Sukanya Samriddhi Yojana 2021 | सुकन्या समृद्धि योजना 2021 in Hindi

Sukanya Samriddhi Yojana 2021 | सुकन्या समृद्धि योजना 2021 in Hindi

Sukanya samriddhi yojana, आज के समय में बेटियों की शिक्षा और उनके भरण पोषण पर सरकार द्वारा अत्यधिक ज़ोर दिया जा रहा है। जिसके लिए सरकार ने बहुत सी स्कीम बेटियो के लिए लागू की है। आज हम एक ऐसी ही स्कीम के बारे में बात करने जा रहे है, जिसका नाम है प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना(Sukanya samriddhi yojana) आइये इस योजना को और अत्यधिक जानकारी प्राप्त करते है।

Sukanya Samriddhi Yojana 2021 | सुकन्या समृद्धि योजना 2021 in Hindi
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya samriddhi yojana)क्या है?

सुकन्या समृद्धि योजना ऐसी बचत स्कीम है.जिसे ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत मोदी जी ने शुरू किया गया था। लोग जो अपनी बेटियों का पालन पोषण करने में असमर्थ है यह उनकी बेटियों को पढ़ाने व उनकी शादियों के लिए रकम जुटाने में उनकी सहायता करती है।

तथा यह स्कीम उन लोगों के लिए सक्षम है जो कि अपने बेटियों के उज्जवल भविष्य का सपना पूरा करना चाहते हैं। सरकार द्वारा चलाई गई इस स्कीम के अंतर्गत वह एक अच्छी बचत कर पाते हैं तथा इस स्कीम के अंतर्गत 8.1 फ़ीसदी तक ब्याज मिलता है।

आपकी बेटी की उम्र 10 साल होने से पहले यह खाता कभी भी सुकन्या समृद्धि स्कीम के अंतर्गत खाता खुलवाया जा सकता है. इस खाते को खुलवाने से पहले 250rs इसमें जमा किए है। पहले इसके लिए 1,000 रुपये जमा करने होते थे। इसमें अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं।

इस खाते से बेटी के 18 साल होने पर 50 फ़ीसदी तक की राशि निकाली जा सकती है।

सुकन्या समृद्धि योजना(SSY) के लाभ(Benefits): आप सभी ने जाना कि सुकन्या समृद्धि योजना क्या है अगर आप इस योजना को लेने के लिए सोच रहे हैं तो इसके बारे में हम आपक योजना को लेने के लिए सोच रहे हैं तो हम आपको इसके लाभ के बारे में बताने जा रहे हैं।

  • यदि आप उसकी तुलना अन्य ब्याज दरों की तुलना से करें तो इसकी ब्याज दर तुलना सबसे अत्यधिक होती है जैसे कि 2012-2015 तक इसकी ब्याज़ दर 9.1% फीसदी थी जो कि 2016-2017 में बढ़कर 9.2% हो गयी। इसके बाद इसकी ब्याज दर कम होकर 8.4% हो गयी। इस की ब्याज दर कभी भी फिक्स नहीं होती है, यह मार्केट पर निर्भर करती है।
  • इसके अंतर्गत जमा की गई राशि सेक्शन 80c के अंतर्गत आती है इसका अर्थ है कि इसमें जितना भी कर दिया जाएगा वह कर रहित होगा इसलिए यह EEE की श्रेनी में आता है।

सुकन्या समृद्धि योजना(SSY) के लिए उपयोगिता(Eligibility):

  • यदि आप सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाने की सोच रहे हैं तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपकी बेटी का जन्म भारत में ही हुआ हो और वह भारत में ही रहने वाली है कोई भी NRI इस खाते को नहीं खुलवा सकता और इसका लाभ नहीं ले सकता।
  • यह खाता केवल वह माता पिता अपनी पुत्री के लिए खुलवा सकते हैं जिनके पुत्र की आयु 10 वर्ष तक की है 10 वर्ष से 1 दिन के भी ऊपर पुत्री का खाता इसमें खुलने की अनुमति नहीं है। तो यदि आप अगर यह खाता खुलवाने की सोच रहे हैं तो अपने बेटी के 10 साल पूरे होने से पहले यह खाता खुलवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें   Prime Minister Scholarship Scheme in Hindi | प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2021
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एक परिवार के कितने खाता खोल सकते हैं?

 आइए जानते हैं कि एक परिवार के सुकन्या समृद्धि योजना के तहत कितने खाते खोलने की अनुमति दी गई है। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एक कन्या के नाम से ही यह अकाउंट खोलने की अनुमति है। एक माता-पिता की दो बेटियों के उनके नाम पर यह अकाउंट खोलने की अनुमति है।

परंतु यदि किसी माता-पिता की पहले से ही एक संतान बेटी है जिसका अकाउंट में खुलवा चुके हैं और दूसरी बार गर्भवती होने पर दोबारा यदि उसके जुड़वा बेटी हो जाती है तो वह दोनों का अकाउंट भी खुलवा सकती है। परंतु अगर दूसरी बार एक बेटी होती है, और अगर वह तीसरी बार गर्भवती होने के बाद भी बेटी को जन्म देती है तो वह तीसरी बेटी का अकाउंट नहीं खुलवा सकती।

सुकन्या समृद्धि योजनाकैसे करे आवेदन(How to apply for SSY):

इस योजना के लिए आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से अप्लाई कर सकते हैं जिस प्रकार आपको बेहतर लगे आप उसी तरीके से अपना खाता इसमें खुलवा सकते हैं।

दोनों ही प्रकार से अकाउंट खुलवाने के लिए जानकारी निम्नलिखित है:

सुकन्या समृद्धि योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (How to apply online):
    • सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 28 बैंक निर्धारित किए गए हैं इन बैंकों की वेबसाइट पर जवाब जाएंगे वहां पर आपको एक लिंक मिलेगा जो कि आपको सुकन्या समृद्धि योजना ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए पेज पर ले जाएगा।
    • पेज ओपन होने के बाद get the registration या आवेदन प्राप्त करे पर क्लिक कीजिए। इस फॉर्म को दी गई सूची अनुसार भरिए तथा प्राप्त डॉक्युमेंट अटैच कीजिए।
    • इसमें उपयोग से जानकारी बिल्कुल सही सही भरी है क्योंकि यह है आपके वेरिफिकेशन के लिए बैंक इस्तेमाल करता है इसके लिए आपको आधार कार्ड एवं पैन कार्ड की भी आवश्यकता पड़ेगी।
  • आवेदन पूरा होने के बाद वहां दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करें। इससे आपका एप्लीकेशन पूरा हो जाएगा अब आपको उपयुक्त बैंक में राशि जमा करवानी होगी इसके लिए आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  • आखिरकार बैंक में पैसे जमा होने के बाद बैंक द्वारा एसएमएस करके आपको इसके बारे में सभी जानकारी दे दी जाती है
सुकन्या समृद्धि योजना कैसे करें ऑफलाइन आवेदन(How to do offline process):

बहुत से ऐसे लोग हैं जो कि ऑनलाइन आवेदन तो आसानी से कर देते हैं परंतु वही कुछ ऐसे लोग हैं जो कि ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं जोकि बहुत अत्यधिक पढ़े-लिखे नहीं है इसके लिए वह ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं ऑफलाइन आवेदन करने के लिए step निम्नलिखित है:

  • सबसे पहले बेटी के माता-पिता या जो भी लीगल पैरंट्स है वह बैंक में जाकर या किसी डाकखाने में जाकर सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म ला सकते हैं।
  • बॉक्स में उपयुक्त सभी जानकारी बिल्कुल ठीक-ठीक भरे जैसे कि बच्चे का नाम, उम्र, जन्मतिथि इत्यादि।
  • अब इसमें दिए गए दस्तावेजों की फोटो कॉपी लेकर यह फॉर्म बैंक या पोस्ट ऑफिस के अधिकारी के पास जाकर जमा करवाएं। जानकारी व दस्तावेज बिल्कुल सही सही दीजिए क्योंकि यही आपके परिमाण पत्र के रूप में जमा की जाती है।
  •  खाता खोलने के तुरंत बाद बैंक या डाकघर से आपको एक पासबुक दी जाती है जिसमें आपकी दी हुई राशि का लेखा-जोखा होता है। पासबुक मिलने के बाद इसमें रुपए जमा करवाने पर आपका खाता खुल जाता है।
  • अकाउंट खोलने के बाद आप आने वाली किस्तों का पैसा चेक डिमांड ड्राफ्ट तथा नगद के रूप में भी करवा सकते हैं।चेक या डिमांडड्राफ़्ट अगर आप करवा रहे हैं तो आप ब्रांच के नाम से यह कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें   What is Mutual Funds in Hindi | म्यूच्यूअल फण्ड क्या है?

सुकन्या समृद्धि योजना(SSY) के तहत खाता खुलवाने के लिए जरूरी दस्तावेज(Document):

  • सबसे पहले दस्तावेज है बेटी का जन्म प्रमाण पत्र जो कि आपको एमसीडी ऑफिस से प्राप्त होता है।
  • जो भी माता या पिता खाता खुलवाने जा रहे हैं उनका आईडी प्रूफ।
  • डिपाजिटर का एड्रेस प्रूफ।
सुकन्या समृद्धि योजना(SSY) के लिए कुछ अन्य महत्वपूर्ण बातें Some Important Points):
  • जिन माता पिता ने इस योजना में खाता खुलवाया है।उन्हें यह सुविधा है कि वह अपना खाता बैंक से डाकखाने व डाकखाने से बैंक में स्थानांतरित(transfer) करवा सकते है।
  • सरकार ने बहुत सी योजनाओं का निर्माण किया है और सभी योजनाओं का अपना-अपना एक नियम है सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप किसी भी प्रकार का लोन नहीं ले सकते बहुत सी ऐसी योजनाओं में आपको लोन की सुविधा मिलती है परंतु इसमें आपका पैसा जो आपने दिया है वह सुरक्षित रहेगा और परिपक्व होने पर आपको समय से लौटा दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत पैसे बेटी के 18 साल के होने के बाद ही निकाले जा सकते हैं 18 साल के होने के बाद यदि उसकी शादी तय की गई है तो कैसे निकाले जा सकते हैं अन्यथा बेटी के 21 साल पूरे होने के बाद यह राशि उसे ब्याज के समय दी जाती है।
  • यह योजना अपने आप में अलग इसलिए है क्योंकि इसमें आप पहले पैसे नहीं निकाल सकते पैसे केवल 21 वर्ष के होने के बाद ही निकल सकते हैं या फिर आवश्यकता पड़ने पर बेटी के 18 साल पूरे होने के बाद पढ़ाई के लिए 50% पैसे निकाले जा सकते हैं।
  • यह बैंक अकाउंट आपकी सुविधा के अनुसार किसी भी शहर या गांव में ट्रांसफर किया जा सकता है।
  • इस अकाउंट से पैसे किसी विकट परिस्थिति जैसे कि यदि कन्या की मृत्यु हो जाए या फिर बहुत अत्यधिक बीमार हो जाए तभी प्रमाण पत्र देने के बाद पैसे निकाले जा सकते हैं।
  • यदि कन्या का विवाह 18 से 21 वर्ष की आयु में कर दिया जाएगा तो यह खाता उसी समय बंद कर दिया जाएगा इसका सीधा अर्थ है कि कन्या की शादी के बाद यह खाता बंद कर दिया जाएगा।
  • जरूरत पड़ने पर जैसे ही कन्या के उच्च शिक्षा के लिए एवं उज्जवल भविष्य के लिए प्रमाण पत्र देने के बाद ही इस अकाउंट में से 50% की राशि पहले निकाली जा सकती है।
  • इससे केलकुलेटर के द्वारा आप जमा की गई राशि व परिपक्व होने के बाद की राशि का पता लगा सकते हैं
  • खाते की जानकारी व जमा की गई राशि की जानकारी आपको बैंक द्वारा या पोस्ट ऑफिस द्वारा s.m.s. पर दी जाती है|सुकन्या समृद्धि योजना हम निम्नलिखित बैंकों में खुलवा सकते हैं
    • बैंक ऑफ़ बड़ौदा
    • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
    • बैंक ऑफ इंडिया
    • यूको बैंक
    • आंध्र बैंक
    • यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
    • पंजाब नेशनल बैंक
    • कॉरपोरेशन बैंक
    • देना बैंक
    • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
    • आईडीबीआई बैंक
    • Allahabad Bank
यह भी पढ़ें   Health Insurance Policy in Hindi | हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी

इस सुकन्या समृद्धि योजना Calculator  के माध्यम से समझते हैं यदि आप १२००० रुपये अपनी बेटी के नाम से पूरे साल में जमा कर रे हैं तो यह २१ साल बाद 8.६१ के बयाज दर से कितना हो जायेगा

सुकन्या समृद्धि योजना Calculator 

Child’s Ageaccount ageamount yearlyamount  at the end of the yearInterest rateinterest amounttotal at the end of the year
3112000120009.1109213092
4212000250928.612160.421227252.4212
531200039252.42128.613379.63346542632.05467
641200054632.054678.614703.81990759335.87457
751200071335.874578.616142.01880177477.89337
861200089477.893378.617704.04661997181.93999
9712000109181.948.619400.565033118582.505
10812000130582.5058.6111243.15368141825.6587
11912000153825.65878.6113244.38921167070.0479
121012000179070.04798.6115417.93113194487.979
131112000206487.9798.6117778.615224266.594
141212000236266.5948.6120342.55375256609.1478
151312000268609.14788.6123127.24762291736.3954
161412000303736.39548.6126151.70365329888.0991
17150329888.09918.6128403.36533358291.4644
18160358291.46448.6130848.89508389140.3595
19170389140.35958.6133504.98495422645.3444
20180422645.34448.6136389.76416459035.1086
21190459035.10868.6139522.92285498558.0314
22200498558.03148.6142925.84651541483.8779
23210541483.87798.6146621.76189588105.6398

 

आज की पोस्ट के माध्यम से आपने जाना की सुकन्या समृद्धि योजना | Sukanya samriddhi yojana क्या है? और आपको इस पोस्ट के द्वारा हमने बताया की सुकन्या समृद्धि योजना | Sukanya samriddhi yojana के तहत कैसे आवेदन करें, के बारे में भी बताया। आशा करते है की आपने इस पोस्ट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की होगी।

सुकन्या समृद्धि योजना | Sukanya samriddhi yojana क्या है? यह भी आज आपको पता चला। इस पोस्ट की जानकारी आप अपने Friends को भी दे। तथा Social Media फेसबूक पर भी यह पोस्ट सुकन्या समृद्धि योजना | Sukanya samriddhi yojana के लिए खाता कैसे खुलवाए यह भी पोस्ट करे। जिससे और भी ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके।

हमारी पोस्ट सुकन्या समृद्धि योजना | Sukanya samriddhi yojana में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है, इस पोस्ट के बारे में तो Comment Box में Comment करके हमसे पूछ सकते है। हमारी Team आपकी Help ज़रुर करेगी।

ऐसे ही रोजाना जानकारी पाने के लिए जुड़े रहे hindi.todaysera.com/category/finance/ के साथ।

error: Content is protected !!