जिला अधिकारी को पत्र सड़क पर किये जा रहे अतिक्रमण के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र

नमस्कार दोस्तों चलो आज हम लोग जिला अधिकारी को पत्र सड़क पर किये जा रहे अतिक्रमण के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र  हिंदी में पढ़ेंगे। सभी को अपना घर प्यारा होता है और अतिक्रमण से घर मकान वगैरह कि जगह भी चली जाती है

अतिक्रमण को रोकने के लिए हमे प्रार्थना पत्र भी लिखना पढता है, उसके लिए हमें  एप्लीकेशन लेटर लिखना पड़ता है। उसका फॉर्मेट कुछ इस प्रकार है:

जिला अधिकारी को पत्र सड़क पर किये जा रहे अतिक्रमण के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र

सेवा में,

नगर निगम अधिकारी,

विषय : जिला अधिकारी को पत्र सड़क पर किये जा रहे अतिक्रमण के सम्बन्ध में

मान्यवर,

मुझे अधिक विवश होकर कहना पड़ रहा है कि इन दिनों महानगर की मुख्य सड़कों की होकर आना जाना असहज हो गया है इसका मुख्य कारण जगह-जगह लोगों के द्वारा अवैध कब्जा किया जाना है, कहीं कहीं सड़कों पर ठेले वालों का कब्जा तो कहीं पंडालों में जीवन यापन करने वालों को कब्ज़ा है और कई स्थानों पर रोड के किनारे पान तंबाकू बेचने वालों ने उठाकर दुकान में निर्मित कर रखें हैं।

इन सब कारणों से गुजरने वाले राहगीर यात्रियों का असहजता का शिकार होना पड़ रहा है और उनको अपने कार्य में देरी हो रही है।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप महानगर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने की कृपा करें

महान कृपा होगी!

भवदीय,

ज्ञान प्रकश तिवारी

आईआईएम रोएड, लखनऊ

दिनांक : १५ अगस्त 2019

जुड़े रहे hindi.todaysera.com के साथ !

यह भी पढ़ें   Letter for the Post of Typist in Hindi | टाईपिस्ट पद के लिए प्रार्थना-पत्र
error: Content is protected !!