Pradhan Mantri Mudra Yojana 2021 | प्रधान मंत्री मुद्रा योजना २०२१

Pradhan Mantri Mudra Yojana 2021 | प्रधान मंत्री मुद्रा योजना २०२१

Pradhan Mantri Mudra Yojana, दोस्तो आज हम मुद्रा योजना के तहत लोन कैसे प्राप्त करें? (How to apply bank loan under mudra scheme)  के बारे में जानेंगे, ऐसे सवाल GK में काफी अधिक पूछे जाते है। यदि आपको नही पता है की मुद्रा योजना के तहत लोन कैसे प्राप्त करें (How to apply bank loan under mudra yojana scheme)तो हम आपको बता देते है मुद्रा योजना की शुरुआत कब और कैसे हुई? और इसे आप कैसे प्राप्त कर सकते हैं।

Pradhan Mantri Mudra Yojana 2021 | प्रधान मंत्री मुद्रा योजना २०२१

आज के इस बदलते दौर में सभी अपनी सोच के अनुसार अपना व्यवसाय करना चाहते हैं आज के युवाओं की सोच इतनी आगे बढ़ गई है कि वह अपने अविष्कारों से दुनिया का निर्माण कर रहे हैं जिसके लिए वह छोटे-छोटे व्यवसाय शुरू कर के एक बड़े व्यावसायिक के रूप में उभर कर आते हैं। इस बढ़ते कदमों को देखकर भारत सरकार ने युवाओं में प्रोत्साहन भरने के लिए सोचा जिसके लिए सरकार ने एक ऐसी स्कीम से हमें अवगत करवाया जिसका नाम है मुद्रा योजना इस मुद्रा योजना की शुरुआत अप्रैल 2015 में की गई थी।

Pradhan Mantri Mudra Yojana यानि PMMY की शुरुआत करने का उद्देश्य केवल एक ही है कि युवाओं को अपना एक रास्ता चुनाव करने का हक मिल सके और घर बैठी महिलाओं को एक नया अवसर प्राप्त हो सके जिससे वह अपने मनचाहे अनुसार अपने कार्य की शुरुआत कर सकते हैं और अपने आप को एक ग्रहणी होने के साथ-साथ एक व्यवसायिक तौर पर भी  साबित कर सकती हैं। वे महिलाएं जो बिजनेस को बढ़ावा देना चाहती है और साथ ही साथ बिजनेस क्षेत्र को मजबूत बनाना चाहती हैं उन महिलाओं के लिए मुद्रा योजना एक बहुत ही अच्छी योजना के रूप में उभरकर सामने आया है।

वह लोग जो अपने बिजनेस को बनाना चाहते हैं या फिर बने हुए बिजनेस को और आगे बढ़ाना चाहते हैं उनके लिए सरकार ₹20 लाख तक का लोन उन्हें प्राप्त करवाती है। ताकि वह अपने बिजनेस को प्रगति की ओर ले जा सके।

मुद्रा योजना क्या है?(what is mudra yojna)

सरकार द्वारा चलाई गई मुद्रा योजना एक ऐसी स्कीम है। जोकि 8 अप्रैल 2015 में लोगों के बीच लाई गई थी जिसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति ₹20लाख तक का लोन प्राप्त कर सकता है। प्रधानमंत्री के अनुसार यदि यह योजना लोगों के बीच आई है तो उन्हें लगता है कि इससे लोगों की बहुत हद तक गरीबी दूर होगी क्योंकि इससे पढ़ा-लिखा वर्ग जिसे नौकरी प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत होती है वह इस लोन के जरिए अपना कोई भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं। और पढ़ा-लिखा वर्ग ही नहीं इसे कोई भी निम्न व  उच्च वर्ग ले सकेगा।

सीधे शब्दों में अगर कहा जाए तो मुद्रा लोन लोगों को देने का सरकार का केवल मकसद है लोगों के बीच में रोज नए-नए रोजगार लाना और छोटे छोटे उद्यमों के जरिए रोजगार का सृजन करना।

यह भी पढ़ें   आयुष्मान भारत योजना लिस्ट 2021 और रजिस्ट्रेशन | Ayushman Bharat Yojana List 2021

मुद्रा योजना के क्या लाभ है?- Benefits of Mudra Yojna

1.Pradhan Mantri Mudra Yojana(PMMY) के तहत बिना गारंटी के कोई भी आम व्यक्ति लोन प्राप्त कर सकता है।

2.इस योजना में लोन प्रदान करने के दौरान किसी भी प्रकार की कोई भी फीस नहीं ली जाती है।

3.इस लोन को लेने के बाद इससे भुगतान की पुनः अवधि को 5 वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है।

4.मुद्रा कैपिटल लोन मुद्रा कार्ड के द्वारा भी प्राप्त किया जा सकेगा।

  1. मुद्रा योजना के तहत कोई भी छोटे से छोटा दुकानदार भी एक लोन को  आसान किस्तों पर प्राप्त कर सकता है।

कौन-कौन ले सकते हैं मुद्रा योजना के तहत लोन( Eligibilty of Mudra Yogna Loan)

आइए अब जानते है कि मुद्रा योजना के तहत कौन-कौन से ऐसे व्यक्ति है जो कि लोन ले सकते हैं? ऐसे व्यक्ति जो कि खेती-बाड़ी करते हैं केवल वह व्यक्ति इस योजना के अंतर्गत लोन प्राप्त नहीं कर सकते। इसके अलावा वह व्यक्ति जो पहले से अपना बिजनेस कर रहे हैं या अपना कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं इस laon को प्राप्त कर सकते हैं। वह निकला तक लोन का आवेदन कर सकते हैं।

मुद्रा लोन के प्रकार (Types of Mudra Loans)

मुद्रा योजना के तहत लोन को 3 वर्गों में बांटा गया है। विभिन्न व्यवसाय के लिए उनके अनुसार एक सीमा निर्धारित की गई है, जो के निम्नलिखित है:-

  • शिशु loan:- मुद्रा लोन के अंतर्गत लोन में अधिकतम ₹50000 तक की राशि दी जा सकती है।
  • किशोर loan:- किशोर ऋण के अंतर्गत 50 हज़ार से ज्यादातर ₹5 लाख तक का लोन दिया जा सकता है।
  • Tarun Loan : तरुण ऋण के अंतर्गत ₹5 लाख से लेकर ज्यादा से ज्यादा ₹20लाख तक का लोन दिया जा सकता है

Pradhan Mantri Mudra Yojana की ब्याज दरें?(Interest Rates for Mudra Bank Loan)

मुद्रा योजना के तहत लोन के बारे में तो आप जान ही गए हैं अब आप यह सोच रहे होंगे कि अगर आप इस लोन को लेने की सोच रहे हैं तो आपको इसके लिए कितना ब्याज का भुगतान करना होगा। तो हम आपको बता देते हैं कि इसकी कोई भी निश्चित ब्याज दर नहीं होती है।यह  विभिन्न बैंकों की कार्यप्रणाली और आवेदक(Apply) के Business Risk के आधार अलग अलग हो सकती है। वैसे आमतौर पर किस लोन का ब्याज लगभग 12% सालाना का होता है।

मुद्रा लोन के तहत लोन कैसे अप्लाई करें( How to Apply for loan)
  • इस loan को अप्लाई करने के लिए आपको किसी भी आस-पास के बैंक में जाकर इसकी सारी जानकारी हासिल करनी होगी और वहा आपको एक फॉर्म दिया जाएगा जिसे भरकर आप को जमा करना होगा।
  • इसके लिए आपको प्रॉपर डॉक्यूमेंट तैयार करने होंगे जैसे कि पिछले दो वर्षों की Balance Sheet, Income Tax Returns आदि।
यह भी पढ़ें   Post Office Investment Schemes | डाकघर (पोस्ट ऑफिस) योजनाएं?

 इन डॉक्यूमेंट से बैंक क्या है जानकारी हासिल कर पाता है कि आप जो लोन ले रहे हैं उसे आप वापस देने में सक्षम हो पाएंगे या नहीं।

  • यदि अपने 50 हजार से कम का लोन लिया है तो हो सकता है आपको इन डॉक्यूमेंट की जरूरत कम पड़े परंतु अन्य बहुत से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ सकती है जो कि निम्नलिखित है:-

Required Documents

  1. पहचान पत्र– जैसे कि Voter’s ID card / Driving License / PAN Card / Aadhar Card/Passport.
  2. वर्तमान निवास प्रमाण(Present Residence प्रूफ) 
  3. आपकी जाति का प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC/Minority).
  4. आपके काम (जो काम आप शुरू करना चाहते है) की योजना (Business Plan/Project Report)।
  5. बिजनेस एंटरप्राइज कॉपी का पता(Address of the Business Enterprise Copy).
  6. आवेदक किसी भी बैंक / वित्तीय संस्थान में डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए।(The applicant should not be a defaulter in any Bank/Financial institution).
  7. बैंक के खाते का विवरण (Statement of accounts (for the last six months/ पिछले 6 महीने की), from the existing banker, if any.)
  8. पिछले 2 सालों की  बैलेंस शीट जिसमें की टेक्स और सेल्स रिटर्न का लेखा-जोखा हो (Last two years balance sheets of the units along with income tax/sales tax return etc)(Applicable for all cases from Rs.2 Lacs and above)).
  9. वर्किंग कैपिटल लिमिट के मामले में और टर्म लोन के मामले में लोन की अवधि के लिए एक साल के लिए प्रॉजेक्टेड बैलेंस शीट (Projected balance sheets for one year in case of working capital limits and for the period of the loan in case of term loan (Applicable for all cases from Rs.2 Lacs and above)).
  10.  वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान आवेदन जमा करने की तिथि तक प्राप्त की गई बिक्री।(Sales achieved during the current financial year up to the date of submission of application).
  11. एसेट एंड लाइबिलिटी स्टेटमेंट (Asset & Liability statement (In absence of third party guarantee,) from the borrower including Partners may be sought to know the net-worth)
  12. साझानामा Partnership Deed (in case of it is a partnership firm)etc
  13. फ़ोटो (two copies) of Proprietor(मालिक)/Partners(भागीदार)
ऋण प्रसंस्करण(Loan Processing):-
  • आपके द्वारा एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद बैंक आपके डॉक्यूमेंट की जांच करेगी।
  • बैंक को लगता है कि कुछ डॉक्यूमेंट की कमी है और अन्य डॉक्यूमेंट की मांग भी कर सकता है।
  • इस बैंक के दौरान थोड़ा समय लगता है हर बैंक अपने अपने कार्य प्रणाली के अंतर्गत कार्यरत है।
  • लोन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बैंक आपको एक चेक प्रदान करेगा जो कि आवेदक के बैंक खाते में जमा हो जाएगा।
  • लोन देने से पहले बैंक यह भी सुनिश्चित करता है कि बैंक द्वारा दी गई राशि आपके बिज़नस पर ही खर्च हो रही है।
    1. किशोर लोन और तरुण लोन एप्लीकेशन फॉर्म
    2. शिशु लोन एप्लीकेशन फॉर्म
    3. शिशु लोन एप्लीकेशन चेक लिस्टइसके लिए बैंक बहुत से कदम उठाते हैं जैसे कि यदि कोई व्यक्ति जिसने बैंक से लोन लिया है उसे किसी प्रकार की बड़ी मशीन भी खरीदनी है तो वह उस मशीन का पैसा चेक द्वारा ही दे।

      Mudra Loan Application Form

      Mudra Loan के लिए आप Application Form बैंक से मिल जाता हैं या फिर आप Online ही इसे Download कर सकते हैं:-

    • राज्यानुसार सार मुद्रा योजना के लिए फ़ोन  नंबर –
    नंबरफ़ोन नंबरराज्य
    118001022636महाराष्ट्र
    218001804383चंडीगढ़
    318003454545अंडमान और निकोबार
    418003453988अरुणाचल प्रदेश
    518003456195बिहार
    618004251525आंध्र प्रदेश
    718003453988असम
    818002338944दमन और दीव
    918002338944दादरा नगर हवेली
    1018002338944गुजरात
    1118002333202गोवा
    1218001802222हिमाचल प्रदेश
    1318001802222हरियाणा
    1418003456576झारखंड
    1518001807087जम्मू और कश्मीर
    16180042511222केरल
    17180042597777कर्नाटक
    184842369090लक्षद्वीप
    1918003453988मेघालय
    2018003453988मणिपुर
    2118003453988मिजोरम
    2218002334358छत्तीसगढ़
    2318002334035मध्य प्रदेश
    2418003453988नगालैंड
    2518001800124दिल्ली के एन.सी.टी.
    2618003456551ओडिशा
    2718001802222पंजाब
    2818004250016पुडुचेरी
    2918001806546राजस्थान Rajasthan
    3018004251646सिक्किम
    3118003453344त्रिपुरा
    3218004251646तमिलनाडु
    3318004258933तेलंगाना
    3418001804167उत्तराखंड
    3518001027788उत्तर प्रदेश
    3618003453344पश्चिम बंगाल

आज की पोस्ट के माध्यम से आपने जाना की मुद्रा योजना के तहत लोन कैसे प्राप्त करें (How To Apply for Bank Loan Under Mudra Scheme) आशा करते है की आपने इस पोस्ट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की होगी।

मुद्रा योजना के तहत लोन कैसे प्राप्त करें (How To Apply for Bank Loan Under Mudra Scheme) आपने इस पोस्ट में जाना। उम्मीद है आप भी अब हमारी पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी प्राप्त करके आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। और आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें Comment करके बताये।

मुद्रा योजना के तहत लोन कैसे प्राप्त करें यह भी आज आपको पता चला। इस पोस्ट की जानकारी आप अपने Friends को भी दे। तथा Social Media  Facebook पर भी यह पोस्ट मुद्रा योजना के तहत लोन कैसे प्राप्त करें Meaning In Hindi ज़रुर Share करे। जिससे और भी ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके।

हमारी पोस्ट मुद्रा योजना के तहत लोन कैसे प्राप्त करें में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है, इस पोस्ट के बारे में तो Comment Box में Comment करके हमसे पूछ सकते है।

यदि आप हमारी Website के  Updates पाना चाहते है, तो आपको हमारी Hindi TodaysEra की Website को Subscribe करें । फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही Finance की जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों|

ऐसे ही रोजाना जानकारी पाने के लिए जुड़े रहे hindi.todaysera.com/category/finance/ के साथ।

error: Content is protected !!