मुंबई खिताब जीतकर अपनी ताकत का नमूना पेश किया 2016 की बात की जाए तो सनराइजर्स हैदराबाद ने इस खिताब को जीता 2017 में फिर से मुंबई इंडियंस ने तीसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स ने भी मुंबई की बराबरी करते हुए तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया अंतिम आईपीएल का मैच 2019 में खेला गया जिसमें मुंबई इंडियंस ने सर्वाधिक आईपीएल का खिताब जीतने का रिकॉर्ड बना दिया तब तक मुंबई इंडियंस कुल 4 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी थी अब देखना यह होगा कि 2020 में कौन सी टीम इस किताब को अपने साथ ले जाती है ।