चेन्नई सुपर किंग (Chennai Super King IPL Team 2020 Players List)
साल 2008 से शुरू हुए इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल के साथ महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में खेल रही चेन्नई सुपर किंग का सफर काफी सुहाना रहा है क्योंकि इस टीम ने अब तक आईपीएल के इतिहास में 8 बार फाइनल में पहुंचकर और तकरीबन 3 बार इस आईपीएल के खिताब को जीतकर क्रिकेट जगत के फैन को अपनी तरफ आकर्षित किया है
IPL 2020 Chennai Super King Team Details in Hindi
इसकी सबसे खास बात यह भी रही है कि चेन्नई सुपर किंग के सदाबहार कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के भी सफल कप्तानों में से एक है या कह सकते हैं कि वर्तमान में वे कप्तानों की लिस्ट में नंबर वन पर है महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया का सबसे बेस्ट फिनिशर भी माना जाता है इसके अलावा कैप्टन कूल के नाम से भी जाने जाते हैं|
Image Source: Yahoo
यदि किसी टीम का कप्तान इतना सफल और शांत हो तो आखिर कौन सी टीम नहीं होगी जो आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर पाएंगे आज आईपीएल में अपने दमदार प्रदर्शन को लेकर चेन्नई सुपर किंग सारा श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को ही देते हैं साथ ही खिलाड़ियों के चयनकर्ताओं की सूझबूझ के साथ ही चेन्नई एक मजबूत टीम भी बन पाई है।
यदि चेन्नई सुपर किंग के आईपीएल सफर की बात की जाए तो इस टीम ने अपनी पहली जीत साल 2010 में फाइनल मुकाबले में मुंबई को हराकर की थी मुंबई भी एक दमदार टीम थी इसे हराना काफी मुश्किल था लेकिन चेन्नई में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में अपना पहला खिताब 2010 में आईपीएल की ट्रॉफी जीतकर प्राप्त किया ।
इसके बाद अगले ही साल फिर 2011 में इतिहास को दोहराते हुए चेन्नई सुपर किंग ने यह खिताब भी अपने नाम किया और क्रिकेट जगत में टी20 लीग की सबसे दमदार टीमों में से एक साबित हुईइस जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग को काफी लंबा इंतजार करना पड़ा लेकिन यह इंतजार उनका 2018 में जाकर खत्म हुआ जब उन्होंने फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर यह खिताब अपने नाम किया।
अब तक चेन्नई सुपर किंग तीन खिताब अपने नाम कर चुकी है इस टीम की इतनी सारी जीत दर्ज होने का सबसे बड़ा रहस्य रही है कि इस टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जो कि कैप्टन कूल के नाम से भी जाने जाते हैं उनके निर्णय लेने की क्षमता विकट परिस्थितियों में भी बहुत सार्थक सिद्ध होती है अक्सर हमने कई बार धोनी को भारतीय टीम में विदेशी टीमों से मैच के दौरान बड़े अजीबो गरीब निर्णय लेते हुए देखा होगा उनकी इसी खास बात से भारतीय टीम ही नहीं बल्कि आईपीएल में खेल रही चेन्नई सुपर किंग टीम भी काफी लाभान्वित है।
यह टीम कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी अपनी पकड़ आसानी से बना सकती है क्योंकि धोनी की मौजूदगी में इस टीम का आत्मविश्वास उच्च स्तर पर पहुंच चुका है जिसके चलते यह टीम हारते हुए मैच को भी अपनी मुट्ठी में कर लेती है इस बार पूरी टीम की यही उम्मीद रहेगी कि 2020 का आईपीएल फाइनल मुकाबले की जीत के साथ खत्म हो ।
चेन्नई सुपर किंग्स कप्तान ,कोच ब्रांड,अंबेसडर
चेन्नई सुपर किंग के बारे में अगर बात करें तो यह आईपीएल की चेन्नई में स्थित एक फ्रेंचाइजी है जिस के कप्तान 2008 से लेकर वर्तमान समय 2020 तक महेंद्र सिंह धोनी है जो कई बार भारतीय टीम में कप्तानी के दौरान भारत को कई ऐतिहासिक जीत दिला चुके हैं चेन्नई सुपर किंग के टीम कोच की बात की जाए तो इस टीम के कोच न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग है चेन्नई सुपर किंग से जुड़ी खास जानकारी यह भी है कि पिछले कुछ सालों पहले ही इस टीम ने राजस्थान रॉयल के अलावा स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों का सामना किया था जिस वजह से राजस्थान रॉयल एवं चेन्नई सुपर किंग दोनों ही टीमों पर 2 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था
लेकिन लंबे समय बाद वापसी करने के बावजूद इस टीम ने आते ही आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया अगर चेन्नई सुपर किंग के होम ग्राउंड की बात की जाए तो चेन्नई में स्थित दो ग्राउंड इस टीम के होम ग्राउंड है पहला चिदंबरम स्टेडियम और दूसरा चोपोक । सीएसके के ब्रांड एंबेसडर की बात की जाए तो उस टीम के ब्रांड एंबेस्डर प्रसिद्ध ड्रमर शिवमणि है|
चेन्नई सुपर किंग से जुड़ी खास बात और सामने आई है कि आईपीएल की स्थापना के समय इस टीम का नाम चेन्नई सुपर स्टार रखा गया था लेकिन कुछ कारणों के चलते बाद में इसका नाम बदलकर चेन्नई सुपर किंग्स रख दिया गया यदि आईपीएल में सर्वाधिक रन का आंकड़ा देखा जाए तो यह रिकॉर्ड भी अपने नाम इसी टीम के प्रसिद्ध खिलाड़ी सुरेश रैना ने किया है उन्होंने आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाए हैं ।
स्पॉट फिक्सिंग का विवाद
स्पॉट फिक्सिंग का विवाद होने पर जब चेन्नई सुपर किंग और राजस्थान रॉयल पर 2 साल का प्रतिबंध लगाया गया था तब कुछ वक्त के लिए आईपीएल में दो नई टीमों का आगाज हुआ जिसमें पहली टीम का नाम गुजरात लायंस और दूसरी टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स रखा गया साथ ही इन दोनों टीमों में ज्यादातर बल्लेबाज चेन्नई सुपर किंग एवं राजस्थान रॉयल्स के थे दोनों ही टीमों के खिलाड़ी आपस में मिलकर गुजरात लायंस एवं राइजिंग पुणे सुपर जॉइंट में चले गए जहां एक तरफ सुरेश रैना गुजरात लायंस के कप्तान बने वहीं दूसरी तरफ राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बने।
2012 सीजन में रहना रख रही चेन्नई सुपर किंग एक बार फिर सीजन 13 के खिताब को जीतने के लिए बेकरार होगी इस टीम ने 2020 की नीलामी से पहले सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन किया है ऑप्शन के अंदर देखा जाए तो चेन्नई को 5 खिलाड़ियों की आवश्यकता थी इस टीम ने ब्रेन ब्रावो एम एस धोनी एवं सुरेश रैना जैसे बल्लेबाजों को रिटेन किया है इस टीम में खेलने वाले खिलाड़ियों की प्लेलिस्ट कुछ इस तरह है।
चेन्नई सुपर किंग्स squad
सुरेश रैना
रविंद्र जडेजा
फाफ डू प्लेसिस
डेरन ब्रावो
जोश हेजलवुड
आर साईं किशोर
मुरली विजय
शेन वॉटसन
हरभजन सिंह
दीपक चाहर
मोनू कुमार
शार्दुल ठाकुर
इमरान ताहिर
करण शर्मा
मिचेल सेंटनेर
अंबाती रायडू
सैम करन
ऋतुराज गायकवाड
मोहित शर्मा
पियूष चावला ।
यह सभी को खिलाड़ी है जो आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग का हिस्सा हैं|