Letter for Opening Bank Account | बैंक खाता खोलने के लिये पत्र

 Letter for Opening Bank Account | बैंक खाता खोलने के लिये पत्र

अगर आप Bank में अपना खाता खोलना चाहते हैं तो अपना पैन और आधार कार्ड आपको साथ लेकर जाने होते हैं। भारतीय रिजर्व Bank (आरबीआई) ने बैंक में खाता खोलने के लिए आधार और पैन जरूरी कर दिया है। के वाई सी (KYC) से जुड़े अपने नए दिशानिर्देशों में केंद्रीय बैंक ने इसका जिक्र किया है।

Letter for Opening Bank Account | बैंक खाता खोलने के लिये पत्र

Bank में खाता खोलने के लिए आपके पास कुछ ज़रुरी डाक्यूमेंट्स होना चाहिए। तभी आप बैंक में खाता खोल सकते है। यह डाक्यूमेंट्स आपके फॉर्म में लगाये जाते है। और यह बैंक खाता खोलने के लिए बहुत ही आवश्यक होते है।बैंक खाता खोलने के लिए निम्न दस्तावेज की जरूरत होती हैं :-

  •  सांझा पत्र
  • पैन कार्ड
  • तीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • निगमन प्रमाणपत्र एड्रेस प्रमाण
  • पहचान पत्र, आधारकार्ड: बैंकों ने ग्राहकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन अकाउंट खोलने की सुविधा भी होती है। आप अगर बैंक में खाता खोलने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर रहे है तो इसके लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। और अपने वास्तविक कागज के अनुसार सही-सही जानकारी भरनी होगी। और सारे दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
    बैंक में पांच प्रकार के खाते खोले जाते हैं
  • चालू खाता (करंट अकाउंट): इस खाते में लेन देन काम हजारो लाखो यहाँ तक करोडो में किया जाता है और इसके लिए कोई लिमिट यानि सीमा नहीं है आप जितना मर्जी लेन देन कर सकते है
  • बचत खाता: बचत खाते को किसी भी सरकारी या निजी बैंक में न्यूनतम रुपये जमा करके खोला जा सकता हैl यह न्यूनतम जमा राशि हर बैंक में अलग अलग होती है लेकिन ज्यादातर सरकारी बैंकों में यह राशि 1000 रुपये होती हैl इस प्रकार के खाते में धन किसी भी समय जमा किया या निकाला जा सकता है।
  • सावधि जमा खाता: जो लोग शेयर बाज़ार से बचना चाहते है और जिनके पास अधिक मात्रा में धन होता है तो वो लोग सावधि जमा खाता या मियादी जमा खाता खुलवा लेते हैं l
  • आवर्ति जमा खाता: आवर्ति एक जमा योजना है जिसके तहत बैंक और पोस्ट ऑफिस में आप हर महीने एक निश्चित राशि जमा करवा सकते हैं और बैंक आपको इस पर निश्चित दर से ब्याज देता है।
  • बुनियादी बचत खाता: 2012 में भारतीय रिजर्व बैंक ने इस प्रकार के खाते को “नो फ्रिल खाता” के रूप में बदलने के निर्देश दिये ।इसमे गरीब और समाज से वंचित लोगो के लिए बैंकिंग सुविधा देने के लिए शुरू किया गया है
यह भी पढ़ें   इंटरनेट बैंकिंग शुरू करने के लिए आवेदन पत्र | Application for start Net Banking in Hindi

सेवामें,
श्रीमान प्रबंधक महोदय,
भारतीय स्टे्ट बैंक,
नई दिल्ली।

विषय : – नया बैंक खाता खोलने के लिए

प्रिय महोदय,

विनम्र निवेदन हैं कि मैं राधा शर्मा है और मैं भारतीय स्टेट बैंक में एक नया बचत खाता खोलना चाहती हूं। जिससे मैं आपके द्वारा बैंक की सभी प्रकार सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकू । सर् मैंने खाता खुलवाने के लिए जो भी जरूरी दस्तावेज है वो बैंक फॉर्म के साथ संलग्न कर दिए हैं ओर जो ऑनलाइन सेविंग फार्म भी सही जानकारी के साथ संलग्न किया है। अतः मेरी आपसे विनती है कि आप मेरे आवेदन पर रुचि पूर्वक ध्यान देकर जल्द से जल्द मेरा खाता खोलने की कृपा करें।

अतः मेरा आपसे निवेदन हैं कि मेरा खाता खोला जाए ।जिसके लिए मैं आपकी सदैव आभारी रहूंगी।

धन्यवाद!!

भवदीय,
राधा शर्मा
पता- रोहिणी देहली
फोन नम्बर- 231254

 

 

ऐसे ही और जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारी वेबसाइट Hindi Todaysera से।

error: Content is protected !!