प्रदुषण पर 10 वाक्य (लाइन्स) 10 Lines on Pollution in Hindi

नमस्कार दोस्तों चलो आज हम लोग हिंदी में १० पंक्तियाँ प्रदूषण पर  या 10 lines on Pollution in Hindi – Few lines about Pradushan के बारे में  पढ़ेंगे।

10 Lines on Pollution in Hindi For Class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9

10 Lines on Pollution in Hindi For Class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9

चलिए प्रदूषण पर कुछ लाइनें पढ़ते हैं , प्रदूषण पर 10 वाक्य जो कि बच्चे अपने विद्यालय आदि में प्रयोग कर सकते है।

Alos Read: Simple Easy Ways to Protect Kids From Pollution

  1. प्रदूषण एक वैश्विक समस्या है, जिससे करीब 10 करोड़ लोग प्रभावित होते हैं।प्रदुषण पर 10 वाक्य (लाइन्स)
  2. प्रदूषण के कारण हर वर्ष करीब 10 लाख समुद्री पंछी और 1 लाख समुद्री स्तनधारी मारे जाते हैं।pollution 10 lines
  3. अमेरिका के करीब 40% तालाब इतने प्रदूषित हैं कि वो तैराकी, मछली पालन और जलीय जीवन के अनुकूल नही है।
  4. प्रदूषित पानी पीने की वजह से हर दिन करीब 5000 लोगो की मौत होती है।
  5. हर साल करीब 30 लाख बच्चें जिनकी उम्र 5 वर्ष से कम होती है, प्रदूषण के कारण उनकी मौत हो जाती है।
  6. प्रदूषित गैस कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन सबसे ज्यादा चीन करता है।प्रदुषण पर 10 lines
  7. एक कार करीब आधा टन कार्बन डाई ऑक्साइड उत्सर्जित कर देती है।
  8. UAE एक ऐसा देश है, जो दुनियाँ में सबसे ज्यादा कचड़ा पैदा करता है।
  9. ऐसे क्षेत्र जो रोड के किनारे हैं, बंदरगाह के पास हैं या रेलयार्ड के पास हैं तो रहने और काम करने के लिहाज से सबसे प्रदूषित क्षेत्र माने जाते हैं।
  10. ध्वनि प्रदूषण के बारे में सबसे कम बात होती है।
  11. प्रदुषण किसी भी प्रकार से हो सकता है , जैसे – वायु प्रदुषण, जल प्रदुषण, ध्वनी प्रदुषण, मृदा प्रदुषण इत्यादि।प्रदुषण पर 10 वाक्य (लाइन्स) 10 Lines on Pollution in Hindi
  12. पेट्रोल-डीजल के वाहन, पेड़ों की अंधाधुंध कटाई, वायु की गुणवत्ता व उपयोगिता में कमी प्रदुषण होने का मुख्या कारण हैं हमे इन पर नियंत्रण करना चाहिए|
  13. प्रदुषण को रोकने के लिए हमे पौधे अधिक से अधिक मात्रा में लगाने चाहिए।
  14. प्रदुषण विश्व में एक समस्या बना हुआ है आजकल हर कोई इस वजह से बीमार हो रहा है |
    10 lines on air pollution
  15. आजकल जल प्रदुषण भी बढ़ता जा रा है जो गंदगी हम अपनी नदियों में बढ़ाते जा रहे है जिसके कारण नदियां प्रदूषित हो रही हैं जिस वजह से शायद हम कल पीने के पानी के लिये भी तरस जायेंगे।10 Lines on Pollution in Hindi
  16. प्रदूषण होने के मुख्या कारण विज्ञान का सबसे बड़ा योगदान है यदि इंसान प्रदूषण के नियमों का पालन करने लगे तो प्रदूषण को रोका जा सकता है|20 lines on pollution
  17. प्रकृति से खिलवाड़ जैसे जो जंगलों को काट रहे है, पहाड़ नष्ट कर रहे है, वनस्पति को नॅस्ट कर रहे है उनकी वजह से आज प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है|
  18. जब प्राकृतिक संतुलन में दोष पैदा होता है उसे प्रदूषण कहते हैं जैसे शुद्ध वायु न मिलना, शुद्ध जल न मिलना, शुद्ध खाद्य न मिलना, शांत वातावरण न मिलना।
  19. प्रदूषण पूरे संसार की समस्या के रूप में आभार के आ रहा है|
  20. चलिए हम अपना जीवन धन्य करते हैं और दूसरों को भी प्रदूषण से बचाते हैं| हम प्रदूषण के नियमों का पालन करें और इसके नियमो के दुसरो को भी जाग्रत करें|
यह भी पढ़ें   10 Lines on Year's Longest Day in Hindi | वर्ष के सबसे लंबे दिन पर 10 लाइनें

प्रदुषण

आज की पोस्ट के माध्यम से आपने जाना १० पंक्तियाँ प्रदूषण पर  या 10 lines on Pollution in Hindi – Few lines about Pradushan के बारे में भी बताया। आशा करते है की आपने इस पोस्ट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की होगी।

१० लाइन्स व पोल्लुशन (10 lines on environmental pollution) यह भी आज आपको पता चला। इस पोस्ट की जानकारी आप अपने Friends को भी दे। तथा Social Media पर भी यह पोस्ट 10 lines on pollution for class 6  ज़रुर Share करे। जिससे और भी ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके।

यदि आप हमारी Website के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी Hindi TodaysEra की Website को Subscribe करना होगा। फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही Hindi Essay की जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो इस पोस्ट को फेसबुक,  Twiiter और Pintrest पे share करें|

 

error: Content is protected !!