KXIP IPL 2020 squad in Hindi : कुछ इस अंदाज में उतरेगी किंग्स इलेवन पंजाब

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP IPL 2020 squad) की पूरी जानकारी

साल 2020 के सितंबर माह में दिनांक 19 से खेले जा रहे हैं आईपीएल के सीजन 13 में किंग्स इलेवन पंजाब कुछ इस तरह खेलते हुए नजर आएगी की इस टीम में युवा जोश दिखाई देगा इस बार किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना सबसे बड़ा दाव अपने मिडल ऑर्डर को मजबूत करते हुए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को सबसे अधिक राशि में खरीद कर किया है।

Kings 11 Punjab Team Hindi

बता दें कि इस टीम ने ग्लेन मैक्सवेल को तकरीबन 10.75 करोड रुपए में खरीदा है इस टीम के लिए सबसे खास बात यह है कि इस साल किंग्स इलेवन पंजाब टीम की कप्तानी और कोई नहीं बल्कि भारतीय ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल सीजन में करते नजर आएंगे वैसे तो किंग्स इलेवन पंजाब काफी मजबूत टीम रही है लेकिन कुछ कमियों के चलते अब तक इस टीम ने आईपीएल की किसी भी सीजन में जीत का स्वाद नहीं चखा है।

यदि आईपीएल में सफलता की बात की जाए तो इस टीम में हर वह चीज मौजूद है जो एक टीम को फाइनल में जीत दिलाने का जज्बा रखती है लेकिन पंजाब को यह भी सुनिश्चित करना आवश्यक है कि वह इस सीजन में अपनी अच्छी शुरुआत को ना गवाएं साथ ही विदेशी खिलाड़ियों के साथ उनका अपने भारतीय युवा खिलाड़ियों से कॉन्बिनेशन अच्छा हो।

किंग्स इलेवन पंजाब की पिछले साल की नीलामी की बात की जाए तो पिछले साल इस टीम ने बहुत ज्यादा मात्रा में पैसा खर्च करके अपने मध्यक्रम को मजबूत करने पर ध्यान दिया साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब ने डेथ ओवरों में अपने बोलिंग आर्डर को मजबूत करने पर भी पूरा जोड़ दिया इसके चलते उन्होंने पिछले सीजन में कुल 9 खिलाड़ियों को खरीदा।

यह भी पढ़ें   IPL 2020 schedule in Hindi : आ गया आईपीएल का नया शेड्यूल पहली टक्कर मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ।

यदि किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजी क्रम को देखा जाए तो उसमें ओपनिंग जोड़ी के तौर पर केएल राहुल और उनका साथ देने क्रिस गेल दिखाई दे सकते हैं इसके अलावा बैटिंग क्रम में मयंक अग्रवाल मेल सिंह सरफराज खान और निकोलस पूर्ण जैसे दमदार बल्लेबाज मौजूद हैं पंजाब ने अपनी टीम में तेज गेंदबाजों की भी कोई कमी नहीं रखी है पंजाब में मोहम्मद शमी जिम्मी नीशम हार्ड्स विलजोंन काट्रेल क्रिस जॉर्डन ईशान पोरेल है।

लोकेश राहुल पर रहेगा दबाव

इस साल लोकेश राहुल सलामी बल्लेबाजी के अलावा किंग्स इलेवन पंजाब टीम के कप्तान भी है इस वजह से उन पर पूरी तरह से दबाव बना रहेगा इसके लिए उन्हें इन चुनौतियों का सामना करने के लिए अनिल कुंबले एवं टीम के बाकी स्टाफ सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा।

मध्यक्रम भी रहेगा मजबूत

यह तो हम सभी को पता है कि ऊपरी क्रम में क्रिस गेल और केएल राहुल की सलामी जोड़ी अच्छी शुरुआत देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी लेकिन इसके बाद भी मध्यक्रम में ग्लेन मैक्सवेल के वापस आ जाने से तथा मयंक अग्रवाल के अच्छे प्रदर्शन के चलते मध्यक्रम भी काफी मजबूत हो जाएगा साथ ही शेल्डन कार्टेल एवं क्रिस जॉर्डन जैसे तेज अनुभवी गेंदबाजों के आ जाने से डेथ ओवर में विपक्षी टीमों से निपटने का हौसला बढ़ जाएगा।

इन सभी खिलाड़ियों के बीच हम वेस्टइंडीज के उभरते हुए खिलाड़ी निकोल्स पूरन को नहीं भूल सकते हैं क्योंकि यह खिलाड़ी पिछली कैरेबियाई प्रीमियर लीग में अच्छी परफॉर्मेंस करने के बाद इस आईपीएल में पहुंचा है इस खिलाड़ी में भी इतनी क्षमता है कि यह अपने अकेले के दम पर पूरे मैच को पलटने का हौसला रखता है।

यह भी पढ़ें   IPL 2020 Delhi Capital Squad Hindi : 17 गुना कीमत में इस खिलाड़ी को खरीद धूम मचाने वाली है

किंग्स इलेवन पंजाब की खासियत

इस साल किंग्स इलेवन पंजाब की टीम पूरी तरह संतुलित है और इस टीम का यह संतुलन ही इस टीम की सबसे बड़ी खासियत है क्योंकि ओपनिंग जोड़ी क्रिस गेल और केएल राहुल का मिश्रण अब तक का सबसे बेस्ट ओपनिंग कोंबो होने वाला है साथ ही मैक्सवेल की फिटिंग को कौन भूल सकता है मध्यक्रम में आने पर मैक्सवेल भी टीम के स्कोर को दोगुनी स्पीड से बढ़ाने की क्षमता रखते हैं इसके अलावा डेट ओवर में शेल्डन का टेल एवं क्रिस जॉर्डन जैसे अनुभवी विकल्प होने के बाद इस टीम का आत्मविश्वास पहले मैच से ही उच्च स्तर पर होने वाला है इन सबके अलावा भारतीय युवा खिलाड़ियों का इस टीम में होना पंजाब के लिए एक सकारात्मक सोच है।

किंग्स इलेवन पंजाब की कमजोरियां

स्टीम की सबसे कमजोर कड़ी यह है कि पंजाब ने नीलामी के दौरान तेज गेंदबाजों को खरीद कर अपने डेथ ओवर की गेंदबाजी को तो मजबूत कर लिया है लेकिन मध्य क्रम में टीम को विकेट दिलवाने के लिए कोई विशेष स्पिनर इस टीम में मौजूद नहीं है इसका प्रमुख कारण यह है कि अश्विन जो पिछले सीजन में पंजाब के लिए खेले थे अब वह भी इस टीम को छोड़कर दिल्ली कैपिटल्स में जा चुके हैं

इस कारण इस टीम का स्पिनर विभाग मजबूत नहीं हुआ मात्र स्टीम में मुजीब जादरान ही एकमात्र ऐसे बड़े स्पिनर हैं इसके अलावा रवि बिश्नोई जो की अंडर-19 टीम में अपना अच्छा प्रदर्शन करके आए हैं वह भी काफी अच्छे स्पिनर हैं लेकिन इस बार उन्हें एक्सपेरिमेंट के तौर पर आजमाया जाएगा

यह भी पढ़ें   IPL 2020 Royal Challenger Bangalore Squad Hindi: आईपीएल 2020 में यह होगी रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु

मैच के शुरुआत से ही उन पर ज्यादा दबाव ना बनाते हुए टीम उनकी खासियत को समझना चाहेंगे लेकिन अपने करियर के पहले आईपीएल में रवि बिश्नोई से हम ज्यादा उम्मीद नहीं रख सकते हैं यदि रवि बिश्नोई 2-3 आईपीएल इस टीम के साथ खेलने इसके बाद इस स्पिनर खिलाड़ी से उम्मीदें जताई जा सकती है बाकी इनके अलावा सब ऑप्शन में ही रहेंगे।

किंग्स इलेवन पंजाब (team squad 2020)

किंग्स इलेवन पंजाब (Sunrisers Hyderabad IPL Team 2020 Players List)

केएल राहुल,[ कप्तान] क्रिस गेल, करुण नायर, मनदीप सिंह, मयंक अग्रवाल ,सरफराज खान, दीपक हुडा, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स नीशम ,कृष्णा गौतम ,तेजिंदर सिंह ,निकोलस पूर्ण, प्रभ्सिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह, क्रिस जॉर्डन ,दर्शन नाल्कंडे, हरप्रीत बरार, ईशान पोरल ,जगदीशा सूचित, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, मुर्गन अश्विन, रवि बिश्नोई, शेल्डन कॉटरेल।

आईपीएल (IPL 2020) किंग्स इलेवन पंजाब (match schedule 2020)

20 सितंबर 2020 शाम 7:30 दिल्ली कैपिटल्स vs किंग इलेवन पंजाब, मैदान दुबई।

24 सितंबर 7:30 शाम किंग्स इलेवन पंजाब vsरॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ,मैदान दुबई।

27 सितंबर 2020 शाम 7:30 राजस्थान रॉयलvs किंग्स इलेवन पंजाब, मैदान शाहजहां।

1 अक्टूबर 2020 शाम 7:30 किंग्स इलेवन पंजाब vsमुंबई इंडियंस ,मैदान आबू धाबी।

4 अक्टूबर 2020 शाम 7:30किंग्स इलेवन पंजाबvs चेन्नई सुपर किंग, मैदान दुबई।

8 अक्टूबर 2020 शाम 7:30 सनराइजर्स हैदराबाद किंग्स इलेवन पंजाब ,मैदान दुबई।

10 अक्टूबर दोपहर 3:30 किंग्स इलेवन पंजाबvs कोलकाता नाइट राइडर्स।

error: Content is protected !!