प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है? 2020-21 ग्रामीण और शहरी लिस्ट कैसे देखे I PM Awas Yojana List 2020-21

दोस्तो आज हम प्रधानमंत्री आवास योजना 2020-21 ग्रामीण और शहरी लिस्ट  के बारे में जानेंगे, यदि आपको नही पता है की प्रधानमंत्री आवास योजना 2020-21 ग्रामीण और शहरी लिस्ट और उसकी जानकारी, तो तो इस लेख में आपको पूरी जानकारी मिलने वाली है|

प्रधानमंत्री आवास योजना 2020-21 ग्रामीण और शहरी लिस्ट । PM Awas Yojana List 2020-21

प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है ग्रामीण और शहरी लिस्ट कैसे देखें

केंद्र सरकार द्वारा भारत के निवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का उपहार दिया गया है! इस योजना के तहत उन भारतीयों को घर दिया जाएगा जो कि झुग्गी झोपड़ियों एवं कच्चे मकानों में रहने पर विवश हैं। वे लोग जो अपना मकान बनाने में असमर्थ है सरकार द्वारा उन लोगों को योजना के तहत पक्के मकान दिए जाएंगे। सरकार द्वारा आवास योजना का लाभ 2 तरीके से दिया जाता है।

    • पीएम शहरी आवास योजना 
    • पीएम ग्रामीण आवास योजना

सरकार द्वारा यह योजनाएं अलग-अलग प्रकार से वितरित की जाती हैं। योजना के तहत 2.67 लाख शहरी आवास योजना एवं 1.67 लाख ग्रामीण आवास योजना में लाभ दिया जाता है। जैसे कि मान लीजिए आपने शहर में अपना कोई मकान बनाया जिसका कुल खर्चा ₹8,63,000 आता है तो, इसमें से सरकार आपको 2. 67 लाख तक की सहायता देगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है? एवं इसका उद्देश्य क्या है?

केंद्रीय सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण संचालित योजना है। इस योजना की शुरुआत 25 जून 2015 को हुआ।

प्रधानमंत्री आवास योजना भारत सरकार की एक योजना है जिसके माध्यम से नगरों में रहने वाले निर्धन लोगों को उनकी काम की शक्ति  के अनुकूल घर प्रदान किये जाएँगे। सरकार ने 9 राज्यों के 305  नगरों एवं कस्बों को चिह्नित किया है जिनमें ये घर बनाए जाएंगे। इस योजना का उद्देश्य 2022 तक सभी को घर उपलब्ध करना है। इस के लिए सरकार 20 लाख घरो का निर्माण करवाएगी जिनमे से 18 लाख घर झुग्गी –झोपड़ी वाले इलाके में बाकि 2 लाख शहरों के गरीब इलाकों में किया जायेगा।

यह भी पढ़ें   Goa Coconut Subsidy Scheme in Hindi | गोवा कोकोनट सब्सिडी योजना 

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट कैसे देखे?

जो लाभार्थी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की लिस्ट 2020 में अपना नाम खोजना चाहते है उन लाभार्थियों को नीचे दी गयी प्रक्रिया का पालन करना होगा |

    • सबसे पहले लाभार्थियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://pmayg.nic.in/ पर जाना होगा।प्रधानमंत्री आवास योजना
    • इसके पश्चात् आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर “Stakeholders” विकल्प दिखाई देगा।

      प्रधानमंत्री आवास योजना 2
    • Stakeholders विकल्प पर जाने के बाद  “IAY/ PMAY-G” लाभार्थी पर क्लिक करना होगा।
      प्रधानमंत्री आवास योजना 3
    • जब आप विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आवश्यक विवरण के साथ एक नई विंडो खुल जाएगी।
      प्रधानमंत्री आवास योजना 4
    • यदि आप पंजीकरण संख्या के साथ ऑनलाइन पी.एम.ए.वाई.जी सूची की जांच करना चाहते हैं तो पंजीकरण संख्या प्रदान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
      प्रधानमंत्री आवास योजना 5
    • यदि आपके पास पंजीकरण संख्या नहीं है, तो “Advance Search” विकल्प पर क्लिक करें। अब सभी आवश्यक विवरण प्रदान करें। योजना प्रकार का चयन करें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।प्रधानमंत्री आवास योजना 6

सरकार ने इस योजना को 3 फेज में विभाजित किया है-

    • पहला फेज अप्रैल 2015 को शुरू किया गया था और जिसे मार्च 2017 में समाप्त कर दिया गया है। इसके अंतर्गत 100 से भी अधिक शहरों में घरो का निर्माण हुआ है।
    • दूसरा फेज अप्रैल 2017 से शुरू हुआ है जो मार्च 2019 में पूरा होगा इसमें सरकार ने 200 से ज्यादा शहरों में मकान बनाने का लक्ष्य रखा है।
    • तीसरा फेज अप्रैल 2019 में शुरू किया जाएगा और मार्च 2022 में समाप्त किया जाएगा जिसमे बाकि बचे लक्ष्य को पूरा किया जाएगा।

 प्रधानमंत्री आवास योजना में कितना फायदा होगा?

    • यह ध्यान रखें कि कर्ज लेने वाले ने नौ फीसदी सालाना के हिसाब से लोन लिया है। यह इसलिए घट जाता है क्योंकि ब्याज सब्सिडी की राशि कर्ज लेने वाले के एकाउंट में पहले ही डाल दी जाती है।
    • इसका असर घटी हुई मासिक क़िस्त और ब्याज के कम बोझ के रूप में सामने आती है।
    • इसकी लोन की संशोधित रकम 3.33 लाख तय की गई है
    • इस योजना की ब्याज दर केवल 9 फ़ीसदी होगी।
    • योजना के तहत मासिक के ₹2996 निर्धारित की गई है।
    • 20 सालों में चुकाया जाने वाला कुल ब्याज: 3.86 लाख रुपये
    • मासिक क़िस्त में बचत 2,402 रुपये होगी।
    • ब्याज में कुल बचत 3,08,939 रुपये होगी।
यह भी पढ़ें   Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana | नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना

प्रधानमंत्री आवास योजना का कैसे  सब्सिडी का लाभ उठा सकते है?

    • होम लोन लेने वाले से सब्सिडी के बारे में बात करें।
    • अगर आप योग्य हैं तो पहले सेंट्रल नोडल एजेंसी को आपका आवेदन भेजा जायेगा।
    • अगर मंजूरी मिल गयी तो एजेंसी सब्सिडी की रकम कर्ज देने वाले बैंक को दे देगी।
    • यह रकम आपके लोन अकाउंट में आ जाएगी।
    • अगर आपकी सालाना आमदनी सात लाख है और लोन की रकम 9 लाख, तो आपकी सब्सिडी 2.35 लाख रुपये बनेगी।
    • इसे घटाने के बाद आपके लोन की रकम 6.65 लाख रुपये बचेगी। आप इस रकम पर मासिक किस्त भरेंगे।
    • अगर लोन की रकम आपकी सब्सिडी की योग्यता से अधिक है तो अतिरिक्त रकम पर आपको सामान्य दर से ब्याज चुकाना पड़ेगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता एवं शर्तें:

गरीब लोगों को ध्यान में रखकर शुरू की गयी प्रधानमंत्री आवास योजना को अब मध्यम वर्ग से भी जोड़ दिया गया है।जानते हैं प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवश्यक पात्रता एवं शर्तें क्या है।

    • प्रधानमंत्री आवास योजना में लोन आवेदन करने वाले की आयु 21 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
    • अगर परिवार के मुखिया की आयु 50 वर्ष से अधिक है तो मुखिया के पुत्र/उत्तराधिकारी को लोन में शामिल किया जाएगा।
    • आवेदक की पत्नी या उसके नाम से कहीं कोई पक्का मकान दर्ज है तो ऐसे आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
    • निम्न आर्थिक वर्ग के आवेदक की वार्षिक आय 3 लाख रूपये जबकि कम आय वर्ग के आवेदक की वार्षिक आमदनी 3 से 6 लाख के बीच होनी चाहिए।

Read Also:- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना I Pradhanmantri Ujjwala Yojana I Apply Online

यह भी पढ़ें   [पंजीकरण] मुफ्त लैपटॉप वितरण योजना राजस्थान सूची 2020।Rajasthan Free Laptop Yojana 2020ऑनलाइन आवेदन

आज की पोस्ट के माध्यम से आपने जाना की प्रधानमंत्री आवास योजना 2020-21 ग्रामीण और शहरी लिस्ट और आपको इस पोस्ट के द्वारा हमने प्रधानमंत्री आवास योजना 2020-21 ग्रामीण और शहरी लिस्ट के बारे में भी बताया। आशा करते है की आपने इस पोस्ट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की होगी।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने Friends को भी दे। तथा Social Media पर भी यह पोस्ट प्रधानमंत्री आवास योजना 2020-21 ग्रामीण और शहरी लिस्ट ज़रुर Share करे। जिससे और भी ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके।

हमारी पोस्ट में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है, इस पोस्ट के बारे में तो Comment Box में Comment करके हमसे पूछ सकते है। हमारी Team आपकी Help ज़रुर करेगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो इस पोस्ट को फेसबुक, Instagram,  Twiiter और Pintrest पे share करें

ऐसे ही रोजाना जानकारी पाने के लिए जुड़े रहे https://hindi.todaysera.com/category/sarkari-yojana/ के साथ।

error: Content is protected !!