जिओ मार्ट क्या है – What is Jio Mart in Hindi
मुकेश अम्बानी द्वारा खोला गया एक ऑनलाइन रिटेल स्टोर है जिसका नाम जिओ मार्ट है यह ऑनलाइन स्टोर Grofer और अमेज़न के जैसा काम करता है| इसका मुख्य उद्देश्य है की retailers को मदद प्रदान करना|
आधुनिक समय मे आप सभी लोगों ने बहुत सारे डिजिटल App के बारे मे सुना भी होगा और उसका प्रयोग भी करते होंगे. अगर आज के समय मे आप किसी भी लोगों को घरेलू कोई समान मंगाना होता है तो आप amazonया Grofer जैसे app से ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं ठीक इसी तरीके से ऑनलाइन किसी भी तरह का घरेलू सामानों को खरीद कर कोई भी विक्रेता घरेलु सामानों को ऑनलाइन तरीके से Jio मार्ट App के जरिए बेच सकते है एवं कोई ग्राहक jio मार्ट के वजह से आसानी से उपलब्ध हो सकता है.
क्या आप जानते हैं कि Jio मार्ट जो e कमर्शियल App है वह रिलायंस कंपनी का App है इसके साथ ही आप को ये भी बताते चलें कि रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी है जो भारत के सबसे अमीर व्यक्ति वर्तमान समय मे है.
JioMart (e-commerce marketplace) से जुड़ी कुछ खास बातें
- Jio मार्ट app को पूरे भारत मे शुरू करने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट को पूरे देश मे रिलायंस jio मार्ट के जरिए शुरू किया गया है.
- अति शीघ्र इस App का कार्य देश के हर क्षेत्र मे आसानी से पहुंचाया जा सकेगा वर्तमान स्थिति देखते हुए हम यह
- भी कह सकते है कि jio मार्ट app retailers के लिए एक वरदान साबित होगी और हर विक्रेता जो जरूरी सामानों
- jio मार्ट से खरीद सकता है जो ग्राहकों की जरूरत है, वर्तमान समय मे इसके सक्रियता को देखते हुए हम कह
- सकते है कि आज के समय मे रिलायंस के द्वारा jio मार्ट को लांच करके amzone और Grofer जैसे app को
- काफी बड़ी चुनौती मिल सकती है.
- आने वाले समय मे jio मार्ट App को रिलायंस के द्वारा 3 – 4 करोड़ विक्रेताओं के पास पहुचाने का लक्ष्य निर्धारित
- किया गया है जिसके वजह से इस App के जरिए 20 करोड़ ग्राहको को जोड़ा जा सके पूरे देश मे और इस कार्य मे
- सफल भी होते दिख रही है जियो मार्ट App.
आइए अब जानते है मुख्य रूप से jio मार्ट क्या है –
हम आपको बता दे jio मार्ट App मुख्य रूप से एक e कमर्शियल marketplace वाली app है जिसके द्वारा एक एक retailers(विक्रेता) को अपने ग्राहको से जोड़ने का काम करती है. संक्षेप रूप मे आप ये जान ले कि
एक retailers अपने दुकान की सामानों को इस App मे सीधे रूप से जोड़ सकता जिससे वह अपने ग्राहकों तक आसानी से उपलब्ध करा सके.
Jio मार्ट app अन्य Comercial app जैसे amzone और grofers की तरह warehouse को व्यवस्थित नहीं करती है jio मार्ट app के द्वारा केवल लोकल विक्रेताओं और किराना दुकानदारों को ये अनुमति प्रदान की जाती है कि वह अपनी प्रोडक्ट की सूची को अंतिम रूप से इस पोर्टल मे शामिल कर सके और ग्राहको को बेच सके.
जियो मार्ट app के द्वारा एक tag लाइन को लिखा गया है “आप की दुकान ” अर्थात jio मार्ट उन सभी कार्यो का ख्याल रखेगी जो इस प्रक्रिया मे शामिल होगे.
जियो मार्ट ने एक आसान तरीका Payment का भी उपलब्ध करा दिया है.
Jio का लक्ष्य है कि वो कम से कम 50 हजार प्रोडक्ट को इस App मे शामिल करे जिससे अधिक से अधिक ग्राहको को ऑनलाइन खरीदारी करने के लिए इस App से जोड़ा जा सके.
JioMart की Tagline क्या है?
JioMart की tagline: “Desh Ki Nayi Dukaan”
Jio मार्ट का एक लक्ष्य-(what is the goal of Jio mart)
- इसके साथ ही jio मार्ट का एक लक्ष्य यह भी है कि वह अपने ग्रहकों को कुछ सुविधा प्रदान करना चाहता है जिनसे अधिक ग्राहकों को जोड़ा जा सके ये सुविधाएं जो उपलब्ध करायी जाएंगी उनमे –
- पहला है फ्री होम delivery कराने का वो भी काफी कम कीमत पर.
- दूसरा है बिना किसी शर्त के प्रोडक्ट को वापसी की प्रक्रिया.
- तीसरा सुविधा उपलब्ध कराया गया है जिनमे किसी भी प्रोडक्ट को टाइम्स से सही समय पर काफी तेजी से डिलिवरी किसी भी प्रोडक्ट का कराया जा सके.
जियो मार्ट की जो टैग लाइन है है वो क्या आप जानते है नहीं तो आप जान ले इसकी टैग लाइन है ‘आप की नयी दुकान ‘.
जियो मार्ट किस प्रकार की वस्तु को अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़ती है और उसको उपलब्ध कराती है आइए जानते है उसके बारे मे –
जिओ अपने शुरुआत के दौर मे जिस जिस सामानों को अपने प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराएगी उनमे घरेलू वस्तु सबसे अधिक होंगे जिनमे शैम्पू, साबुन और भी वे सभी चीजे जो रोज के घरेलु कामों मे प्रयोग होते है इसके पीछे jio का उद्देश्य यह कि वो अपने प्रतियोगी App को चुनौती दे सके.
जियो मार्ट app के फायदे क्या क्या है चलिए आपको बताते है –(what is the Advantages of Jio mart)
- जियो मार्ट app से बहुत सारे फायदे है जो आपको काफी आसानी से उपलब्ध हो सकती है –
- जियो मार्ट app को यदि आप अपने मोबाइल फोन मे रखते है तो इसके द्वारा आपको 50 हजार समान उपलब्ध होगी आप के लिए.
- दूसरा लाभ यह है कि इस App के जरिए आप को फ्री होम डिलिवरी काफी आसानी से उपलब्ध हो जाता है.
- तीसरा लाभ यह है कि इस app के माध्यम से आपकी 3 हजार की saving काफी आसानी से हो जाती है.
- इस app के एक फायदे ये भी है कि आपको सभी समान आसानी से मिल जाती है इसकी कोई mininum ऑर्डर वैल्यू नहीं होती है.
- रिटर्न policy मे आपको किसी भी प्रकार का कोई शर्त नहीं रखी जाती है इस app के द्वारा कोई भी सवाल नहीं पूछा जाता है.
- अगला फायदा इस app से यह है कि आपको कोई भी प्रोडक्ट काफी तेजी के साथ डिलिवरी की जाएगी.
जियो मार्ट के द्वारा आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीदारी कर सकते है.
आइए अब आपको बताते है आप jio मार्ट app कैसे download कर सकते है
जियो मार्ट app को download करने के लिए आपको jio के official website पर जाना पड़ेगा वहां पर साइट से आप जियो मार्ट app को download कर सकते है इसके अतिरिक्त अगर आप चाहें तो आप jio mart app को अपने मोबाइल फोन Operating सिस्टम के हिसाब से डाउनलोड कर सकते है यानि अगर आप के पास एंड्रॉयड फोन हो तो एंड्रॉयड App या फिर iOS का इस्तेमाल कर सकते है.
एक बात यहा हम ये बता दे आपको की अभी jio मार्ट app गूगल प्ले स्टोर पर या किसी अन्य कंपनियां के App स्टोर पर जियो मार्ट उपलब्ध नहीं है परंतु बहुत जल्द गूगल प्ले स्टोर तथा App प्ले स्टोर पर से आप डाउनलोड कर सकते है.
जियो मार्ट App download करने के बाद क्या करना होगा
जियो मार्ट app को download करने के बाद आपको उस app पर अपना account बनाना होगा जिसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन को रजिस्टर करके उस App पर account अपने नाम का बनाना होगा इसके लिए आप जब अपने मोबाइल नंबर को Jio मार्ट App मे डाल कर sign up करेंगे तो आपके account बन जाएगी जिसके बाद आप Jio मार्ट पर उपलब्ध सभी वस्तु को आसानी से देख सकते हैं इसके पहले यदि आप paytm या amzone app का प्रयोग किये होंगे तो आप आसानी अब जान गए होंगे कि Jio मार्ट कैसे कार्य करते है.
जियो grocery app पर ऑनलाइन खरीदारी करके कैसे आप 3 हजार का लाभ कमा सकते है आइए अब हम आपको ये भी बता दे –
Jio मार्ट ने ग्राहकों और विक्रेताओं के लिए अपने Jio मार्ट app और पोर्टल को लांच करके काफी सुविधाजनक बना दिया है जिसके लेकिन अभी केवल इस App को डाउनलोड करने की सुविधा मुंबई ठाणे तथा इसके आसपास के कुछ हिस्सों में ही उपलब्ध अभी केवल एंड्रॉयड App ही मुंबई ठाणे तथा कल्याण के लोगों के उपलब्ध बहुत जल्द यह iOS पर भी उपलब्ध होगा इस App वहाँ के लोग अभी इस साइट पर से डाउनलोड कर सकते है
यहा से app को डाउनलोड करने के बाद आप को अपने मोबाइल नंबर ईमेल id तथा नाम को रजिस्टर कर 3 हजार रुपये प्राप्त कर सकते है. App मे account बनाने के लिए आप जब अपना मोबाइल नंबर तथा ईमेल नाम डाल कर sign in करेंगे तो आप के मोबाइल नंबर पर एक otp प्राप्त होगी जिसे आप डालकर अपना एक अकाउंट बनवाकर पैसे अर्जित कर सकते है.
जियो मार्ट app को डाउनलोड करने पर आपको प्रोडक्ट की कुछ श्रेणियां दिखाई देगी जिनके बारे मे हम आपको बताते हैं –
इस app की जो categories यानी कि श्रेणियों व्यवस्थित किया गया है निम्न तरीके से –
- स्वास्थ्य तथा खाने पीने से सम्बंधित प्रोडक्ट
- ब्यूटी और हाइजीन के प्रोडक्ट
- डेयरी केक तथा egg से सम्बन्धित प्रोडक्ट
- Cleaning और household
- Mom तथा बेबी से संबंधित प्रोडक्ट
इसी प्रकार से कई Category को रखा गया है App मे जिसको आप देख सकते है.
क्या आप जानते हैं कि अभी हाल ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के jio के साथ Facebook ने एक सौदा करार कर लिया है जिसके द्वारा 9.99 प्रतिशत की हिस्सेदारी अब जियो के साथ Facebook की भी होगी जिसके वजह से भारत मे एक बहुत बड़ा मार्केट तैयार करने की कोशिश की जा रही है.
इस सबके अलावा अभी jio मनी Pay के साथ करार Whataspp Money pay ने भी कर लिया है.
अपने मार्केट को और विस्तारवादी बनाने के लिए Jio मार्ट और Whatsapp ने एक दूसरे के साथ मिलकर काम करने
का निर्णय लिया है और दोनों इसके पीछे का सोच यह है कि व्यापारी तथा ग्राहक को एक दूसरे के साथ जोड़ा जा
सके जिसके कारण वह एक दूसरे से अपने सामानों को बेच और खरीद सके.
Online ट्रांजेक्शन तथा बिजनेस को बढ़ाकर ग्राहको को सामानों को खरीदने मे आसानी हो इस लिए ये दोनों कंपनी एक दूसरे के साथ काम करेंगीं.
Jio मार्ट और whatsapp के एक साथ मिलकर काम करने से क्या अन्य घरेलू ऑनलाइन App को चुनौती मिलेगी आइए जानते है –
जैसे कि आप जानते होंगे अभी बहुत सारी App है जिसके द्वारा घरेलु वस्तु को ऑनलाइन बेचा जाता है या उपलब्ध कराया जाता है इनमे amazon, pytm, grofer, swiggy तथा Zomato का नाम सुने होंगे ये सभी भी ऑनलाइन या तो खाने की चीजे या घरेलु सामानों को उपलब्ध कराती है मगर अब jio मार्ट और WhatsApp को एक साथ मिलकर काम करने से बहुत ज्यादा खतरा रहेगी क्यू की ईन दोनों के पास अभी लगभग 750 मिलियन के आस-पास यूजर उपलब्ध है.
Jio मार्ट के products तथा उस पर छूट के बारे में कुछ जानकारी – jio mart अभी अपने ग्राहको को कुछ सामानों पर 10 से 15 presentage की छूट देगा तथा कुछ प्रोडक्ट पर तो 50 प्रतिशत का छूट उपलब्ध कराएगा.
जियो मार्ट पर कुछ प्रोमो कोड भी आपको मिलते है जिनका प्रयोग कर आप छूट अपने खरीदारी के समय प्राप्त कर सकते है.
जियो मार्ट मे अगर आप इन्वेस्टमेंट करना चाहते है तो इसके लिए आपको रिलायंस इंडस्ट्रीज से जुड़ना पड़ेगा तब आप कर सकते है.
अभी कुछ शहरो मे jio मार्ट का शाखा खोला जाने वाला है जिनमे नोएडा और बंगलुरु मुख्य है.
आशा करते है आपको हमारा ये ब्लॉग पसंद आया होगा अगर आप किसी भी विषय पर जानकरी चाहते है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते हम पूरी कोशिश करेंगे आपको जानकारी उपलब्ध कराने की।