मान्यता दत्त का जीवन परिचय | Manyata Dutt Biography in hindi

रहस्यमय व्यकि्तत्व वाली मान्यता दत्त का जन्म 22  जुलाई 1979 को मुम्बई के एक सम्मानित मुसि्लम परिवार मे हुआ। इनका वास्तविक नाम दिलनाज शेख माना जाता है। इनके जन्म के कुछ वर्ष बाद ही इनका परिवार दुबई चला गया जिस कारण से मान्यता ने अपनी शिक्षा दुबई से ही प्राप्त की है।

मान्यता दत्त का जीवन परिचय in Hindi

मान्यता की अभिनय में रुची होने के कारण इन्होने फिल्म उद्योग में भी काम किया जहाँ पर ये सारा खान के नाम से सुरखियों में रही। श्री प्रकाश झा ने मान्यता को एक फिल्म ‘गंगाजल’ में आईट्म डांस करने का मौका दिया, जिस की वजह से इनकी काफी प्रसिद्धी हुई। प्रकाश झा ने मान्यता को अपना नाम सारा खान से बदलते हुए मान्यता रखने का सुझाव दिया जो कि मान्यता ने दिल से सविकार किया।

मान्यता ने कईं हिन्दी फिल्मों में काम किया। मान्यता की इस बढती हुई नाटकीय प्रसिद्धी में रूकावट तब आई जब  मान्यता के पिता का स्वर्गवास हो गया जिस वजह से न चहाते हुए भी मान्यता को फिल्म उद्योग छोड़ना पडा।मान्यता को अब अपना पारिवारीक व्यवसाय संभालना पडा। अपनी जिम्मेवारियों को समझते हुए मान्यता ने अपने सपने को रोकने का फैसला ले लिया।

मान्यता का पहला विवाह 2003 में ‘मिराज-उल-रहमान’ से हुआ। मिराज एक संघर्षकारी लेखक रहे। मान्यता से इनका विवाह अच्छे संबंधो पर चल ना सका। मिराज अभी अपने कुछ जुर्मो की सजा काटने हेतु जेल मे है।

अपने पहले विवाह के बाद मान्यता कि मुलाकात संजय दत्त से उन दिनों हुई जब वे ‘नादिया दुरानी’ के साथ संबंधों में थे। मान्यता एवं संजय दत्त का मिलना दिनों दिन बढता ही रहा। ‘आदमी के दिल का रास्ता पेट से होकर जाता है’ इस कहावत को मान्यता ने काफी अच्छे से समझते हुए संजय दत्त के दिल के रास्ते की ओर जाना शुरू कर दिया। मान्यता हर प्रकार से संजय दत्त के दिल का रास्ता टटोलने लगी।

यह भी पढ़ें   अरस्तु का जीवन परिचय | Biography Of Aristotle In Hindi

मान्यता की सभी कोशिश काम भी आई। समय के साथ संजय दत्त तथा मान्यता के संबंधो में करीबी आने लगी। संजय दत्त को भी मान्यता की तरफ अलग सा लगाव होने लगा जिसकी वजह से नादिया अपने संबंध संजय दत्त के साथ तोड कर उनके जीवन से चली गई।

मान्यता का संजय दत्त से विवाह 7 फरवरी 2008 को गोआ मे हुआ। इसके बाद ये मान्यता से मान्यता दत्त हो गई। मान्यता और संजय दत्त का विवाह कोई बडा नही था अपितु इन दोनों ने कोर्ट मैरिज करना सही समझा। एक हिन्दु परिवार में शादी करने के बाद भी  मान्यता अपने पुराने संस्कारो को नही भुली थी तथा दोनों परिवारों को साथ लेकर अभी तक चल रही है।

माना जाता है कि संजय दत्त एंव मान्यता के विवाह में मान्यता के पहले पति मिराज ने काफी बाधा लाने की कोशिश की है। मिराज का दावा रहा है कि मिराज और मान्यता का तलाक अभी तक नहीं हुआ जिस कारण से उनके संजय दत्त के साथ विवाह विवाद का विषय बन गया। मिराज ने मान्यता के साथ की सभी तस्वीरे भी दिखाई जिसमे मान्यता एवं मिराज के विवाह तथा हनीमून की तस्वीरे थी।

मान्यता एवं संजय दत्त की शादी के समय काफी अफवाहें  भी उडी जिन्होने उनकी शादी को काफी बडे संवाद का विषय बना कर रखा काफी समय तक, हालांकी इन सब के बाद भी मान्यता दत्त एवं संजय दत्त अपने व्यवाहिक जीवन को काफी अच्छे से सम्भाल रहे हैं I

मान्यता एवं संजय दत्त के दो जुड़वाँ बच्चे भी हैं I   बेटे का नाम शहनाज तथा बेटी का नाम एकरा हैं I माना जाता है कि अब तक भी संजय दत्त की  बहनें नम्रता दत्त और प्रिया दत्त ने अभी तक संजय और मान्यता के विवाह को नहीं अपनाया है I  ये बातें  काफी सुर्ख़ियों में रही हैं I  मान्यता की एक अच्छी तथा प्रसिद्ध अभिनेत्री बनने की इच्छा अभी तक मौजूद हैं हालाँकि माना जाता हैं कि संजय दत्त इस बात से नाख़ुश पाए गए हैं I  वे चाहते हैं कि उनकी पत्नी फिल्म उद्योग में वापिस  ना जाएँ I

यह भी पढ़ें   बीरबल का जीवन परिचय - Biography of Birbal in Hindi Jivani

संजय दत्त ने मान्यता के द्वारा कि गयी सभी फिल्मों के अधिकार 20  लाख रुपए में खरीद लिएI उनका कहना हैं कि वे सिर्फ अपनी पत्नी कि भलाई चाहते हैं और वो नहीं चाहतें कि उनकी फिल्मो का किसी भी प्रकार से गलत उपयोग ना किया जाये इसलिए उन्होंने इनके अधिकार ख़रीदे हैं I

मान्यता का स्वास्थ्य भी चिंता का विषय रहा हैI 2014 में वह काफी बीमार रही , उन्हे लिवर में ट्यूमर हुआ था और मान्यता का हृदय रोग सम्बंधित समस्या भी हैI लंग्स इन्फेक्शन होने के कारण उन्हें काफी दिन तक हस्पताल की निगरानी में भी रखना पड़ाI मान्यता संजय दत्त की तीसरी बीवी मानी जाती हैI फ़िलहाल मान्यता का स्वास्थ्य नियंत्रण मैं हैI मान्यता संजय दत्त की जिंदगी की निर्णायक बन चुकी हैI संजय दत्त का हर फैसला अब मान्यता के द्वारा होता है चाहे वो निजी जिंदगी हो, रहन – सहन हो, वेश भूषा हो या फिर व्यवसाय ही क्यों न होI  मान्यता दत्त संजय दत्त प्रोडक्शन हाउस की सी. ई. ओ. हैI

सारे निर्णय जिस कारण मान्यता के हाथ में ही हैI इतनी बड़ी जिम्मेदारी मान्यता दत्त के कंधो के कारण मान्यता अपने निजी जीवन का समय काम दे पाती हैI हालाँकि मान्यता अपने दोनों बच्चो का पालन पोषण बड़े अच्छे तरीके से कर रही हैं I  लेकिन खाली समय उनके लिए बहुत दूर की बात हैंI  इन सब के अपितु वह अपने बच्चो को माँ के प्यार की कमी महसूस नहीं होने देतीI  संजय दत्त के जेल में होने के दौरान उन्होंने अपने बच्चो को माँ का ही नहीं बलिक पिता का प्यार भी दिया हैं  और व्यवसाय को भी अच्छी तरह से संभाला हैंI जो कि उन्हें समय का पाबंद बना देता हैंI मान्यता दत्त का आभूषण तथा नए फैशन का काफी शॉंक हैंI

यह भी पढ़ें   टाइगर श्रॉफ की जीवनी I Tiger Shroff Biography In Hindi

जिसकी वजह से काफी स्थानों पर उन्हें देखा जा सकता हैं  I  माना जाता हैं कि मान्यता के मित्र काफी कम हैंI वे अन्य अभिनेत्रियों से भी काफी कम संबंधों में हैंI केवल सार्वजानिक समारोह में ही वह किसी से मिलती है तथा बहुत कम बात करती हैIमाना जाता हैं कि फिल्म उद्योग में अमीषा पाटिल तथा सोफी चौधरी ही उनकी अच्छी मित्र हैंI वे इन दोनों के साथ ही मैत्रिक सम्बन्ध बनाये रखना चाहती हैI हालाँकि धरम ओबरॉय की बेटी नेहा ओबरॉय उनके साथ रहने की कोशिश करती हैंI क्योंकि धरम ओबरॉय नहीं चाहते मान्यता अपने आप को अकेला महसूस करने लगेंI इतना बड़ा व्यवसाय सँभालने के कारण ही वे अपने आप का समय नहीं दे पाती हैI

मान्यता नहीं चाहती कि किसी भी तरीके से वह किसी भी दौड़ में पीछे रहेI वह कदम से कदम मिला कर चलना चाहती हैं  और इसके लिए पूरी मेहनत कर रही हैंI संजय और मान्यता के जीवन में इतने उतार चढ़ाव आने के बाबजूद भी संजय दत्त तथा मान्यता दत्त ने अपना जीवन अच्छे से संभाला हैंI मान्यता दत्त ने व्यावसायिक तथा निजी जीवन का जिस प्रकार बांध कर रखा है वह काफी प्रशंशनीय हैI मान्यता का स्वास्थ्य ख़राब होने के बाबजूद भी उन्होंने संजय दत्त प्रोडक्शन हाउस को सम्भाल कर रखा हुआ हैंI

संजय दत्त को अपनी पत्नी में विश्वास भी एक बहुत महतवपूरण कारण हैं मान्यता की ऊंचाइयों मेंI हालाँकि कहीं विवाद मान्यता के विषय में रहस्यमय हैँI जिन पर से कोई पर्दा नहीं उठा हैI मान्यता सोशल मीडिया पर होने के बाबजूद भी अपना मैत्रिक दायरा छोटा रखने मैं विश्वास रखती हैं जोकि बाकि अभिनेताओं की पत्नियों से हटकर हैI

https://www.instagram.com/maanayata/?hl=en

error: Content is protected !!